Global Cryptocurrency मार्केट मैं फिर हुआ तेजी से उतार-चड़ाव | Bitcoin की Price मे आई गिरावट

Global Crypto Currency मैं बीते 4-5 हफ़्तो मैं तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है, गुरुवार को भी कई क्रिप्टो करेंसीयो के price मे बदलाव आंका गया है। Cryptocurrency ने भारत के मार्केट में एक नई दिशा से शुरुआत की है जिसके साथ ही इसके Investors की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है, लेकिन बीते 4-5 हफ्तों से पॉपुलर क्रिप्टो करेंसीयो की प्राइस लगातार घट रही है जिसमें बिटकॉइन (Bitcoin) भी शामिल है।

bitcoin min Global Cryptocurrency मार्केट मैं फिर हुआ तेजी से उतार-चड़ाव | Bitcoin की Price मे आई गिरावट

लगातार घट रही है दुनिया की सबसे बड़ी Cryptocurrency Bitcoin की Price

Bitcoin Price Today – दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन Bitcoin की प्राइस लगातार गिरती जा रही है। गुरुवार को भी Bitcoin की price मे 1% की गिरावट देखने को मिली है।

14 अगस्त से लगातार बिटकॉइन की प्राइस घट रही है. 14 अगस्त को bitcoin  की price 24,316.30 आंकी गई थी वही धीरे धीरे बिटकॉइन के वैल्यू मे घटाव देखनें को मिला है।

2 सितंबर को यह Bitcoin ki Price – 20,150.40 आंकी गयी जो की Bitcoin मार्केट के लिए काफी चिंताजनक बात है। 2022 के साल में बिटकॉइन की वैल्यू दरबदर गिरती ही जा रही है। साल की शुरुआत में बिटकॉइन की प्राइस 30 lakh के लगभग थी लेकिन अगस्त महीना आते-आते बिटकॉइन की प्राइस 16 लाख के करीब पहुंच चुकी है, भारी गिरावट का अनुमान आप इस आंकड़े से आसानी से लगा सकते हैं।

शिबा इनु टोकन (SHIBA INU COIN) मे आई भारी गिरावट

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मीम क्रिप्टो करेंसी शीबा इनु अगस्त महीने में एथेरिअम वेल्स ( Ethereum whels ) की होल्डिंग में पहले स्थान पर था लेकिन सितंबर महीना शुरू होने के बाद अपने स्थान से खिसक कर पांचवे स्थान पर पहुंच गया। एथेरियम बेल्स ने तेजी से शीबा इनु के टोकन को सेल करना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से इसकी गिरावट में और असर दिख रहा है।

Crypto Currency मे Ethereum की Price ने फिर पकड़ी तेजी

पिछले सप्ताह में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी इथेरियम की प्राइस ( Ethereum Price ) लगातार घटती जा रही थी। क्रिप्टो मार्केट में यह पहली बार हुआ है कि बिटकॉइन और एथेरियम दोनों की प्राइस लगातार एक साथ घटती जा रही थी, लेकिन सितंबर महीना शुरू होने के बाद एथेरियम ने फिर से तेजी पकड़ ली है।

एथेरियम की प्राइस अगस्त महीने के अंत में 1,26,542 थी वही सितंबर शुरू होने के बाद एथेरियम की प्राइस (ethereum price) 1,30,000 के पार पहुंच चुकी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि एथेरियम की प्राइस ( Ethereum Price ) अब दोबारा टेकओवर लेगी और मार्केट में फिर से तेजी लाएगी। दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों ने अपनी ब्याज दरों को बढ़ाया था जिसकी वजह से एथेरियम और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वाले लोगों ने क्रिप्टो करेंसी को बेचना शुरू कर दिया था।

Dogecoin और Binance Coin की Price मे भारी गिरावट

Doge Coin Or Binance Coin दोनों की प्राइस में इस महीने में भारी गिरावट देखने को मिला है, अगर dogecoin  की बात की जाए तो इसकी वैल्यू 16 अगस्त तक 6 inr हुआ करती थी लेकिन आज सितंबर महीना शुरू होने के बाद इसकी वैल्यू साडे 4.5 inr पर पहुंच चुकी है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी वैल्यू सितंबर महीने में घटती ही जाएगी. वही अगर दुनिया की सबसे ज्यादा एक्सचेंज देने वाली क्रिप्टो करेंसी बाइनेंस कोइन की प्राइस (Binance Coin Price) की बात की जाए तो इसमें काफी तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है।

अगस्त महीने में जहां बाइनेंस कॉइन की प्राइस (binance coin price) 26,198 INR थी जो कि सितंबर महीने में घटकर 22,515 INR पर पहुंच गई है, जो कि इस साल में भारी गिरावट का अनुमान लगा चुकी है। केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में वृद्धि करने से सबसे ज्यादा यदि कोई क्रिप्टोकरंसी प्रभावित हुई है तो वह बाइनेंस कोइन् (binance coin) ही है।

सितंबर महीने में क्रिप्टो करेंसी के उतार-चढ़ाव पर विशेषज्ञों की राय (CryptoCurrency Price Prediction)

विशेषज्ञों की राय में सितंबर महीने में क्रिप्टो करेंसी (crepto currency) में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। बिटकॉइन की प्राइस और घटेगी एवं एथेरियम के बाजारों में तेजी आएगी।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन सितंबर महीने में अपनी वैल्यू गिराती नजर आएगी. Binance coin मैं अगस्त के कंपेयर में तेजी आएगी।

Dogecoin की price 4 INR तक जा सकती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार सितंबर महीना क्रिप्टो करेंसी के लिए नुकसानदायक साबित होगा और इसका मुख्य कारण दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों के बढ़ते ब्याज दर हैं, जिससे निवेशक अपनी जोखिम भरी क्रिप्टो करेंसी को Sell कर रहे हैं।

क्रिप्टो करेंसी क्या है ? ( What is CryptoCurrency ? )

क्रिप्टो करेंसी पूरी दुनिया में फैली हुई डिजिटल करेंसी है, जिसका हम कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए डिजिटल मार्केट में आदान-प्रदान कर सकते हैं।

CryptoCurrency किसी भी सरकार या बैंक के अंतर्गत नहीं आती है। क्रिप्टो करेंसी को सुरक्षित रखने के लिए ओनरशिप के तौर पर क्रिप्टो बाजार में एक रिकॉर्ड रखा जाता है जिसमें निवेशक को के क्रिप्टो अंतराल एवं उनके द्वारा लीगई क्रिप्टो करेंसी की जानकारी रहती है।

CryptoCurrency का आदान-प्रदान आप क्रिप्टो करेंसी के ब्रोकर यानी एप्स या वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं, जिनको मान्यता होती हैं। इस करेंसी में निवेशक को क्रिप्टो की किसी भी करेंसी को खरीदना पड़ता है और उसके बाद उस करंसी के मार्केट वैल्यू के अनुसार आपके पैसों की वृद्धि या उनमें घटाव होता रहता है।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल किसी भी तरह की मदद पहुंचाता है तो आप कृपा करके यह आर्टिकल अपने दोस्तों और क्रिप्टो निवेशकों को शेयर जरूर करें एवं आप हमारे द्वारा वेबसाइट पर दिए गए अन्य आर्टिकल पढ़ सकते हैं। हम आशा करते हैं कि उनसे आपको कुछ ना कुछ जानकारी या सहायता जरूर प्राप्त होगी।

इन्हे भी जरूर पढ़े :

Share Now

Leave a Comment

CAT Results Are Out! What’s Next? Must-Try Side Businesses for Extra Income and Growth 9 Hidden Secrets Behind World’s Most Successful Brands Network Marketing में सफल होने के लिए जरुर पढ़े ये 8 Books पैसा कमाने वाली स्किल्स
CAT Results Are Out! What’s Next? Must-Try Side Businesses for Extra Income and Growth 9 Hidden Secrets Behind World’s Most Successful Brands Network Marketing में सफल होने के लिए जरुर पढ़े ये 8 Books पैसा कमाने वाली स्किल्स