₹2 के शेयर ने दिया 245% का रिटर्न, निवेशक हुवे पेनी स्टॉक पर मेहरबान।

Penny Stock Return

देश में ऐसे कई सारे पेनी स्टॉक हैं जिनके ऊपर निवेशक अपना पैसा निवेश करते हैं और एक अच्छा खासा है रिटर्न भी ले लेते हैं। पेनी स्टॉक के अंदर निवेश करना एक रिस्क तो होता है लेकिन जब कोई पेनी स्टॉक के अंदर निवेश करता है तो पेनी स्टॉक कुछ ही समय में उनके निवेश किए गए पैसे पर एक शानदार रिटर्न दे देता है। अगर आप भी पेनी स्टॉक के अंदर निवेश करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने अपने निवेशकों को 245% का रिटर्न दिया है।

RO Jewels: किस कंपनी के स्टॉक में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है जहां इसके शुरुआती स्टॉक की कीमत केवल ₹2 की वहां पर इस स्टॉक की कीमत अब ₹7 के आस पास चली गई है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कुछ ही समय के अंदर एक अच्छा खासा रिटर्न दिया है। देखा जाए तो अभी शेयर मार्केट के अंदर काफी उछाल देखा जा रहा है। जैसे ही RO Jewels के ऊपर तो मानो निवेशक मेहरबान हो गए हैं। इसके ऊपर निवेशक काफी तेजी के साथ निवेश करने में लगे हुए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RO Jewels शेयर का करंट प्राइस।

बात की जाए इस स्टॉक के प्राइस की तो जब स्टॉक का आईपीओ लॉन्च हुआ था तब इस स्टॉक की कीमत मात्र ₹2 के आसपास अपना कारोबार कर रहे थे लेकिन कुछ ही समय के अंदर इस स्टॉक के अंदर काफी बड़ा उछाल देखने को मिला और किसकी अभी करंट प्राइस लगभग ₹7 के आसपास अपना कारोबार कर रहे हैं। यानी कि इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 245% प्रतिशत तक का रिटर्न दे दिया है।

RO Jewels पर निवेशक हुए मेहरबान।

इस कंपनी के स्टॉक में एक भारी उछाल देखने के बाद इसके निवेशक इसके ऊपर और भी मेहरबान हो चुके हैं कंपनी के शेयर के ऊपर लगातार निवेशक अपना दांव लगाने में लगे हुए हैं। DII नामक कंपनी ने इस स्टॉक के अंदर लगभग ₹6.90 लाख रुपए का निवेश किया है। वहीं स्मॉल एपी 21.85 लाख रुपए का निवेश किया है। इसके अलावा कंपनी में अन्य कई सारी कंपनियों ने अपना निवेश किया है जिसके अंदर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर और रिटेल इन्वेस्टर भी शामिल है।

देखने को मिल सकता है भारी उछाल।

कुछ एडवाइजर्स और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि इस कंपनी का स्टॉक और भी ऊपर की ओर जा सकता हैं। जिस हिसाब से इस स्टॉक में इतने कम समय के अंदर इतना अच्छा रिटर्न दिया है उस हिसाब से इसका शेयर आगे भी अच्छा रिटर्न दे सकता है।

Note – the direct business किसी भी शेयर को खरीदने की सलाह नहीं देता है हमारा काम केवल जारी आंकड़ों के ऊपर जानकारी पहुंचाना है। आप किसी भी शेयर को खरीदने से पहले एक बार अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से एक बार परामर्श अवश्य करें।

जरूर पढ़े: मुकेश अंबानी ने खरीद ली इस कंपनी की हिस्सेदारी, बन सकता है पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर स्टॉक ।

Share Now

Leave a Comment