Mutual Fund एक सबसे अच्छा और कम रिस्क वाला निवेश प्लान है। Mutual Fund अपने फंड से कई कंपनियों के अंदर निवेश करता है और अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न देता है। हाल ही में म्यूचुअल फंड ने एक और कंपनी के अंदर निवेश किया है जिसके अंदर म्यूचल फंड में 62 हज़ार करोड रुपए के शेयर खरीदे हैं। आइए देखते हैं इस कंपनी के बारे में।
Mutual fund Invest In Jupiter Wagons : इस साल म्यूचल फंड ने मई के महीने में जूपिटर वैगंस के शेर को जमकर खरीदा है। इस बार म्यूचल फंड में जूपिटर वैगंस के 62 हज़ार करोड़ रुपए के शेयर खरीद डालें जिसके बाद सभी निवेशकों की नजर इसके ऊपर बनी हुई है।
म्यूचुअल फंड द्वारा मई के महीने में अपने पोर्टफोलियो में 10 सबसे ज्यादा शीर्ष में जूपिटर वैगंस को भी स्थान दे दिया है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट की माने तो म्यूचल फंड का अप्रैल महीने में जूपिटर वैगंस के अंदर किसी भी प्रकार का कोई भी निवेश नहीं था लेकिन मई में म्यूचल फंड ने जूपिटर वैगंस के अंदर एक बहुत बड़ा निवेश कर दिया है।
Join us on Whatsapp | Click Here |
Join us on Telegram | Click Here |
Jupiter Wagons के शेयर की वैल्युवेशन
अगर हम जूपिटर वैगंस शेयर की वैल्युएशंस की बात करें तो इसमें शेरखान ब्रोकर्स का मानना है कि जूपिटर वैगंस अपने वित्त वर्ष 2024 – 25 में लगभग EPS में 17.4 ओर 12.8 गुना का कारोबार कर रहा है। इस कंपनी की शानदार एलिवेशन के साथ अब निवेशकों की रुचि इस शेयर की ओर दिखाई दे रही है।
Jupiter Wagons ने दिया 1000% का रिटर्न
इस कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखी गई है। इस कंपनी के शेयर में पिछले 3 महीनों में 50% तक की वृद्धि देखी गई है। यह शेयर मात्र 1 महीने में 25% तक बढ़ गया है। इस शेयर के अंदर काफी तेजी के साथ उछाल देखा गया है।
जरूर पढ़े: शेयर बाजार में लोगों को हो रहा है भारी नुकसान सेबी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया।