नौकरी छोड़कर शुरू किया फैंसी अंडरवियर का बिजनेस, अब हर महीने कमा रहा है 2 करोड रुपए

Sulay Lavsi Bummer underwear making 2cr per month

भारत के एक नौजवान ने एक अच्छी खासी नौकरी छोड़कर एक फैंसी अंडरवियर का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया और आज इसका फैसला रंगला गया इसने अपनी हाई पेइंग सैलरी वाली जॉब को छोड़ कर अपना स्टार्टअप शुरू किया और आज यह महीने का 2 करोड़ कमा रहा है। जी हां दोस्तों आज हम एक ऐसे नौजवान के बारे में बात कर रहे हैं। जिसने शार्क टैंक सीजन वन के अंदर आकर अपना जलवा भी बिखेरा था और यहां से 75 लाख रुपए की फंडिंग भी ली थी।

Sulay Lavsi Bummer Underwear: दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं। सुलय के बारे में जिसने अपनी नौकरी छोड़ कर फैंसी अंडरवियर बनाने का फैसला किया और आज वह करोड़ों रुपए का सेल कर रहा है। साथ ही करोड़ों रुपए की कमाई भी कर रहा है। दोस्तों सुलय ने फैंसी अंडरवियर का एक ब्रांड बनाया जिसका नाम Bummer है। सुलय ने अपने इस ब्रांड को लेकर फंडिंग के लिए शार्क टैंक के सीजन वन के अंदर इन्होंने अपनी बिजनेस स्ट्रेटजी शार्क के सामने दी थी। इसके बाद सुलय को नमिता और अमन गुप्ता द्वारा फंडिंग दी गई थी।

7.5% पर मिली थी 75 लख रुपए की फंडिंग

Bummer अंडरवियर को जब शार्क टैंक के पहले सीजन के अंदर पिच किया गया तब अशनीर ग्रोवर के साथ शार्क से तो फंडिंग नहीं मिली लेकिन बोट कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता और फार्मा कंपनी की फाउंडर नमिता थापर द्वारा Bummer को 7.5% इक्विटी पर 75 लाख रुपए की फंडिंग मिली थी।

नमिता थापर ने Bummer के फाउंडर के साथ की फोटो शेयर

नमिता थापर Bummer के फाऊंडर सुलय के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि शार्क टैंक के पहले सीजन के अंदर मिली फंडिंग से आज Bummer की सेल 18 गुना से भी ज्यादा बढ़ गई है जहां कुछ महीनों पहले इसकी सेल सालाना मात्र 60 लाख रुपए थी। वही यह बढ़कर अब 11 करोड रुपए पर पहुंच गई है वहीं इस बार इनका रिकरिंग रेवेन्यू 2 करोड़ पर पहुंच गया है।

मात्र 1.5 साल में बढ़ गई 18 गुना की सेल

वहीं अगर हम इस कंपनी की बिक्री की बात करें तो जहां इस कंपनी की बिक्री शार्क टैंक सीजन वन के बीच से पहले 60 लाख पर चल रही थी। वहीं अब यह बढ़कर वित्त वर्ष 2023 के अंदर 11 करोड रुपए पर पहुंच गई है यानी कि इस कंपनी की बिक्री के अंदर लगभग 18 गुना की वृद्धि हुई है। वही इस कंपनी के अंदर अमन गुप्ता और नमिता दोनों के द्वारा निवेश किया गया पैसा भी अब 75 लख रुपए से बढ़कर 12 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है।

जरुर पढ़े: 15 साल के इस बच्चे ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी , 200 Employee बांटते हैं रोजाना 1200 से ज्यादा पार्सल

Share Now

Leave a Comment