RBI repo rate : RBI की mpc मीटिंग में repo rate को 50 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 5.9℅ कर दिया है । दरअसल गुरुवार से ही यह चर्चा हो रही थी कि RBI Repo rate को बढ़ा सकता है । RBI ने 3 दिनों की एमपीसी मीटिंग में गवर्नर की मौजूदगी में विविध प्रकार के फैसले लिए जिनमें repo rate को 5.4% से बड़ाकर 5.9% कर दिया । RBI repo rate को बढ़ाने के लिए कई दिनों से चर्चा कर रहा था जिसके लिए उन्होंने साल 2022 शुरू होने से पहले भी इसमें वृद्धि की थी । रेपो रेट के बढ़ने के बाद अब लोन की ब्याज दर में वृद्धि हो सकती हैं जिससे बैंकों से लोन लेने वाले व्यक्तियों को अत्यधिक ब्याज पर लोन भरना पड़ेगा ।
RBI की अगस्त में हुई मीटिंग में रेपो रेट को 50 बेसिस पॉइंट से बढ़ाकर 5.4% कर दिया था । विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में इन दिनों महंगाई चरम सीमा पर है जिसकी वजह से आरबीआई को फंड मैनेज करने के लिए यह फैसला उठाना पड़ा।
आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि रेपो रेट क्या है? रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI अन्य बैंकों को कर्ज मुहैया करवाता है । रेपो रेट के तौर पर उन बैंकों को कर्ज मिलता है जिसे आरबीआई ने प्राथमिकता के रूप में स्वीकार कर रखा है । Repo rate मैं वृद्धि इसलिए नुकसानदायक है क्योंकि आरबीआई अन्य बैंकों को कर्ज मुहैया करवाते हुए उनसे उस कर्ज पर ब्याज की दर बढ़ा रहा है ।
Repo Rate से बढ़ सकती हैं अन्य बैंकों की ब्याज दर
Repo rate यदि किसी भी प्रकार से बढ़ती हैं तो उसका असर लोन लेने वाले व्यक्तियों पर ही होता है क्योंकि आरबीआई अन्य बैंकों को अधिक ब्याज पर लोन देगा जिससे बैंकों को लोन चुकाने के लिए ग्राहकों को अधिक ब्याज दर पर लोन देना पड़ेगा । यानी हम सीधी भाषा में समझे की रेपो रेट बढ़ने से आपकी EMI और ब्याज दर पर असर पड़ेगा ।
Date | Repo Rate | Difference |
---|---|---|
30/SEP/2022 | 5.90% | 0.50 |
05/AUG/2022 | 5.40% | 0.50 |
08/JUN/2022 | 4.90% | 0.50 |
04/MAY/2022 | 4.40% | 0.50 |
22/MAY/2020 | 4.00% | – 0.40 |
27/MAR/2020 | 4.40% | – 0.75 |
04/OCT/2019 | 5.15% | — |
2022 में चार बार हो चुकी है रेपो रेट में वृद्धि
Repo Rate Increased : 2022 के साल में भारत को महंगाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है जिसकी वजह से आरबीआई और अन्य बैंकिंग संस्थाओं ने रिकवरी करने के लिए विविध ब्याज की दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया है । इसी साल 4 मई 2022 को रेपो रेट 4.0% से बढ़कर 4.40% हुई थी वही उसके अगले महीने यानी 8 जून 2022 में यह रेपो रेट 4.40% से बढ़कर 4.90% तक पहुँच गयी थी । उसके बाद आरबीआई ने 5 अगस्त 2022 को ब्याज दर 50 पॉइंट बढ़ाकर 5 दशमलव 40% कर दी थी और अब 30 सितंबर 2022 को repo rate 5.90% हो चुकी है।
Repo rate से कैसे होता है EMI पर असर
जब भी रेपो रेट बढ़ती है तब आरबीआई अन्य बैंकों को महंगी ब्याज दरों पर लोन देती है जिससे बैंकों को इसे मैनेज करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है । अन्य बैंक को आरबीआई द्वारा दिए गए लोन को रिकवर करने के लिए ग्राहकों के लोन पर अधिक ब्याज दरें चार्ज करते हैं । जब भी ब्याज दरें बढ़ती है तो EMI की किस्तों में इजाफा होता है|
इन्हे भी पढ़े :
3 thoughts on “RBI Repo Rate Increased : MPC Meeting के बाद RBI ने बढ़ाई Repo Rate | लोन की किस्तो मे होगा इजाफा”