आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसी स्मॉल कैप कंपनी के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसने अपने बोनस शेयर इश्यू कर दिए हैं। आज हम आपको इस स्माल कैप कंपनी की जानकारी रिकॉर्ड डेट और बोनस शेयर के बारे में पूरी जानकारी देंगे। शेयर बाजार के अंदर बोनस शेयर हर निवेशक का सपना होता है और बोनस शेयर से निवेशक को एक अच्छी कमाई भी होती है।। क्या आपके पोर्टफोलियो में भी मौजूद हैं कंपनी।
Bonus Share: भारत की एक विख्यात और दिग्गज कंपनी अनमोल इंडिया लिमिटेड (Anmol India LImited) ने अपने बोनस शेयर इश्यू किए हैं। जिसके लिए कंपनी ने अपनी रिकॉर्ड डेट भी जारी कर दी है कंपनी जल्द ही अपने निवेशकों को बोनस शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी ने बोनस शेयर का फैसला अपनी एक मीटिंग में लिया है। यह बोनस शेयर कंपनी के योग्य निवेशक को दिए जाएंगे।
जारी हुए 4:1 के बोनस शेयर।
कंपनी ने अपने बोनस शेयर इश्यू की है जिसके अंदर कंपनी अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर के ऊपर 4 शेयर बोनस के रूप में देगी। यानी कि अब निवेशक ओके एक शेर के बदले उन्हें 4 शेयर और फ्री में मिलने वाले हैं जिससे इनके निवेशक में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही कंपनी ने इस बोनस शेयर के लिए अपने रिकॉर्डेड भी जारी कर दी है कंपनी ने बताया कि उनके योग्य निवेशकों को उनके बोनस शेयर 18 जुलाई 2023 को इश्यू किए जाएंगे।
Anmol India LImited के शेयर की करंट प्राइस।
अगर हम इस कंपनी के शेयर की करंट प्राइस की बात करें तो इस कंपनी के शेयर अभी दलाल स्ट्रीट के अंदर ₹235 के आसपास अपना कारोबार कर रहे हैं साथ ही अगर बात की जाए इस कंपनी के 52 वीक के उच्चतम स्तर की तो इस कंपनी ने 52 वीक के अंदर अपना उच्चतम स्तर ₹259 देखा है साथ ही इसका 52-week का न्यूनतम स्तर 134.40 रहा है।
Anmol India LImited की जानकारी।
अगर हम इस कंपनी के कुछ फंडामेंटल की ओर नजर दौड़ाई तो इस कंपनी का मार्केट कैप 268 करोड रुपए का है साथ ही इसका बुक वैल्यू 69.5 रुपए रहा है। इसका ROE 26.% है। वही बात की जाए इस कंपनी के प्रॉफिट की तो इस कंपनी का जो प्रॉफिट टैक्स के बाद बनता है वह 18.7 करोड रुपए हैं। इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹10 हैं। पिछले 3 साल के अंदर इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 108% का रिटर्न दिया है।
Disclamber: आप अगर किसी भी कंपनी के अंदर निवेश करते हैं तो उसके पूर्णतया भागीदार आप स्वयं होंगे क्योंकि हम कोई सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है हम केवल जारी आंकड़ों के ऊपर जानकारी प्रदान करने का कार्य करते हैं।