Network Marketing: शुरू करने से पहले जान लीजिए Upline और Downline का मतलब

network marketing knowledge
Network Marketing Knowledge

यदि आप भी नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग की सामान्य चीजें उस में उपयोग होने वाले शब्दों के बारे में जानना होगा। नेटवर्क मार्केटिंग को मल्टी लेवल मार्केटिंग कहा जाता है जिसमें एक टीम कार्य करते हुए कंपनी और अपने से जुड़े लोगों का फ्यूचर निर्माण करती है। जहां नेटवर्क मार्केटिंग में उपयोग आने वाले कुछ सामान्य शब्द जिनके माध्यम से लोग विस्तार में बात ना करते हुए अपने समय और आपस में हो रही पहचान को बढ़ा सकते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग मे Upline और DownLine का मतलब आज हम आपको बताने वाले है।

नेटवर्क मार्केटिंग में Upline का मतलब

नेटवर्क मार्केटिंग मैं यदि आप किसी व्यक्ति द्वारा कंपनी में जोड़े जाते हैं तो वह व्यक्ति आपके Upline मे आता है। मल्टी लेवल मार्केटिंग इसे ही कहते हैं जहां कंपनी में व्यक्ति अपने से ऊपर और नीचे के लेवल मैं मेंबर जोड़ सकें। इसी को परिभाषित करने के लिए आपको यदि कोई भी मेंबर कंपनी में जुड़ेगा तो वह आपके लिए Upline हो जायेगा।

नेटवर्क मार्केटिंग में Downline का मतलब

Downline का मतलब यह होता है कि यदि आप एक बार नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जोड़कर अपने से नीचे किसी व्यक्ति को कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर या फिर मेंबर जोड़ते हैं तो वह व्यक्ति आपके लिए Downline मे हो जाता है। सामान्य भाषा में यदि व्यक्ति आपसे लेवल में छोटा है या फिर वह आपसे थोड़ी कम उन्नति पर है तो वह नेटवर्क मार्केटिंग में आपकी डाउन लाइन के नीचे रहेगा।

नेटवर्क मार्केटिंग में ऑफलाइन और डाउनलाइन का महत्व

नेटवर्क मार्केटिंग में किसी भी कंपनी में अपलाइन या डाउनलाइन का महत्व काफी ज्यादा रहता है जहां अपने मेंबर और डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी Upline और Downline शब्दो का इस्तेमाल करती है क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में सभी नेटवर्क मार्केट मोटिवेट होकर सामान्य भाषा का प्रयोग ना करते हुए प्रोफेशनल लेवल की भाषा का प्रयोग करते हैं इसलिए यहां लेवल में नीचे वाले व्यक्ति को डाउनलाइन और लेवल में ऊपर वाले व्यक्ति को अपलाइन मे कहा जाता है।

इसे भी पढ़े : Network Markeing: कमाई के मामले में भारत में इन 3 कंपनियों ने दिया लोगों को बंपर फायदा

1 thought on “Network Marketing: शुरू करने से पहले जान लीजिए Upline और Downline का मतलब”

Leave a Comment