Business News:गौतम अडानी ने लगाई बड़ी छलांग, एलन मस्क को पीछे छोड़ा

गौतम अडानी बने साल में सबसे ज्यादा इनकम गेन करने वाले व्यक्ति

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी इस साल के टॉप 10 अमीरों (Billionaire) में से पहले ऐसे व्यक्ति बने जो साल में सबसे ज्यादा गेनर रहे। गौतम अडानी ने इतिहास रचते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने सबसे ज्यादा संपत्ति लूज की है। एलन मस्क ने कूल 62.1 अरब डॉलर यानी 511,455 करोड़ रुपए गवाएं हैं। गौतम अडानी यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बने हैं।

gautam adani latest news
gautam adani latest news

इस साल Gautam Adani 46.9 अरब डॉलर की भारी कमाई की है जिसे टॉप टेन बिलिनियर लिस्ट में शामिल कोई भी व्यक्ति नहीं कर पाया।ब्लूमर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यदि अडानी साल 2023 के अंत तक ऐसी ही कमाई जारी रखते हैं तो वह विश्व के पहले सबसे अमीर व्यक्ति बन जाएंगे। गौतम अडानी के शेयर प्राइस में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है जिसकी वजह से वह अरबपतियों को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे।

गौतम अडानी अपनी पकड़ नए-नए सेक्टर तक पहुंचा रहे हैं जहां उन्होंने हाल ही में सीमेंट के कारोबार में बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ भागीदारी ली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप के शेयर 9% तक गिर चुके है यदि यह हानि नहीं होती तो वह अभी तक विश्व के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर होते।

नई कंपनियों को खरीद रहे हैं गौतम अडानी

गौतम अडानी ने हाल ही में जेपी ग्रुप के साथ भागीदारी करने का प्रस्ताव रखा है जिसके बाद उनकी नेटवर्क में और इजाफा आने की संभावनाएं हैं। साल 2022 मैं गौतम अडानी में टॉप टेन अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में अपना नाम शुमार किया था जिसके बाद वह लगातार अपनी नेटवर्थ को बढ़ाकर बड़े पायदान पर पहुंच रहे हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार गौतम अडानी कि नेटवर्थ में यह उछाल उनके नए नए निवेश के कारण आई है।

साल 2022 में गौतम अडानी ने 50 से भी ज्यादा कंपनियों में निवेश किया है और कई कंपनियों को तो अदानी ग्रुप के द्वारा खरीदी गई है।शुरुआत में गौतम अदानी केवल ऑयल रिफायनरी रिटेल सेक्टर में कार्य करते थे जिसके बाद उन्होंने नए सेक्टर्स में निवेश करना शुरू किया। साल 2021 में उन्होंने सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियां ACC और Ambuja को खरीदा था। जिनसे अभी अडानी की भागेदारी वाली सबसे ज्यादा कमाई हुई है।

पिछले 2 वर्षों में गौतम अडानी की संपत्ति 365% यानी 30.7 बिलियन डॉलर से बढ़कर 142.7 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है।

शेयर मार्केट से हुआ है अडानी की नेटवर्थ में उछाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक गौतम अडानी के शेयरों में तेजी से भारतीय शेयर बाजार को भी मदद मिली है। इस साल गौतम अडानी में देश के कोई मार्केट कैप्चर में शरीफ 19 वी सदी का योगदान दिया है जिसमें अडानी की 7 कंपनियां शामिल है। बीएससी पर सूचीबद्ध रानी की सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2022 में 12.54 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक बढ़ गया है। इस साल निफ़्टी इंडेक्स में जहां सिर्फ 1% की बढ़त पहुंची है, वही गौतम अडानी ने अपनी साथ लिस्टेड शेयर कंपनियों से औसतन 127% की बढ़त हासिल की है।

एलन मस्क समेत मार्क जुकरबर्ग का हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

इस साल टॉप 10 अमीर व्यक्तियों में से गौतम अडानी को छोड़कर सभी बड़े नामों कि नेटवर्क में जमकर गिरावट आई है। मार्क जुकरबर्ग जो कुछ साल पहले सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पहले नंबर तो हुआ करते थे। इस साल उनकी नेटवर्क में 75.6 अरब डॉलर की भारी गिरावट आई है जिसके बाद वह अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 23 से पायदान पर आ गए हैं। अब उनकी संपत्ति केवल 49.9 अरब डॉलर बची है।

Share Now

2 thoughts on “Business News:गौतम अडानी ने लगाई बड़ी छलांग, एलन मस्क को पीछे छोड़ा”

Leave a Comment