Jio Book Laptop: जिओ ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप, Jio book laptop की कीमत 20,000 से कम

Jio book laptop : रिलायंस जियो ने मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है । अब जिओ लैपटॉप का निर्माण करेगा। Jio कम लागत और अच्छे फीचर्स वाला लैपटॉप Jio book laptop लॉन्च करने जा रहा है। भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने लैपटॉप लांच की घोषणा 2021 मे ही कर दी थी लेकिन IMC 2022 सम्मेलन के बाद जिओ ने Jio book laptop लॉन्च करने की आधारित घोषणा कर दी है। Jio new laptop launch करने के बाद यूजर्स में इसकी डिमांड बढ़ गई है।

JIO BOOK LAPTOP
Jio book laptop

Jio book laptop price की बात करें तो यह ₹19500 होगी । सामान्यता इस प्राइस रेंज के अंतर्गत स्मार्टफोन आते हैं लेकिन रिलायंस जिओ पहले से ही सस्ती और अच्छी पिक्चर्स वाली चीजों को बनाने में निपुण है। जिओ ने अपना सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था और अब Jio book laptop कम प्राइस रेंज में अधिक धमाका करने जा रहा है।

Jio book laptop को बनाने के लिए रिलायंस जिओ कंपनी ने दिक्कत ग्लोबल कंपनी Microsoft और Qualcomm के साथ हिस्सेदारी की है । साथ ही जियो ने Google के साथ मिलकर Jio Book laptop का setup तैयार किया है। रिलायंस जिओ की इन हिस्सेदारी से Jio new laptop मे नए मोडिफिकेशन के साथ विंडोओएस सपोर्ट भी आएगा।

Jio new laptop : जिओ का एक बड़ा यूजरबेस है और काफी समय से जियो अपने यूजर्स को कम कीमतों पर अच्छे फीचर्स प्रदान कर रहा है जिससे कि मार्केट में Jio book laptop को खरीदने वालों की संख्या काफी मात्रा में बढ़ सकती है। लैपटॉप की बड़ी-बड़ी कंपनियां Jio new laptop के आने से मार्केट में कंपटीशन की उम्मीद करने लगी है । Jio book laptop का रिलायंस जिओ कंपनी लोकल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है साथ ही Jio book laptop features का एनालिसिस भी हो चुका है।

Jio book laptop Features

रिलायंस जिओ कंपनी ने अपने नए लैपटॉप में अच्छे फीचर्स को ऐड किया है । जिओ ने बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी करते हुए Jio book laptop मैं कई स्पेसिफिकेशन ऐड किए हैं । इस लैपटॉप को इस्तेमाल करने वाले नए यूजर्स को आसानी से इसके फीचर्स समझ में आ जाएंगे और सरल से सरल व्यक्ति इस लैपटॉप पर कार्य कर सकेगा। Jio book laptop features अपने प्राइस के अनुसार काफी अच्छे और यूजर्स को बेटर एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं ।

Jio book laptop JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। Jio book laptop मैं एप्स को जिओ स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। यूजर्स की जरूरत के हिसाब से Jio book laptop मैं सरल और आकर्षित फीचर्स का इस्तेमाल किया है । Jio book laptop 11.6 inch की पावरफुल डिसप्ले के साथ आता है।

JIO BOOK LAPTOP

Jio book laptop Display 1366*768 पिक्सेल का रेजोल्यूशन प्रदान करती है। जिससे इस लैपटॉप की पिक्सेल क्वालिटी मे यूजर्स को बेटर एक्सपीरियंस मिलता है । Jio book laptop processor Qualcomm Snapdragon के सपोर्ट के साथ आता है । जो की best laptop under 15000 के लिए स्टेबल है ।

Jio book laptop Storage स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 64GB ईएमसी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है । Jio book laptop Storage इस प्राइस रेंज में काफी कम लैपटॉप में मिलता है । Jio new laptop के इन आकर्षक फीचर्स के कारण यह यूजर्स की डिमांड बनने लगा है । इस लैपटॉप में टच गेस्चर सपोर्ट मिलता है। Jio book laptop मे 60 AH की पावरफुल बैटरी दी गई है।

किनको मिलेगा सबसे पहले Jio book laptop का फायदा

Jio book laptop को शुरुआती समय में केवल सरकारी ई मार्केटप्लेस से ही खरीदा जा सकता है। रिलायंस जियो ने अपनी मुहिम के साथ इस लैपटॉप अभी केवल सरकारी संस्थान और स्कूली संस्थान को ही उपलब्ध करवाया है । Jio book laptop अभी E commerce वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा ।

इन्हे भी जरूर पढ़े :

Share Now

2 thoughts on “Jio Book Laptop: जिओ ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप, Jio book laptop की कीमत 20,000 से कम”

Leave a Comment