भारतीय शेयर बाजार के अंदर जल्द आ रहा है एक ओर कंपनी का आईपीओ दोस्तो जैसा की आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईटी सेक्टर की कम्पनियों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस बीच एक और आईटी कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि यह कम्पनी भी शानदार प्रदर्शन कर सकती है। इस बार अगर आईपीओ में दाव लगाने की सोच रहे हैं तो इस आईटी सेक्टर के आईपीओ की जानकारी खास हो सकती है।
Synoptics Technologies IPO : आज हम बात कर रहे हैं आईटी सेक्टर की एक दिगाज कंपनी Synoptics Technologies के बारे में यह कंपनी जल्द ही भारतीय शशेयर बजार के अंदर अपना आईपीओ ला रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कंपनी अपने आईपीओ में शानदार प्रदर्शन कर सकती है क्युकी यह कंपनी AI (artificial intelligence) पर काम कर रही हैं। जैसा कि आपको पता ही है कि आने वाला समय AI का और टेक्नोलोजी वाला होने वाला है। इसमें शक की कोई बात नहीं है कि अब आईटी सेक्टर में एआई और टेक्नोलोजी पे काम करने वाली कंपनी की डिमांड बढ़ने वाली है।
क्या है आईटी सेक्टर का हाल।
देखे तो वैसे तो आईटी कंपनी ने अपने निवेशकों को शनादार रिटर्न दिया है। लेकिन कुछ बार इनमे गिरावट भी देखने को मिलीं है। जिसके बाद से लोगो ने आईटी सेक्टर से अपना रुक मोड़ना शुरू कर दिया है। आईटी सेक्टर में शेयर की बिक्री में भी तेजी देखी गई है। लेकिन यह मौका आपके लिए काफी खास हो सकता हैं क्युकी एक महान निवेशक वारेन बफेट कहते हैं कि ‘जब सब बेच रहे हों तो आप खरीदो’ यह बात सत्य है। आज का समय एआई और टेक्नोलोजी का है इसमें जो भी कंपनी काम कर रही है या फिर करने वाली है उनके शेयर में आने वाले समय में भारी उछाल देखने को मिल सकती है।
Synoptics Technologies IPO डिटेल्स।
अगर बात करे इस कंपनी के आईपीओ की जानकारी के बारे में तो कंपनी अपना आईपीओ 30 जून को ओपन करेंगी को 5 जुलाई तक चलेगा। कंपनी की लिस्टिंग NSE के SME में 13 जुलाई को होगी। निवेशक 600 के लॉट साइज में ₹237 की प्राइज बैंड पर अपना दाव लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है। कंपनी अपने टोटल 54.03 करोड़ रुपए कै शेअर इश्यू करेंगी।
Synoptics Technologies IPO को लेकर एक्सपर्ट ने क्या कहा ?
इस आईपीओ की ख़बर सामने आते ही एक्सपर्ट ने अपनी राय सामने रख दी है। कंपनी कै बारे एक्सपर्ट ने कहा कि यह अपने आईपीओ में शानदार प्रदर्शन कर सकती है और उन्होंने तो इसे अगली Wipro कम्पनी बता दिया है।
Note – The direct business किसी भी आईपीओ मैं निवेश करने की सलाह नहीं देता है हमारा काम केवल जारी आंकड़ों पर जानकारी देना है आप निवेश अपने एडवाइजर से सलाह लेकर करें या अपने जोखिम पर करें।