इस Penny Stock कंपनी ने जारी किया अपना Bonus Share, कमाई का एक और शानदार मौका जल्दी यहां देखें इसकी जानकारी

Taparia Tools Issue bonus share for investers

दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार के अंदर निवेश करते हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि एक और पेनी स्टॉक कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यह आपके लिए कमाई का एक और बड़ा साधन हो सकता है क्या आपके पोर्टफोलियो के अंदर भी ये शेयर मौजूद है।आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी पेनी स्टॉक कंपनी के बारे में जिसने अपने बोनस शेयर को इश्यू किया है। इसके अंदर कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड के अलावा भी तब बोनस शेयर देगी। कंपनी ने 2023 के अंदर ही अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया था। लेकिन अब कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी देने का ऐलान किया है। चलिए देखते हैं इस कंपनी की डिटेल्स के बारे में।

Penny Stock: देश की जानी-मानी को एक बड़ी कंपनी Taparia Tools (तपारिया टूल्स) ने अपने निवेशकों को अब डिविडेंड के बाद बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है कंपनी अपने निवेशकों को एक शेयर के ऊपर चार बोनस शेयर देगी। यानी कि अब इस कंपनी में कमाई का एक शानदार मौका है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में 26 जून 2023 को अपने एक्सीडेंट के लिए अपना कारोबार किया था। अब आपको 1 शेयर के अलावा 4 शेयर के ऊपर भी डिविडेंड मिलेगा।

Taparia Tools बोनस शेयर रिकार्ड डेट।

कंपनी के शेयर में एक भारी उछाल देखने को मिली है जहां पर बीएससी एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर ने 10.50 रुपए की एक भारी उछाल ली है। वही बात करें कंपनी के बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट की तो कंपनी द्वारा 11 जुलाई 2023 को इसकी रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी अपने निवेशकों को एक शेयर के ऊपर चार बोनस शेयर दे रही है। अगर कंपनी के डिविडेंड की बात करें तो कंपनी अपने एक शेयर पर फाइनल डिविडेंड 77.50 रुपए दे रही हैं।

Taparia Tools कम्पनी के बारे में जानकारी।

अगर बात करें कंपनी के बारे में तो कंपनी प्लग पेचकस हथौड़ी और कटर्स जैसे टूल्स बनाने का काम करती है। कंपनी अपने इंडस्ट्री के अंदर बहुत सालों से शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। कंपनी के अपने दो प्लांट है जिसमें से एक प्लांट गोवा में तो दूसरा नासिक में है। कंपनी 1969 से अपना व्यवसाय लगातार रूप से करती आ रही है। वही कंपनी के अंदर लगभग 1200 से भी ज्यादा वर्कर लगातार रूप से काम कर रहे हैं।

Note – the direct business किसी भी कंपनी के अंदर निवेश करने की सलाह नहीं देता है आप निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह ले या अपने जोखिम पर निवेश करें।

Share Now

Leave a Comment