स्टॉक मार्केट में एक बार फिर रिलायंस का दबदबा, अडानी की इस कंपनी ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

पिछले सप्ताह स्टॉक मार्केट में रिलायंस कंपनी का हुआ रिकॉर्ड तोड फायदा, अदानी ग्रुप की कंपनियों की भी मार्केट कैप वैल्यू बढ़ी।
mukesh ambani and gautam adani share market today
mukesh ambani and gautam adani share market today

सेंसेक्स में आने वाली टॉप 10 कंपनियों मेसे आठ कंपनियों ने पिछले सप्ताह स्टॉक मार्केट में 1,15,834 करोड़ रुपए उसे अपने अपना मार्केट कैप बढ़ाया। इन 8 कंपनियों में से सबसे आगे अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। अंबानी के अलावा भवानी इंटरप्राइजेज का भी मार्केट कैप पिछले सप्ताह बड़ा है।

सेंसेक्स में आने वाली टॉप 10 कंपनियों में से सिर्फ एचडीएफसी बैंक की बाजार में मूल्यांकन की गिरावट आई है। एचडीएफसी के अलावा बाकी आठ कंपनियों का पिछले सप्ताह स्टॉक मार्केट में अच्छा खासा फायदा हुआ है। नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में बीएससी का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स 574.86 पॉइंट के साथ में रहा है यानी सेंसेक्स मैं आने वाली शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों ने सेंसेक्स को 0.92 प्रतिशत का लाभ दिया। पिछले बुधवार को पहली बार 63000 अंक के इससे के पार सेंसेक्स बंद हुआ था।

बीते सप्ताह सबसे ज्यादा फायदा कमाने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 71,462.28 करो रुपए की छलांग के साथ 18,41,994.48 करोड़ रुपए की ऊंचाई तक पहुंच गया। सेंसेक्स में आने वाली दूसरी कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर का मार्केट मूल्यांकन 6,14,488.60 करो रुपए तक पहुंच गया। हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी ने पिछले सप्ताह 18,491.28 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हासिल करी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान युनिलीवर की तरह टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज(TCS) की मार्केट वैल्यू 18,441.62 करोड़ रुपए की छलांग के साथ 12,58,439.24 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

इन कंपनियों की तरह इंफोसिस कंपनी में भी पिछले सप्ताह स्टॉक मार्केट में काफी ज्यादा मुनाफा हासिल किया है। पिछले सप्ताह इंफोसिस कंपनी का मार्केट मूल्यांकन 6,89,515.09 करोड़ रुपयों की ऊंचाई तक पहुंचा। अडानी इंटरप्राइजेज ने भी कुल 2,063.4 करो रुपए की मार्केट वैल्यू बढ़ाकर4,47,045.74 करोड़ रुपए की मार्केट में हासिल करी। कंपनियों की तरह बीएसई सेंसेक्स में आने वाली दस कंपनियों में से भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक का भी मार्केट पंजीकरण अच्छा खासा फायदा हुआ है।

सेंसेक्स में आने वाली 10 कंपनियों में से मात्र 2 कंपनियां ने ही पिछले सप्ताह स्टॉक मार्केट में घाटा खाया है। जी हां हम बात कर रहे एचडीएफसी बैंक की पिछले साल बाकी कंपनियों की ठीक उल्टे एचडीएफसी बैंक मार्केट हैसियत 5,417.55 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 8,96,106.38 करोड़ों पे रह गई। नहीं बात करें एचडीएफसी की तो इसमें भी कुल 2,282.41 करो रुपए घाटे के साथ यह कंपनी 4,85,625.22 करोड़ रुपए पर आ गई है। सेंसेक्स में आने वाली टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में अंबानी ग्रुप की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई। रिलायंस कंपनी के बाद शीर्ष आने वाली कंपनियों दूसरे नंबर पर टीसीएस और तीसरे पर एचडीएफसी बैंक रही। इसके बाद सेंसेक्स में क्रमशः इंफोसिस ,आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एसबीआई ,एचडीएफसी भारती एयरटेल ,अडानी इंटरप्राइजेज अपना नाम शीर्ष 10 कंपनियों में रखा।

Leave a Comment