अगर आप भी आईपीओ के अंदर निवेश करते हैं या फिर निवेश करने की सोच रहे हैं आप किसी अच्छे आईपीओ की तलाश में बैठे हैं तो आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको 4 जुलाई को ओपन होने वाले आइब्रो के बारे में बताएं। दोस्तों वैसे भारत में आए दिन नए-नए आईपीओ लॉन्च होते रहते हैं लेकिन आईपीओ की सही जानकारी होना निवेशक के लिए काफी अच्छा होता है। दोस्तों आईपीओ के अंदर दाव लगाकर लोग पैसा कमाते भी है तो पैसा गवाते भी हैं। लेकिन अगर आपको आईपीओ से पहले अगर सही जानकारी मिल जाती है तो इससे आप अपने निवेश को एक सही तरीके से लगा सकते हैं।
Senco Gold IPO: सेनको गोल्ड ज्वेलरी कंपनी है जो कोलकाता में स्थित है कंपनी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) जा रही है जिसके अंदर कंपनी अपने लिए बजट जुटाने का प्रयास कर रही है। कंपनी का आईपीओ 4 जुलाई को ओपन होगा। कंपनी के इस आईपीओ में आप 6 जुलाई तक अपना दाव लगा सकते हैं। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹301 से ₹370 तक रखा है।
Senco Gold IPO से कितना फंड जुटाएगी।
कंपनी अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर से लगभग 405 करोड़पति जुटाने का प्रयास कर रही है अगर कंपनी इस आईपीओ के अंदर 405 करोड़ रुपए छोटा लेती है तो कंपनी की वैल्यूएशन 2460 करोड रुपए हो जायेगी। कंपनी अपने एंकर निवेशकों को 3 जुलाई को आवंटन दे देगी। उसके बाद कंपनी अपने आप को भारतीय शेयर बाजार के अंदर लिस्ट करेगी।
Senco Gold IPO के पैसे कहा करेंगी निवेश।
कंपनी ने बताया कि वह अपने आईपीओ से जुटाए हुए पैसों को कंपनी की कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपयोग में लाएगी। अगर बात करें कंपनी के मुनाफे की तो कंपनी का वित्तीय वर्ष 2023 में 158 करोड रुपए का सूखा मुनाफा है। कंपनी के काफी सारे प्रमोटर ब्रांड भी है जो कंपनी को लगातार प्रमोट कर रहे हैं कंपनी मन के अंदर भी अपने जुटाए पैसों को निवेश कर सकती है।
Senco Gold कंपनी जानकारी।
अगर हम कंपनी के बारे में बात करें तो कंपनी कोलकाता की सबसे बड़ी और भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी कंपनियों में शामिल है कंपनी ज्वेलरी होलसेल मार्केट के अंदर बेचने का और बनाने का कार्य भी करती है।
Disclamber – the direct business किसी भी आईपीओ के अंदर निवेश करने की सलाह नहीं देता है आप किसी भी आईपीओ के अंदर निवेश करने से पहले उसके ऊपर सही से रिसर्च और अपने एडवाइजर से सलाह अवश्य ले।