Network Marketing: बेवकूफ बनने से पहले जान ले यह तीन बिंदु, देखते ही पहचान जाएंगे फ्रॉड और असली कौन?

network marketing tips 1
Network Marketing Tips 1

Network Marketing Tips : आप भी जुड़ना चाहते है नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से पर यह सोच के परेशान है कि आखिर कोन सी कंपनी से जुड़े ? तो आपको अब चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है की आखिर नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है और कोन सी कंपनी से जुड़ने पर कम रिस्क और ज्यादा फायदा होता है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है कि आप जिस कंपनी से जुड़े है या जुड़ना चाहते है वो भविष्य में आपका साथ देगी या नहीं। आइए जानते है एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी क्या होती है।

सबसे पहले सारी कंपनियों की इंफॉर्मेशन निकालकर उनके बारे में पढ़ें फिर उन कंपनियों की खास 3 प्वाइंट ऑफ व्यू से कंपेयर करे। जी हां आज हम बिंदुओं के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके कंपैरिजन से आप नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छी कंपनी ढूंढ सकते हैं उससे बिना किसी हेसिटेशन के जुड़ सकते हैं। इस लेख के द्वारा आप किसी भी कंपनी को समझ सकते हैं।

Company’s Profile and their Launched Product

नेटवर्क मार्केटिंग के लिए कंपनी से जुड़ना चाहते हैं तो सर्वप्रथम किस कंपनी की प्रोफाइल का अवलोकन करके पूर्णतः जांच लेवे। आप कंपनी के प्रोफाइल को जितना अच्छे से समझेंगे इतनी ही अच्छे से आप कंपनी के बारे में भी जान पाएंगे और समझ पाएंगे। यदि आप किसी ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ना चाहते हैं जो कि पिछले कुछ सालों से बाजार में चल रही हैं तो आप उसके पुराने डाटा को अच्छे से चेक करके उस कंपनी में अपने भविष्य का अनुमान आसानी से लगा सकते हैं।

दूसरी और बात करें यदि आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ना चाहते हैं तो हाल ही में बाजार में आई है तो उसके लिए आपको सर्वे से उसके अस्तित्व में आने का उद्देश्य जानना होगा और साथ ही कम्पनी किस सोच के साथ आगे बढ़ रही है यह जानना भी अति आवश्यक है।

अब तक हमने कंपनी के प्रोफाइल के बारे में बात करी लेकिन अब हम कंपनी द्वारा लांच किए गए प्रोडक्ट के बारे में बात करेंगे। आप जिस कंपनी से जुड़ना चाहते हैं आप उसके प्रोडक्टों का भी अवलोकन करके उसके बारे में जान सकते हैं कंपनी के द्वारा लांच किए गए प्रोडक्ट का अवलोकन आप उनकी क्वालिटी के आधार पर कर सकते हैं साथ ही आप भी आओगे चेक कर सकते हैं कि कंपनी द्वारा लांच किया गया प्रोडक्ट को किसी संस्था की मान्यता प्राप्त है या नहीं।

आप इस बात से भी कंपनी की प्रगति का अनुमान लगा सकते हैं कि उसके द्वारा लांच किए गए प्रोडक्ट्स लोगों की जीवन शैली को प्रभावित करते हैं या नहीं। प्रोडक्ट के बारे में जानकारी के लिए आपको सबसे खास बात का ध्यान यह रखना होता है कि कंपनी द्वारा लांच किए गए प्रोडक्ट की कीमतें उसके वास्तविक मूल्य के समान ही लगाई गई है या उससे ज्यादा। सामान्य बात है कि यदि कंपनी ने अपने प्रोडक्टों पर वास्तविक मूल्य से अधिक कीमत लगा रखी है तो उनके प्रोडक्टों की बिक्री कम होगी और यदि आप ऐसी कंपनी से जुड़ते हैं तो आपकी आय बढ़ने के आसार लगभग ना के बराबर हो जायेंगे।

जरूर पढ़े : Network Marketing Kya Hai in Hindi 2023

Company’s Business Plan

हमारे इन तीनो बिंदुओं में से यह अवलोकन करने का विचार बिंदु है कंपनी का बिजनेस प्लान कौन से बिजनेस प्लान के साथ आगे बढ़ रही है और किसी के लिए लाभकारी है या नहीं। देखा जाए तो अभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां इन तरह के बिजनेस प्लान के साथ आगे बढ़ रही है, जिसमें पहले नंबर पर कंपनी फ्रेंडशिप प्लान आता है, जब कभी कोई इच्छुक व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ता है तो उसमें सबसे ज्यादा फायदा डिस्ट्रीब्यूटर का होकर कंपनी का होता है।

Company friendly plan : नेटवर्क मार्केटिंग में चल रहे कंपनी फ्रेंडली बिजनेस प्लान इस संरचना के साथ बनाया गया है जिसमें यदि कोई इच्छुक व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ता है तो उसमें ज्यादातर फायदा कंपनी का होता है। कंपनी से जुड़ने वाले व्यक्तियों को बहुत ही कम प्रतिशत और लाभ मिलता है।

Upline friendly plan: ट्रैंड में चल रहे ऑफलाइन फ्रेंडली प्लान को बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी आजमा रही है, इस प्लान की संरचना कुछ इस तरह की गई थी की इसमें मुनाफे का अधिकतर भाग कंपनी में कार्यरत सीनियर वर्कर्स को ही मिलता है और जूनियर वर्कर्स यानी नौसिखिया लोग जो हाल ही में कंपनी से जुड़े हैं उनके साथ ना के बराबर प्रॉफिट शेयर किया जाता है।

Distributor friendly plan : नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में चल रहे डिस्ट्रीब्यूटर फैमिली प्लान की संरचना की बात करें यह कुछ किस प्रकार बनाया गया है कि इसमें मुनाफे की अधिकतम भाग को निचले स्तर पर यानि हाल ही में जुड़े लोगों के साथ बांटा जाता है। इसमें सीनियर वर्कर्स को क्योंकि कंपनी में काफी पहले से कार्यरत है उनको बहुत ही कम प्रतिशत पर मुनाफे का भाग दिया जाता है।

यदि आपने निश्चित कर ही लिया है कि मुझे किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ना है तो आप किसी ऐसी कंपनी से जुड़े जो डिस्ट्रीब्यूटर फ्रेंडली प्लान को एडॉप्ट करी हुई है।

Person’s who already joined the company you want

किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने के लिए यह बात जानना उतनी ही जरूरी है जितनी की कंपनी के प्रोफाइल और प्रोडक्ट के बारे में जानना। आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाले व्यक्तियों से मुलाकात करके कंपनी की स्थिति को जांचे और साथ ही यह भी पता करे की क्या कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति खुश है। यदि उसको कम्पनी में आए दिन किसी ना किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है तो आपके लिए यह कंपनी सही नही है। साथ ही आप यह भी पता करे की आपके कंपनी ज्वाइन करने पर आपको सीनियर लीडर आपका सपोर्ट करेंगे या नहीं।

Leave a Comment