ट्विटर पर अब देख सकेंगे Stock और Crypto का परफॉर्मेंस, जानिये फिचर से क्या बदलाव होंगे

Share with your team

Stock and Crypto Performance on Twitter 24-01

टि्वटर के मालिक एलन मस्क ने जब से ट्विटर का पदभार संभाला है उन्होंने ट्विटर में नए फीचर्स को जोड़ते हुए लगातार इसे यूनिक बनाने का फैसला ले लिया है। आज एलन मस्क ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नए फीचर Financial Twitter मे बदलाव की जानकारी दी जिसके चलते अब ट्विटर पर बिजनेस से संबंधित विविध क्रिप्टो और स्टॉक के परफॉर्मेंस भी दिखाएं जाएंगे । लगातार ट्विटर को यूनिक बनाने के लिए एलन मस्क नए-नए फीचर ला रहे हैं जिससे निश्चित ही आगे चलकर ट्विटर को लाभ हो सकता है । $Cashtags फिचर मे इंडेक्सिंग की तरह की Crepto और स्टॉक के चार्ट भी दर्शाए जाएंगे ।

कैसे काम करेगा यह फीचर

ट्विटर के इस नए फीचर में जब भी कोई यूजर स्टॉक या क्रिप्टो करेंसी के आगे $( डॉलर का सिम्बोल) लगाएंगे तब ट्विटर अपने आप उसे निश्चित क्रिप्टो करेंसी या स्टॉक के चार्ट या इंडेक्स के आधार पर एक लिंक जनरेट कर देगा । उस लिंक पर क्लिक करते हुए ही यूजर स्टॉक और क्रिप्टो करेंसी के चार्ट पर चले जाएंगे जहां वह आकलन करते हुए अपने स्टॉक या क्रिप्टो को देख सकते हैं ।

फिचर से होंगे का बदलाव

$cashtag फिचर की जानकारी देते हुए एलन मस्क ने निश्चित रूप से ट्विटर को एक बड़े स्तर पर ले जाने की राय बना लिए जहां वह लगातार इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही एक बिजनेस विस्तार के रूप में भी बनाना चाहते हैं। ऐसे मे निवेश को और कंपनियों को यह बेहतरीन जाट वाली सुविधा देते हुए एलन मस्क उन्हें ट्विटर पर ला सकते हैं। साथ ही एलन मस्क ने इस नए फीचर को लॉन्च करने के बाद अपनी टीम का भी हौसला बढ़ाया जो इस प्रोजेक्ट में जुटी हुई है।

जरूर पढ़े – मात्र ₹15000 के निवेश से मिलेगी Tata कंपनी की साझेदारी, निवेश पर ऐसे होगी असीमित अवधि तक कमाई


Share with your team

Leave a Comment