Network marketing से क्या मिलता है|Network Marketing करने के फायदे।

दोस्तों आज डिजिटल दुनिया में नेटवर्क मार्केटिंग (network marketing) बड़ते दौर के अनुसार अपनी तरक्की में वृद्धि कर रहा है. आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि network marketing से क्या मिलता है, network marketing के फायदे, benefits of network marketing in hindi हमने इस आर्टिकल में network marketing से मिलने वाले फायदों के बारे में पूरी जानकारी के साथ बताया है।

नेटवर्क मार्केटिंग डिजिटल मार्केट में नई छाप छोड़ कर आगे आ रहा है और नहीं नहीं ग्राहकों को लाभ (profit) दे रहा है. यदि हम नेटवर्क मार्केटिंग को ठीक तरीके से समझ ले तो हम सभी तरीके से अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग के जुड़ने में ग्राहकों को बहुत सारे फायदे होते हैं जो कि हमने नीचे दर्शाए है।

Network marketing के फायदे (Benefits of Network Marketing)

लगातार बढ़ती हुई आमदनी ।

नेटवर्क मार्केटिंग करने से बढ़ते दौर के अनुसार आपकी आमदनी बढ़ती जाएगी. नेटवर्क मार्केटिंग के लिए आपको team combination मैं काम करना पड़ता है जिसमें आप लोगों को जोड़ सकते है।

आप जितने लोगों का ग्रुप बनाएंगे आपके आमदनी बढ़ती ही जाएगी. धीरे-धीरे लोगों का नेटवर्क मार्केटिंग की तरफ आकर्षण बढ़ेगा और आपकी team मैं इजाफा होगा जिससे आपकी आमदनी बढ़ती जाएगी ।

धीरे-धीरे आज का दौर इंटरनेट में बदल रहा है लोगों को इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ नेटवर्क मार्केटिंग को करने में जिज्ञासा होगी जिससे आप की कमाई मैं वृद्धि होगी।

परिवार के लिए ढेर सारा समय (Lots of time for Family)

Network marketing के लिए आपको समय खुद तय करने की आजादी होती है आप जब चाहे इसमें कार्य कर सकते हैं।

Network marketing मैं जब हम धीरे-धीरे लोगों को जोड़ना शुरु कर देते हैं तो team मे सारा गुट कार्य बट जाता है और आपकी income अच्छी हो जाती है और आपको time की आजादी मिल जाती है।

आप जब चाहे काम करें या जब चाहे काम ना करें यह आजादी आपके पास होती है आप खुद के बॉस होते है. आप पर समय के उपयोग का पूरा अधिकार होता है।

मनपसंद जीवन शैली जीने का अवसर (Living Your Life the way you want to live)

Network marketing मे हमे अपने जीवन को अपने हिसाब से जीने का अवसर मिलता है. हम अपनी मनपसंद गाड़ियों में घूम सकते हैं, देश विदेश की यात्रा करने का अवसर मिलता है, हम अपने घर पर बैठकर कार्य कर सकते हैं, किसी के दबाव में कार्य ना करके खुद की वैल्यू बचा सकते हैं।

network marketing benefits मे यह भी है कि हमे देश विदेश में घूमने का अवसर मिलता है. नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां बहुत सारे offer निकालती रहती है जिसमें विदेशों में घूमने का भी offer रहता है. कुछ कंपनियों में हमें विदेशों में घूमने के लिए commission भी दिया जाता है।

पूरे देश में मान सम्मान मिलता है (Respect all over the country)

Network Marketing धीरे धीरे पूरे देश में अपना गौरव फैला रही है, इसी के चलते यदि हम नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं तो आपको समाज और देश में सम्मान मिलेगा. क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों के विकास से ही एक दूसरे का विकास होता है जिसमें मान-सम्मान की वृद्धि होती है।

धीरे-धीरे नेटवर्क मार्केटिंग को प्रोफेशनल बिजनेस के तौर पर माना जाएगा और इसमें नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति की समाज और देश में अलग छवि प्रदर्शित होगी. आपको समाज और देश में उतनी ही इज्जत मिलेगी जितनी एक सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति को मिलती हैं।

कामयाब लोगों का साथ एवं मार्गदर्शन (Support and guidance of Successful people)

Benefits of network marketing मे यह भी है की हमें इतने कामयाब लोगों का सहयोग मिलता है. नेटवर्क मार्केटिंग की फील्ड में हमें नए-नए experts से मिलने का मौका मिलता है और उनसे कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त होता है।

बहुत सारे बड़े नेटवर्क मार्केटिंग एक्सपर्ट आपको नई नई जानकारी देकर आपकी आमदनी में सुधार करेंगे. वह आपको कम कार्यशैली में अधिक आमदनी करने के बारे में नॉलेज देंगे।

पूरे देश की गरीबी एवं बेरोजगारी का हल (Solutions for Unemployment and Poverty)

भारत में नौकरियों की कमी है और भारत सरकार जिनमे नौकरियां निकालती है मैं कंपटीशन अधिक होता है. जिनकी वजह से कई लोग बेरोजगार रह जाते हैं लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग करके आप अपनी बेरोजगारी और गरीबी को दूर कर सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग आपके साथ साथ कहीं अन्य लोगों को भी रोजगार देती हैं जिससे आमदनी होती रहती हैं. नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को जोड़कर टीम बनानी होती है यदि आप 10 से 15 लोगों को भी जोड़ते हैं तो देश में गरीबी और बेरोजगारी की कुछ समस्याएं खत्म हो जाएगी।

धर्म व जात-पात से ऊपर उठकर आपसी प्रेम और भाईचारा

नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों के विभाग में ही आप का विकास होता है इसलिए इनमें आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना रहती हैं. नेटवर्क मार्केटिंग में हम किसी व्यक्ति को जोड़ते हैं तो हम उसमें ना जात पात देखते हैं और ना ही धर्म देखते है।

Network marketing मे सभी धर्म और जात पात के लोग आपस मे काम करते है।

अपना खुद का बिजनेस ( You are your own Business Owner in Network Marketing )

नेटवर्क मार्केटिंग हमारा खुद का बिजनेस है क्योंकि हमें इसमें जितने लोगों को जोड़कर टीम बनाएंगे हमें उतना फायदा होगा यह एक तरह से हमारा ही व्यवसाय है।

इस बिज़नेस में ना तो हमें कोई फैक्ट्री खोलने पड़ती है और ना ही कोई ऑफिस.हम इसे घर बैठे भी कर सकते हैं. नेटवर्क मार्केटिंग में केवल हमें लोगों को अपनी टीम को मिले हुए प्रोडक्ट यूज करवाने होते हैं जिस पर आपकी इनकम होती है।

इस बिजनेस में हमारा पूरा ध्यान अपनी टीम और अपने प्रोडक्ट के डेवलपमेंट में होता है इसीलिए यह हमारा बिजनेस होता है जिसके बॉस हम स्वयं होते हैं।

दूसरों की मदद करने का अवसर मिलता है

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसी चीज है जिसमें एक दूसरे के सहयोग के बिना आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं. इसमें यदि आप दूसरे का विकास करते हैं तो वह आपके लिए फायदेमंद रहता है।

नेटवर्क मार्केटिंग में यदि हम अपनी टीम में किसी मेंबर को जोड़ते हैं तो उसकी मदद करने और उसकी आमदनी करवाने में हमारा भी सहयोग होता है।

नेटवर्क मार्केटिंग में धीरे धीरे आप लोगों को जोड़ कर उनका सहयोग कर सकते हैं और उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सही से जानकारी दे सकते हैं।

चिंतामुक्त एवं खुशियो से भरपूर जीवन (Worry Free and Happy Life)

Network marketing एक ऐसी चीज है जिसमें आप आमदनी के साथ साथ चिंता मुक्त और खुशियों से भरपूर जीवन जीते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग में आपके ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होता है इसमें आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. नेटवर्क मार्केटिंग को आप अपने समय अनुसार निरंतर कर सकते हैं यदि आपके पास समय की कमी है तो आप इसको किसी भी तरह से manage कर सकते है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आपने हमारे द्वारा दिया गया आर्टिकल नेटवर्क मार्केटिंग से क्या मिलता है व नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे benefits of network marketing पुरा पड़ लिया है।

आपको अब इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी कि नेटवर्क मार्केटिंग पैसे के अलावा और भी अन्य सुखदाई फायदे देता है. यदि आपको हमारे द्वारा दिया गया आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं जिनमें आपको सतत ऊर्जा एवं जानकारी मिलेगी।

यदि आपको यह पोस्ट पसन्द आई होतो इसे अपने दोस्तो के साथ साझा जरूर करे।

इन्हे भी जरूर पढ़े :

Share Now

4 thoughts on “Network marketing से क्या मिलता है|Network Marketing करने के फायदे।”

Leave a Comment

Network Marketing में सफल होने के लिए जरुर पढ़े ये 8 Books पैसा कमाने वाली स्किल्स भारत सरकार के साथ जुड़े और इस योजना से लाखो कमाए 10 Impact of Technology on Business Process of how Numbers are selected on Mega Millions Drawing
Network Marketing में सफल होने के लिए जरुर पढ़े ये 8 Books पैसा कमाने वाली स्किल्स भारत सरकार के साथ जुड़े और इस योजना से लाखो कमाए 10 Impact of Technology on Business Process of how Numbers are selected on Mega Millions Drawing