Bonus Share: दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार के अंदर निवेश करते हैं और बोनस शेयर के इंतजार में बैठे हैं तो आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी कंपनी जो अपने बोनस शेयर देने जा रही है। इस कंपनी के बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट भी जारी हो गई है। दोस्तों ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो समय-समय पर अपने बोनस शेयर इश्यू करती रहती है लेकिन जानकारी के अभाव में लोगों को उनके बारे में पता नहीं रहता है लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आ गए हैं इस हफ्ते जारी होने वाले हैं बोनस शेयर चलिए हम विस्तार से जानते हैं इस कंपनी के बोनस शेयर के बारे में।
Table of Contents
Roto Pums LTD (रोटो पंप्स लिमिटेड) ने इश्यू किए अपने बोनस शेयर।
आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि यह कंपनी कंप्रेशर्स और पंप सेक्टर में अपना व्यवसाय करती है कंपनी लगातार अपने व्यवसाय में काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने योग्य निरीक्षकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है और इसी हफ्ते इस कंपनी के बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट भी है।
Roto Pums LTD बोनस शेयर रिकार्ड डेट।
कंपनी अपने योग्य निदेशकों को 1:1 के अंदर बोनस शेयर देगी। यानि कि कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर के ऊपर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अपने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट भी जारी कर दी है कंपनी अपने बोनस शेयर के लिए 7 जुलाई 2023 को अपना कारोबार करेगी और 8 जुलाई 2024 को अपने निवेशकों को बोनस शेयर इश्यू करेगी।
Roto Pums LTD ने 6 महीने में 65% का रिटर्न।
यह कंपनी लगातार अपने क्षेत्र के अंदर वृद्धि कर रही है और अपने निवेशकों को लगातार एक अच्छा रिटर्न दे दे रही है बात की जाए इसके पिछले 1 साल के रिकॉर्ड की तो इसने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल के अंदर लगभग 63% का रिटर्न दिया है वही इसमें 6 महीने के अंदर अपने निवेशकों को लगभग 65% का रिटर्न दिया है।
Roto Pums LTD कंपनी जानकारी।
अगर हम इस कंपनी के ऊपर कुछ फंडामेंटल जानकारी देखें तो कंपनी का मार्केट कैप 1182 करोड रुपए का है। वहीं कंपनी के शेयर का करंट प्राइस ₹752 के आसपास अपना कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर की बुक वैल्यू ₹103 हैं। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹2 हैं। वही कंपनी का नेट प्रॉफिट 33 करोड रुपए हैं। वहीं कंपनी के प्रॉफिट रोज लगभग 10.60% है।
Note-the direct business किसी भी निवेश की सलाह नहीं देता है द डायरेक्ट बिजनेस सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है हमारा काम केवल शिक्षा और मनोरंजन देना है। आप निवेश अपने जोखिम के अधीन करें या फिर किसी अच्छे एडवाइजर से परामर्श करें।