Gold-Silver Price Today: आम आदमी भी खरीद सकता है दिवाली पर इतना सोना-चाँदी जानिए कैसे

Gold-Silver Price Today: भारत में सोना चांदी के भाव में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। दिवाली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है Gold Price में उतनी ही गिरावट अनुमानित मानी जा रही है। मंगलवार को सोने के 10 ग्राम भाव में ₹51 की गिरावट आई है।

A ARTICLE BY THEDIRECTBUSINESS.COM 1 Gold-Silver Price Today: आम आदमी भी खरीद सकता है दिवाली पर इतना सोना-चाँदी जानिए कैसे
Gold-Silver Price Today

सोने का भाव लगातार इस महीने मैं गिरकर 10 ग्राम के माप पर 5।2,000 के पास पहुँच चुका है । सोने के भाव में भारी गिरावट से दीपावली पर खरीदारी करने वाले काफी आनंदित है और इसे Diwali Gold Offer के रूप मे ले रहे है । वहीं चांदी के भाव में प्रति किलो के अनुसार 57 हजार के करीब पहुंच चुका है जहां चांदी खरीदने वाले ग्राहकों को Diwali Silver Offer के तोर पर ले रहे है ।

चांदी के भाव में इस महीने में लगातार गिरावट है जहां प्रति 50 ग्राम का भाव ₹3800 के करीब पहुंच चुका है। ऐसा अनुमानित है कि चांदी के भाव में दिवाली तक गिरावट आ सकती है।

ibjarates के मुताबिक गोल्ड के भाव में प्योरिटी के अनुसार लगातार अंतर आ रहा है जहां 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का दाम घटकर 50,500 के पास पहुंच चुका है। क्वालिटी की कटौती के आधार पर गोल्ड के भाव लगातार सत्ता हो रहा है। Sone Chandi ke bhav मे गिरावट के आधार पर 916 प्योरिटी वाले यानी 22k सोने की कीमत 40500 के करीब पहुंच चुकी हैं। जहां सामान्यता 200 से ₹300 का अंतर एक निश्चित अंतराल में देखा गया है।

Gold price के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक प्रति ग्राम सोना 5,220 के भाव पर मौजूद है। 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत दोपहर तक 51317 है वही ibjarates के अनुसार 27 सितंबर को सोने का भाव जहां 49,351 था तब से सोने के भाव में वृद्धि आज की जा रही थी। लेकिन 7 अक्टूबर तक सोने का भाव इस महीने के सर्वोत्तम 51908 तक पहुंच चुका था । जहां से लगातार गिरावट के बाद आज 50771 पर gold price है ।

Silver price मे हुआ बदलाव

Silver price मैं जहां कल के मुताबिक ₹1000 तक की भारी गिरावट देखने को मिली जिससे दिवाली पर ज्वेलरी खरीदने वालों को एक अनोखा दिवाली ऑफर बोनस मिल चुका है। 1 किलो चांदी कीमत जहां स्टेबल तरीके से आगे जाए तो 58774 के करीब थी लेकिन आज यह प्राइस गिरकर 57881 के भाव पर पहुंच चुकी है। दिवाली पर खरीदा जाने वाला लक्ष्मी कॉइन भी काफी कम कीमत पर ग्राहकों को मिल रहा है जहां इसकी कीमत 10 ग्राम के अनुसार ₹870.90 आंकी गई है।

इन्हे भी जरूर पढ़े :

Share Now

Leave a Comment

What does success ask for in hindi Always follow the system in network marketing hindi India’s optimism lost Rupee strengthens against dollar 8 Core Actions that are your business’s lifeline
What does success ask for in hindi Always follow the system in network marketing hindi India’s optimism lost Rupee strengthens against dollar 8 Core Actions that are your business’s lifeline