Network Marketing Kya Hai in Hindi 2023 (Complete Detail)

आज के दौर में पैसा कमाने के लिए कोई भी रोजगार या कार्य होना आवश्यक है लेकिन बढ़ते दौर के चलते हर किसी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिल पाता है । डिजिटल चीजें जैसे- जैसे बढ़ती जा रही है, नए कमाई के मौके यूजर्स को मिल रहे हैं। आपने पहले कभी Network Marketing का नाम सुना होगा लेकिन इसे करने से पहले कई व्यक्तियों के मन में विचार उत्पन्न हो जाते हैं जिनकी वजह से वह Network Marketing मे सफल नही हो सकते।

बढ़ते दौर के साथ साथ नेटवर्क मार्केटिंग में अपॉर्चुनिटी बढ़ती जा रही है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने कमाई का जरिया चून सकता है। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करने से पहले व्यक्ति एवं कई तरह के सवाल आते हैं जैसे Network Marketing Kya hai ऐसे में कई लोगों को यह समझाना काफी मुश्किल होता है कि आखिर नेटवर्क मार्केटिंग में कितनी फ्यूचर अपॉर्चुनिटी जुड़ी हुई है।

जहां कुछ लोग समाज के तबके में नेटवर्क मार्केटिंग को मात्र एक पार्ट टाइम कार्य मानते हैं और ऐसा समझते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग से कोई भी व्यक्ति सीमित पैसा ही कमा सकता है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इन सभी डाउट या प्रश्नों के विस्तारपूर्वक उत्तर के रूप में समझाएंगे। भारत मे ऐसी बहुत सारी Top Network Marketing Company है जो लोगों को इनकम करने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। लेकिन ऐसे में कई लोगों के मन में What Is Network Marketing और Network Marketing se paisa kese aata है यह प्रश्न रह जाता है।

network marketing kya hai or ise kaise kare
Kya Hai Network Marketing ?

आपको बता दें कि नेटवर्क मार्केटिंग केवल एक कमाई का जरिया नहीं है बल्कि इसके समाज में बहुत सारे सदुपयोग हैं जिनकी मदद से आप अलग-अलग ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं।

Network Marketing क्या है ? | What Is Network Marketing?

Network Marketing रोजगार देने या लेने की एक ऐसी करी है जिससे सामान्य लोग आसानी से पैसा कमा सकते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग करते हुए बहुत सारे लोग आजकल करोड़ों की गाड़ियों में घूम रहे हैं जिन्होंने शुरू में नेटवर्क मार्केटिंग का रास्ता अपनाया था। साधारण तौर पर यदि देखा जाए तो नेटवर्क मार्केटिंग में आपको अपना नेटवर्क बढ़ाना पड़ता है जिसके ऊपर आपकी कमाई होती है।

मार्केट में बहुत सारी कंपनियां हैं जो लोगों को रोजगार देने के लिए और अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए नेटवर्क बनाती हैं जिनके लिए आप कार्य करते हुए एक नेटवर्क मार्केटर कहलाते हैं। कई लोगों के मन में यह धारणा रहती है कि नेटवर्क मार्केटिंग केवल लोगों को गुमराह करने का कार्य करती हैं लेकिन यदि आप इसके बारे में विस्तार से जानेंगे तो पता चलेगा कि यह लोगों को रोजगार देने का एक बड़ा ही सरल तरीका है जिससे आज के युग में लाखों लोग कमा रहे हैं।

आज की इस डिजिटल दुनिया में हर कोई अपने आप में बेहतर हो रहा है। नेटवर्क मार्केटिंग जैसा शब्द हर किसी ने सुना है और सबका मानना है की नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत पैसा है। लेकिन उनसे नेटवर्क मार्केटिंग केसे काम करता है यह पूछ लो तो शायद ही कोई उसके बारे में बता पाए कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या होती है। अगर आपसे भी कोई दोस्त पूछ ले तो आप क्या जवाब दोगे…? अगर आपको भी नेटवर्क मार्केटिंग के ऊपर जानकारी नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नही है। आज हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग का कच्चा चिट्ठा खोल कर बताने वाले है, कि आखिर कैसे काम करता है नेटवर्क मार्केटिंग

पूरी दुनिया में अगर किसी व्यापार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो क्रिप्टो करंसी और नेटवर्क मार्केटिंग है। संपूर्ण विश्व में कई सारी कंपनियां नेटवर्क मार्केटिंग के फॉर्मूले को आजमा रही है और सफलता हासिल कर रही है। लगभग सभी कंपनियां अपने उत्पादों को बेचने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग को सहारा बना रही है। आप भी नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए ढेर सारा पैसा कमा सकते है लेकिन उससे पहले आपको यह जानना बहुत ज्यादा आवश्यक है की आखिर नेटवर्क मार्केटिंग चीज क्या है ? आज हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे।

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है ?

कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों की सेलिंग प्राइस में तेजी लाने के लिए मार्केटिंग का जो माध्यम इस्तेमाल किया जाता है उसे नेटवर्क मार्केटिंग कहते हैं। अलग-अलग स्तर पर अपना नेटवर्क विकसित करने वाले वितरकों से कंपनी के मालिक या निर्माता नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा एक व्यवसायिक सौदा करते हैं।

वितरक धीरे-धीरे अपने नेटवर्क को बड़ा करके देश के एक बड़े वर्ग को उसमें शामिल करते हैं । इस नेटवर्क द्वारा कंपनी अपने उत्पादों को सीधा ग्राहक तक पहुंच जाती है और इसके लिए पारंपरिक विपणन में शामिल बड़ी लागतो को कम करती है। जिससे की उनके उत्पाद की तेजी से बिक्री हो।

अपना बड़ा नेटवर्क स्थापित करने वाले वितरक अपने स्तर पर और प्रति यूनिट बेचे गए समूह की आई के विस्तार के साथ लाभ कमाते हैं। यह कमीशन आधारित सिस्टम पर काम करता है। वितरक अपने स्वतंत्र नेटवर्किंग और सर्कल का उपयोग करके कम्पनियों के उत्पादों को बढ़ावा देती हैं। यह तरीका मल्टीलेवल मार्केटिंग (MLM) के नाम से मशहूर दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा है।

नेटवर्क मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है ?

अब तक आप जान गए होंगे हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है और यह किस तरह काम करती है, तो आइए नेटवर्क मार्केटिंग के प्रकारों के बारे में जानें। नेटवर्क मार्केटिंग खास तौर पर तीन प्रकार की होती है।

  • सिंगल फेज : इस प्रकार की मार्केटिंग में आप अपने उत्पादों या सेवाओं को बेचने के लिए सीधे कंपनी से जुड़े होते हैं। किसी अन्य वितरक की आवश्यकता नहीं है।
  • टू फेज : Network Marketing के इस Form में कुछ लोगों की भर्ती की जाती है लेकिन Salary या कोई Fixed Amount के बजाय Affiliate Program की तरह बिक्री करने के लिए आपको पूर्व निर्धारित प्रतिशत के अनुसार भुगतान किया जाता है आप अपनी सिफारिश पर अन्य सहयोगियों को भी जोड़ सकते है जिनसे आप सीधे संपर्क में रहते हैं लेकिन इस Form में Chain नहीं बनाई जाती। इस प्रकार की मार्केटिंग में भर्ती करने वाले शामिल होते हैं लेकिन वेतन उनके काम और कुशल पर निर्भर होता है।
  • मल्टी फेज : यह Network Marketing का सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है और दुनिया भर में Network Marketing का यही रूप अधिक प्रचलित है इसे Multilevel Structure कहते है, जिसमें 2 से अधिक Distributor और Seller शामिल हो सकते हैं इस मॉडल में प्रायः Chain बनाकर लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाता है । मल्टी-टियर मार्केटिंग में दो या दो से अधिक टियर शामिल होते हैं।

कब हुई नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत

Network Marketing का मल्टी लेवल मार्केटिंग मॉडल 1945 में अस्तित्व में आया। जिसका आविष्कार Carl Rehnborg ने न्यूट्रीलाइट (Nutrilite) नाम की एक कंपनी की बिक्री बढ़ाने के लिए किया था।

बाद में उन्हीं की कंपनी के नए सलाहकार Jay Andel और Richard M. DeVos ने अपने नेटवर्क मार्केटिंग के नए कांसेप्टस के दम पर Network Marketing को एक अलग ही स्तर की नई ऊंचाइयों तक पहुचा दिया।FAQ releted to network marketing

नेटवर्क मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग से कितनी समान

नेटवर्क मार्केटिंग व डिजिटल मार्केटिंग में के 5 खास अंतर जो आपको जानना बहुत जरूरी है।

  • नेटवर्क मार्केटिंग में आपको अपने समूह को बढ़ाने के लिए लोगों से आमने सामने मिलना पड़ता है और उनसे संपर्क करना पड़ता है। वही दूसरी ओर डिजिटल मार्केटिंग पूरी तरह से ऑनलाइन मार्केटिंग पर आधारित है इसके लिए आपको बस एक कंप्यूटर सिस्टम और बेहतर इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है।
  • नेटवर्क मार्केटिंग मेंउत्कृष्ट बिक्री के लिए अनुभव और कला होनी चाहिए वहीं बात करें डिजिटल मार्केटिंग की तो उसमें आपको आपको डिजिटल मार्केटिंग की स्किल्स जरूरी है
  • नौकरियों के मामले में डिजिटल मार्केटिंग बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाता है और इसमें अधिक नौकरियां है पर नेटवर्क मार्केटिंग नौकरियों के मामले में डिजिटल मार्केटिंग को अभी तक नीचे रखा हुआ है।
  • नेटवर्क मार्केटिंग आमतौर पर सिंगल टियर ,डबल टियर और मल्टी लेवल मार्केटिंग होती है वही डिजिटल मार्केटिंग में पोस्ट होती है जैसे SEO, SMO, SMM, PPC आदि
  • टूल्स के मामले में नेटवर्क मार्केटिंग पूरी तरह निश्चिंत है क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में किसी भी तरह की टूल्स की जरूरत नहीं होती है पर अगर बात करें डिजिटल मार्केटिंग की तो उसमें आपको विभिन्न विभिन्न टूल्स की आवश्यकता होती है।

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे

नेटवर्क मार्केटिंग को तरीके से समझने के बाद आप यह देश का प्रयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने में करते हैं तो इससे आपके बिजनेस को बहुत जल्दी सफलता मिलेगी उसकी कामयाबी का ग्राफ लगातार ऊंचाई की तरफ जाएगा। नेटवर्क मार्केटिंग की कुछ फायदा बारे में जाने…

  • आर्थिक आज़ादी मिलती है– नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसके जरिए अपने मेहनत और लगन के साथ मात्र 3 या 4 सालों में ही अपनी आमदनी का एक नया और सुचारू स्रोत बना सकते हैं। Network marketing सिस्टम चीज ही ऐसी है जैसे आप जितना चाहे पैसा छाप सकते हैं और आर्थिक स्वतंत्रता का अनुभव कर सकते हैं।
  • कम्युनिकेशन स्किल्स में होता है सुधार – नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद आप का सबसे पहला काम यही होता है कि आप अपनी बातों को अपने पूरे विश्वास के साथ और एक प्रभावपूर्ण तरीके से लोगों को कह सके। आप नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए नए व पुराने लोगों के बीच बैठकर अपने नेटवर्क सिस्टम का प्लान बिना हिचकिचाहट बताना सीख जाते हैं। इसी के चलते आप अपनी पर्सनल लाइफ में भी अपनी बातों को रखने के लिए नए नए शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिससे आपके कन्वर्जन इसके उसमें काफी ज्यादा सुधार होता है।
  • आत्मविश्वास में वृद्धि – नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपनी आई में बढ़ोतरी के साथ साथ अपने आत्मविश्वास में भी लगातार बढ़ोतरी को महसूस करते हैं और यही आत्मा विश्वास दूसरों के लिए मोटिवेशन का काम करता है। आप एक पॉजिटिविटी के साथ हमेशा अपने नेटवर्क से जुड़े सदस्यों के बीच जाकर उनका उत्साहवर्धन कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उससे आपको आपका सम्मान मिलता है। आप अपने आत्मविश्वास के बलबूते पर अपने जीवन में आने वाली बाकी कठिनाइयों को भी आसानी से सुलझा सकने की ताकत रखते हैं।
  • समय की आज़ादी मिलती है –नेटवर्क मार्केटिंग में आपका कोई निश्चित ऑफिस नहीं होता है जहां आपको लगातार जाना नहीं पड़ता है इसकी वजह से आप मार्केटिंग में पूर्ण रुप से स्वतंत्र होते हो आप कहीं भी घूमने जा सकते हो। जब वक्त मिले आप तो अपना काम कर सकते हो और आपको वक्त ना मिले तो भी आपकी कमाई चालू रहती है।
  • प्रस्तुति की कला – नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा आप लोगों में अपनी बातों को रखने के लिए अपने प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से प्रजेंट करना सीखते हैं। इसमें आप लैपटॉप प्रेजेंटेशन पेपर प्रेजेंटेशन और बोर्ड प्रेजेंटेशन जैसे बेहतरीन प्रयोग कमाई के साथ सीख जाते हैं। आपकी प्रेजेंटेशन की यह कला आपको लाखों की भीड़ में से अलग करती है आपकी एक अलग पहचान बताती है।

कैसे शुरू करें नेटवर्क मार्केटिंग ?

नेटवर्क मार्केटिंग जैसी चीज में शुरुआत में आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन एक बार इसमें अपनी पकड़ बनाने के बाद मार्केटिंग के क्षेत्र में आपके पास इससे आसान काम कुछ नहीं रहता।

नेटवर्क मार्केटिंग के काम को शुरू करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने काम का अपने उत्पादों का भरपूर प्रचार प्रसार करना चाहिए। इसके लिए आप सबसे पहले अपने कंपनी के नाम से एक वेबसाइट तैयार करवाएं और कंपनी की हर गतिविधियों को उस वेबसाइट पर अपडेट करें।

आप अपनी वेबसाइट के साथ ही अपनी कंपनी का प्रचार विभिन्न विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए भी कर सकते हैं। आपके इस नेटवर्क मार्केट के बारे में जितने ज्यादा लोगों को पता चलेगा उतनी ही तेजी से आपका बिजनेस बढ़ना शुरू करेगा।

नेटवर्क मार्केटिंग की बड़ी कंपनिया | Top Companies of Network Marketing

दोस्तों अब हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी 5 बड़ी कंपनियों से अवगत कराने जा रहे हैं, यह वह कंपनियां हैं जिन्होंने काफी कम समय में देश में अच्छा नाम तो बनाया ही है साथ ही साथ इन कंपनियों में काम करके बहुत से लोगों ने करोड़ों रुपए भी कमाए हैं और आज वह एक लग्जरी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।

Amway

दोस्तों जब बात की जाती है बड़ी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तो की सूची में सबसे पहला नाम आता है एमवे का, जिसने हिंदुस्तान में नेटवर्क मार्केटिंग की नींव रखी यह वह कंपनी है जिसने पहली बार देशवासियों को नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी अपॉर्चुनिटी इसके बारे में बताया था।
Amway एक अमेरिकन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसकी शुरुवात भारत में सन 1995 में हुई थी, एमवे इंडिया FMGC Products प्रोडक्ट बनाने एवं बेचने का काम करती है। यह कंपनी इकलौती ऐसी कंपनी ही जो की पूरे विश्व के 108 से अधिक देशों में अपना व्यापार चला रही ही।
एमवे मुख्यता 4 केटेगरी के प्रोडक्ट बनाती है जिसमे हेल्थ, पर्सनल केयर, कॉस्मेटिक्स, किचन अप्लायंस जैसे कई प्रोडक्ट्स शामिल है।

एमवे की प्रोडक्ट लिस्ट कीमत के साथ देखने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर जा सकते है ।

All New Amway Products Price List 2023

एमवे कंपनी के बारे में और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करे

Amway India Full Compani Details 2023

Herbalife

दोस्तों अब हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं यह वह कंपनी है जिसे नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में किसी पहचान की जरूरत नहीं। Herbalife एक विश्वैस्तरीय MLM कंपनी है जो की हेल्थ केटेगरी में प्रोडक्ट्स बनाती हे, जिनका मुख्य काम वजन घटाना एवं बढ़ाना होता है। भारत में Herbalife की शुरुवात सन 1998 में हुई थी और तब से अभी तक इस कंपनी से लाखो लोग जुड़ चुके है।

Herbalife एक ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो कई सारे खिलाड़ियों को स्पॉन्सर भी करती है जिसमे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जैसे नाम भी शामिल हे।

Herbalife Nutrition कंपनी के बारे में और अधिक जानने के लिए आप हमारा हरबलाइफ पर लिखा लेख पढ़ सकते है ।

Herbalife India Compani Details in Hindi 2023

Herbalife Nutrition कि प्रोडक्ट लिस्ट प्राइस के साथ जानने लिए नीचे दिए लिंक पर जा सकते है।

–Coming Soon–

Vestige

दोस्तों वेस्टीज एक पूर्ण रूप से स्वदेशी कंपनी है जिसकी शुरुआत भारत में सन 2004 से हुई थी। आज Vestige भारत की top network marketing companies में से एक है और इसके 3500 से भी ज्यादा आउटलेट भारत में मौजूद है। Vestige हेल्थ केयर,पर्सनल केयर, स्किन केयर, ब्यूटी केयर, FMGC और एग्रीकल्चर जैसे प्रोडक्ट बनाने और डायरेक्ट सेलिंग की मदद से बेचने का कार्य करती है।

Vestige Marketing कंपनी के प्रोडक्ट्स की प्राइस लिस्ट और डिटेल्स के बारे में जानने के लिए आप हमारा नीचे दिया लेख पढ़ सकते है।

Vestige Products Price List 2023

Vestige कंपनी के बारे में और अधिक जानने के लिए था क्लिक करे।

Vestige Kya Hai | Vestige Marketing Plan PDF Hindi Download 2023

Asclepius Wellness

दोस्तों असली पीएस वेलनेस उन चुनिंदा कंपनियों में से हैं जिसने भारत में एक छोटे अंतराल में बड़ा नाम कमाया है और डायरेक्ट सेलिंग सेलिंग में महज 8 साल मैं इस कंपनी ने टॉप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में अपनी जगह बनाई हे। एस्क्लेपियस वेलनेस की शुरुवात सन 2014 में हुई थी और कम्पनी का हेड ऑफिस द्वारका न्यू दिल्ली में इस्तिथ है। Asclepius वेलनेस को AWPL के नाम से भी जाना जाता है, इस कंपनी की सफलता के पीछे का राज एक यह भी है कि इस कंपनी की शुरुआत करने वाले और शुरुआती लोग इंडियन आर्मी से बिलॉन्ग करते हैं।

Asclepius wellness मुख्यता 5 केटेगरी में प्रोडक्ट बनाती है जिसमें हेल्थ केयर ब्यूटी केयर और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स शामिल है। इन प्रोडक्ट्स की अधिक जानकारी के लिए आप हमारा AWPL Product Price List पर लिखा लेख पढ़ सकते है।

Asclepius Wellness कंपनी के बारे में और अधिक जानने के लिए आप Awpl कम्पनी डिटेल पर लिखा हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है।

Awpl Company Detail in Hindi 2023

Safe Shop

Safe Shop Network Marketing इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम ह, क्योंकि यह Direct Selling Business पर आधारित भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है। सेफ शॉप कंपनी की शुरुआत भारत में सन 2000 से हुई थी। सेफ शॉप यानी की सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी आज मार्केट में मिलने वाले हर प्रकार के प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग करती है। जिसके लिए वह नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल के माध्यम से लोगो को जोड़ कर उन्हे डिस्ट्रीब्यूटर बना कर उनसे सेलिंग करवाती है।

सेफ शॉप कम्पनी की प्रोडक्ट प्राइस लिस्ट जानने के लिए आप हमारे लिखे Safe Shop Product Price List पर जाकर विस्तार से देख सकते है।

एवं सेफ शॉप कंपनी के बारे में और अधिक पढ़ने के लिए आप नीचे दिए आर्टिकल को पढ़ सकते है।

Safe Shop Company Details In Hindi 2023

Network Marketing के फायदे एवं नुक्सान

Network Marketing के फायदे – ProsNetwork Marketing के नुक्सान – Cons
खुद का बिज़नेस Passive Income Opportunityसही ट्रेनिंग और Skills की कमी।
एक बना बनाया सिस्टम मिलता है।आत्म सम्मान खोना एवं रिश्ते बिगड़ना।
ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं।निश्चित आय का ना होना।
अपनी इनकम आप खुद तय करते हे।बहोत कम सफलता दर।
कम लागत अधिक मुनाफा।महंगे प्रोडक्ट और सर्विसेज होना।
Network Marketing Benefit and Drawback

FAQ – नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े कुछ खास सवाल ?

कौन है नेटवर्क मार्केटिंग का जन्मदाता?

Network Marketing को Mrs. PFE ALBEE. नाम की एक महिला ने शुरू किया था।

नेटवर्क मार्केटिंग आखिर कब शुरू हुई थी?

सबसे पहले Network Marketing की शुरुआत सन 1886 में AVON नाम की कम्पनी से हुई थी इस कम्पनी को MRS. PFE ALBEE. नाम की एक महिला ने शुरू किया था।

Mlm कंपनी से जुड़ने से पहले किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करने से पहले company के बारे में निम्न चीजे देखना चाहिए।
1) कंपनी के प्रोफ़ाइल को देखना चाहिए।
2) कंपनी का प्रॉडक्ट देखना चाहिए।
3) कंपनी के वर्किंग सिस्टम को समझें
4) कंपनी से जुड़े लोगों को परखें

नेटवर्क मार्केटिंग में लिस्ट कैसे बनाये?

नेटवर्क मार्केटिंग में लिस्ट बनाने का Formula है – FRIENDS, जहां
F = Family & friends
R = Relative
I = Institution
E = Employee
N = Neighbor
D = Dedicated person
S = Strangers

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल बनने के लिए कौन सी स्किल चाहिए ?

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपको निम्न स्किल्स की जरूरत होगी-
1) Relationship skill
2) communication skill
3) Plan presentation skill
4) Team management skill
5) People convenience skill
6) Problem solving skill
7) Personality development skill

नेटवर्क मार्केटिंग को गांव में करें या शहर में?

सही ढंग से काम किया जाए तो दोनों ही अच्छा है। नहीं तो दोनों बेकार है।

2 thoughts on “Network Marketing Kya Hai in Hindi 2023 (Complete Detail)”

Leave a Comment