Vestige Kya Hai | Vestige Marketing Plan PDF Hindi Download 2022

Vestige कंपनी की पुरी जानकारी

आज के दौर में बढ़ती नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के चलते बहुत बार हम अच्छी कंपनी के साथ नहीं जुड़ पाते है, क्योकि हमे डायरेक्ट सेलिंग कम्पनीज के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है । आपकी नेटवर्क मार्केटिंग की फील्ड में हो रही बहुत सारी परिशानियों को दूर करने के लिए हम विशेष तोर पर कुछ कंपनियों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है।

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Vestige Kya Hai? एव vestige कंपनी डिटेल के बारे में जानकारी देंगे। vestige कंपनी मार्किट में बहुत सालो से अपने से जुड़े लोगो के बिच विश्वास इस्थापित किये हुए है। Vestige products list के आधार पर हम इस कंपनी के विविध प्रोडक्ट्स को विस्तार पूर्वक समझायेंगे।

Vestige क्या है और Vestige की पूरी जानकारी

Vestige एक MLM COMPANY है, जो कई देशो में अपने Business Plan को चलती हैं। इस कंपनी ने काफी कम समय में नेटवर्क मार्केटिंग की फिल्ड में अपनी पकड़ को मजबूद कर लिया है । Vestige marketing plan में जुड़ने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है।

कोई भी व्यक्ति Vestige कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के नाते जुड़ सकता है, उसके बाद कंपनी के प्रोडक्ट खरीदकर उनकी सेल्लिंग करनी पड़ती है। Vestige income plan के माध्यम से यह कंपनी अपने से जुड़े लोगो को इनकम देती है।

Vestige direct selling के तोर पर कार्य करती है। Vestige कंपनी की शुरुआत भारत में सन 2004 में हुई थी। २००४ से यह कंपनी अपने बिजिनेस प्लान भारत में चला रही हैं।

Vestige MCA के अंतर्गत रजिस्टर है, जिसे भारत में अपने प्लान चलने की पूरी अनुमति है। आज Vestige कंपनी 2600 से भी ज़्यदा आउटलेट पर कार्य कर रही है, जिसने अपनी शुरुआत भारत से करके पूरी विश्व में अपनी पहचान कायम किये हुए है।

Vestige कंपनी का बिज़नेस प्लान वह अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन लोगो से ही करवाते है। Vestige में सबसे पहले प्रोडक्ट बनता है उसके बाद इसे डिस्ट्रीब्यूटर को कम दाम में बेच दिया जाता है उसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर उसे मार्किट में सेल्ल करने का कार्य करता है।

Vestige Company Profile

Company Registered Name :Vestige Marketing Pvt. Ltd.
Date of Registration :2 June 2004
Vestige Company Directors :Mr. Gautam Bali, Mr. Kanwar Bir Singh and
Mr. Deepak Sood.
Vestige Company CEO :Mr. Anukul Agarwal
Vestige Product Category :Hair Care, Skin Care, Body Care and Self Care.
Vestige CIN No.U51909DL2004PTC126738
Vestige Head Office :A-89,Okhla Industrial Area Phase II
New Delhi 110020
Vestige Official Website :https://www.myvestige.com/
Vestige Company Profile

Vestige Business Plan | Vestige Marketing Plan

  • Vestige Business Plan काफी सरल है जिसमें 2 तरह से बिजनेस किया जाता है, यहां पर आपको केवल प्रोडक्ट सेलिंग पर ही नहीं बल्कि अन्य चीजों पर भी बिजनेस करने और पैसा कमाने का लाभ मिलता है।
  • सामान्यतः Vestige marketing plan मे कंपनी से प्रोडक्ट खरीद कर उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर मार्केट में बेचना पड़ता है इसके लिए कंपनी आपको इनकम देती है।
  • Vestige कंपनी विभिन्न तरह के प्रोडक्ट जैसे ओरल केयर, एग्रो केयर, डेंटल केयर, और फूड से संबंधित प्रोडक्ट बनाती है, जिसे आप मार्केट मे बेच सकते है ।
  • Vestige business plan मे दूसरा तरीका है रिक्रूटमेंट। इसमें यदि आप कंपनी में अपने डाउन लाइन के नीचे कुछ लोगों को जोड़ते हैं तो उस पर आपको इनकम मिलते हैं।
  • यह जरूरी है कि आपके द्वारा जोड़े गए व्यक्ति प्रोडक्ट परचेज करें। उसके बाद आपको Vestige income plan के हिसाब से income मिलती हैं।
vestige products category hindi

Vestige Income Plan in Hindi

Vestige income plan मे यह कंपनी 10 प्रकार की इनकम देती है जिसमें अलग-अलग इनकम में आपको कुछ एलिजिबिलिटी रखनी पड़ेगी ।

vestige 10 types of income

Vestige income plan जानने से पहले आपको PV यानी Personal volume के बारे मे जानना होगा।
Vestige marketing private limited अपनी income को PV यानी personal volume के रूप मे दर्शाती है । (1 PV का मतलब 30 रुपये होता है)

Types of Income in Vestige Marketing

  • Retail profit income
  • Performance bonus income
  • Bronze director income
  • Business building bonus income
  • Leadership overriding bonus income
  • Travel fund
  • Team building bonus
  • Car fund

चलिए अब Vestige income plan को विस्तार से समझते है ।

Vestige Retail Profit Income

Vestige की इस income मे आपको Retail Profit मिलता है ।

यदि आप कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर जुड़े हुए हैं तो कंपनी आपको डिस्काउंट रेट में प्रोडक्ट मुहैया करवाएगी । आप कंपनी से Discounted Rate में प्रोडक्ट खरीद कर उसे मार्केट प्राइस पर बेचकर कमीशन कमा सकते हैं।

उदाहरण से समझाते हैं यदि आपने 10% डिस्काउंट पर किसी प्रोडक्ट को ₹900 में खरीदा है और उसकी मार्केट प्राइस ₹1000 है तो आप उसे मार्केट में बेचकर ₹100 का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Vestige Performance Bonus Income

Vestige income plan की इस इनकम में कंपनी आपके परफॉर्मेंस पर पैसे देती है।

आप कंपनी में अधिक सेल करते हैं, इसके बदले Vestige आपको कुछ PV यानी personal volume प्रदान करती है ।

  • जब आप Vestige मे 599 PV कर लेते है तो कंपनी आपको 5% का परफारमेंस बोनस आपके कुल टर्नओवर पर प्रदान करती हैं।
  • जब आप Vestige मे 600- 2399 PV कर लेते है तो कंपनी आपको 8% का परफारमेंस बोनस आपके कुल टर्नओवर पर प्रदान करती हैं।
  • जब आप Vestige मे 2400-5499 PV कर लेते है तो कंपनी आपको 10% का परफारमेंस बोनस आपके कुल टर्नओवर पर प्रदान करती हैं।
  • जब आप Vestige मे 5500+ PV कर लेते है तो कंपनी आपको 11 % का परफारमेंस बोनस आपके कुल टर्नओवर पर प्रदान करती हैं।

Vestige Bronze Director Bonus

इनकम को लेने के लिए आपके पास 2001 PV होनी आवश्यक हे, उसके बाद आपकी यह इनकम शुरू हो जाती हैं।

vestige bronze director bonus

Total PV = Self PV + Group PV = 2100 PV

Vestige Business Building Bonus Income

यह इनकम लेने के लिए आपका Qualified director होना आवश्यक है । इसके लिए आपको क्वालिफाइड लेवल पर 2100 PV करने जरूरी है । इस में से 1800 PV सेल्फ होने चाहिए।

Exclusive PV = Self PV + side PV = 1801 PV

Vestige Leadership Overriding Bonus Income

Vestige income plan की पाचवी income मैं आपकी टीम के अच्छा प्रदर्शन पर लीडरशिप बोनस प्राप्त होता है। Vestige की इस income को प्राप्त करने के लिए आपको 1801 PV का turnover करना जरूरी है। जिसमे qualified director को 5625 से ज्यादा PV का business करना होता है।

vestige team building and leadership overriding bonus

Vestige Travel Fund

इस इनकम को लेने के लिए आपके पास 2001 से ज्यादा PV का बिजनेस होना आवश्यक है।

vestige travel fund

इस इनकम के लिए आपके पास 1501 PV का exclusive PV होना चाहिए। उसके बाद आपको 3% की इनकम कंपनी द्वारा दी जाएगी।

Vestige Team Building Bonus

इस Income में आपको Director level पार करने पर विविध तरह की PV income दी जाती है। जिसमे नीचे दर्शाये हुए विविध लेवल के हिसाब से payment मिलता है।

  • Bronze director – Total 2600+ pv
  • Silver director – exclusive PV 2100+
  • Gold director – exclusive PV 1800+

Vestige Car Fund

इस income के लिए आपको कम से कम Star director level पर होना आवशयक है उसके बाद आपकी यह income शुरू हो जाती है ।

vestige car fund

इस income के लिए आपको कंपनी के qualified criteria को पुरा करना पड़ेगा । उसके बाद कंपनी आपको कार के लिए fund के तोर पर 5% की इनकम मिलते हैं।

vestige house fund and elite club bonus

Vestige से कैसे जुड़े ?

Vestige marketing से दो तरीकों से जुड़ा जा सकता है ।

Vestige Online Registration

  • Vestige online registration करने के लिए सबसे पहले आप Vestige के official app का इस्तेमाल करें
  • Vestige Online Shopping App Download होने के बाद Vestige signup पर क्लिक करे
  • अब उसमें अपनी सामान्य जानकारी भरे जैसे नाम, देश, पिन कोड, सिटी आदि
  • सामान्य जानकारी के बाद आपको जिस व्यक्ति ने जोड़ा है उसकी distributer id डालें
  • पूरी जानकारी भरने के बाद आप Vestige online registration हो चुके है।

Vestige Online Registration के लिए जरूरी Documents

• मोबाइल नम्बर
• ईमेल आईडी
• पेनकार्ड
• आधार कार्ड
• बैंक प्रूफ

Vestige Company Joining Offline

Vestige join करने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है । यदि आप ऑफलाइन तरीके से Vestige join करना चाहते हैं तो अपनी नजदीकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरे और कंपनी में ज्वाइन हो जाएं ।

Vestige मे जुड़ने के फायदे

  • Vestige कंपनी MCA के अंतर्गत रेजिस्टर है ।
  • Vestige कंपनी अपने प्रोडक्ट मार्केट मे सस्ते दाम मे पहुँचाती है जिससे आपकी selling अधिक होगी।
  • Vestige के मार्केट की जरूरत के हिसाब से Product हैं।
  • Vestige भारत मे निर्मित है इसलिए इसमे धोखाधड़ी के आसार कम है ।
  • Vestige मे Passive Income होती है ।

Download Vestige Business Plan PDF in Hindi

1 thought on “Vestige Kya Hai | Vestige Marketing Plan PDF Hindi Download 2022”

Leave a Comment