ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कितनी संपति के है मालिक,वेटर से लेकर पीएम पद तक का सफर

Rishi Sunak Networth
Rishi Sunak Networth

ऋषि सुनक की कुल संपत्ति का विश्लेषण, ब्रिटेन के अमीरो मे गिनती

Rishi Sunak Networth: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हाल फिलहाल मे काफी चर्चित है क्योकि वह भारतीय मूल के होने के साथ ब्रिटेन के अमीर व्यक्तियों मे शामिल है। ऋषि सुनक अपने जीवन की शुरुआत एक छोटे से होटल में वेटर के काम से की थी जहां आज वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए। ऋषि सुनक की संपत्ति इतनी ज्यादा है कि इसे आकलन करने पर बड़े-बड़े उद्योगपति पीछे रह जाते हैं।

संडे टाइम्स रिच लिस्ट के मुताबिक इस साल में ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति संयुक्त संपत्ति 730 मिलीयन पाउंड बताई गई है जिसके बाद उन्हें ब्रिटेन का 222 वा सबसे अमीर व्यक्ति करार दिया है । ऋषि सुनक हर साल एक अच्छा टर्नओवर करते हुए Britain richest men की लिस्ट मे आगे बड़ रहे है। लेकिन आप जानकर हैरान होंगे की ऋषि सुनक की संपत्ति मे उनसे ज्यादा हिस्सा उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का है जो भारतीय मूल की है।

ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारत के ही रहने वाले नारायण मूर्ति की बेटी है जो भारत के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट मे शामिल है। नारायण मूर्ति की कुल सम्पत्ति मे उनकी बेटी अक्षता मूर्ति का भी योगदान है जिसके बाद उन्होंने ब्रिटेन मॉल में जाने से पहले अपनी बेटी को कुछ शेयर हिस्सेदारी प्रदान की थी। ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स के मुताबिक ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी अमीर है।

इंफोसिस में अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी लगभग $700 मिलियन की है इसे वह अब भी हैंडल करने का कार्य करती है। ऋषि सुनक की कुल संपत्ति में अक्षता मूर्ति उनसे भी ज्यादा हिस्सेदारी रखती है जिसके बाद वह ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर चुके हैं।

ऋषि सुनक ने अपने करियर को बनाने से पहले कड़ी मेहनत की थी। उनके पिता भारत के डॉक्टर और मां केमिस्ट थी। सुनक ने अपनी पढ़ाई बचपन से ही विदेशो मे की थी वही से उन्होंने अपनी संपति बनाई। सुनक ने अपनी पढ़ाई के दौरान साउथथेम्टप्नन मे एक रेट्रो मे वेटर के कार्य से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने राजनीति मे अपना कदम रखा।

कैसे आता है ऋषि सुनक के पास पैसा

Rishi Sunak Networth: ऋषि सुनक ने अपना केरियर राजनीति मे शुरू करने के बाद उन्हे राजनीतिक पायदान पर होने के लिए ब्रिटेन मे वेतन मिलता है। ऋषि सुनक का चांसलर के रूप में वेतन 151,649 पाउंड वेतन था जो अब प्रधानमंत्री बनने के बाद बढ़ गया है। के साथ ऋषि सुनक कई बिजिनेस भी चलाते है। ऋषि सुनक ब्रिटेन के निवेशक बिजनेस हेज फंड के भागीदार है जोकि लाभदायक स्किल्स और अन्य प्लेटफार्म में निवेश करने का कार्य करती हैं।

इसके साथ ही उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस में शेयर की भागीदार होने के कारण हर साल कई मिलियन डॉलर का टर्नओवर करती है। यानी उनकी पत्नी की संपति ना भी मिलाई जाए तो भी वह बड़े बड़े बिजिनेसमैन से कमाई के मामले मे आगे है।

अचल संपति मे भी सुनक आगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के पास केवल बिजिनेस ही नही बल्कि कई हजार करोड़ की अचल संपतिया भी है। ब्रिटेन मे ही ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के 4 घर है। इसके साथ ही उनके लंदन और यॉर्कशायर मे कई निजी फ्लैट है जो हजारो करोड़ की कीमत रखते है। उनके एक घर की कीमत 7 मीलियन पाउंड है।

Share Now

1 thought on “ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कितनी संपति के है मालिक,वेटर से लेकर पीएम पद तक का सफर”

Leave a Comment