भारत अब UAE के साथ मिलकर करेगा रुपयों में तेल का व्यापार, रूस के साथ वार्तालाप में मिली थी असफलता

India will now trade oil in rupees with UAE, there was failure in talks with Russia
India will now trade oil in rupees with UAE, there was failure in talks with Russia

भारत सरकार लगातार रुपयों में व्यापार करने को लेकर काफी सजग हो चुकी है भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि वह विदेशी मुद्राओं में व्यापार नगर के रुपयों के अंदर अन्य देशों के साथ व्यापार करें इसके लिए भारत सरकार लगातार कई देशों के साथ व्यापार के लिए रुपयों मुद्राओं का सहारा लेने की बात कर रहे हैं। हाल ही में भारत में रूस के साथ रुपयों में तेल के व्यापार करने के लिए वार्तालाप किया था। लेकिन वहां से भारत को असफलता का सामना करना पड़ा था।

UAE के साथ भारत करेगा रुपयों में तेल का व्यापार

भारत लगातार विश्व स्तर पर कई देशों के साथ चर्चा कर रहा है कि वह अब रुपयों के अंदर व्यापार करेगा इसके लिए उसने रूस से रुपयों में तेल के व्यापार को लेकर वार्तालाप किया था। लेकिन वहां से भारत को रूस की तरफ से असफलता मिली थी। लेकिन अब भारत और अब खाड़ी संयुक्त अरब अमीरात के साथ रुपयों के अंदर तेल का व्यापार करेगा यह भारत के लिए एक बहुत बड़ी सफलता का पैगाम है।

रूस के रूबल और रूपयो में व्यापार में मिली थी भारत को असफलता

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रूप से अन्य देशों के साथ भारतीय मुद्रा में व्यापार करने के लिए अलग-अलग देशों के साथ वार्तालाप कर रहे थे। लेकिन भारत को सबसे बड़ा झटका रुस की तरफ से मिला जब रूस ने भारतीय मुद्रा के अंदर व्यापार करने से मना कर दिया। लेकिन आप फिर से भारत को एक बड़ी सफलता मिली है। अब भारत यूएई के साथ मिलकर भारतीय मुद्रा के अंदर व्यापार करने के लिए तैयार है।

जरूर पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की PSU शेयर पर दांव लगाने की सिफारिश

सरकार ने दी UAE स्थानीय मुद्रा में व्यापार की दी जानकारी

केंद्र सरकार ने सोमवार को अपना एक बयान जारी करते हुए बताया कि भारत सरकार अब यूएई से स्थानीय मुद्रा के अंदर व्यापार करेगी इसके लिए यूएई भारत को 10 लाख बैरल तेल भारतीय रुपयों के अंदर देने के लिए तैयार है। भारत की ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन नाम यूएई की तेल कंपनी अबू धाबी ऑयल कंपनी को अपनी स्थानीय मुद्रा भारतीय रुपयों के अंदर तेल का भुगतान भी कर दिया है।

Share Now

Leave a Comment