Thangamayil Jewellery ने किया डिविडेंड देने का ऐलान साथ ही देगी 1 पर 1 बोनस शेयर

Thangamayil Jewelery announces dividend as well as 1 for 1 bonus shares
Thangamayil Jewelery announces dividend as well as 1 for 1 bonus shares

शेयर बाजार के अंदर निवेश करने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है हाल ही में थंगमायिल ज्वैलरी (Thangamayil Jewellery) कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर और साथ ही डिविडेंड देने का ऐलान किया है जिसके बाद इस कंपनी के शेयर में एक भारी उछाल देखने को मिली है साथ ही यह कंपनी एक मल्टीबैगर कंपनी भी है। यानी कि इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों के अंदर शानदार रिटर्न दिया है और अब इस कंपनी ने डिविडेंड के साथ बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है।

Thangamayil Jewellery : देश की एक दिग्गज ज्वेलरी कंपनी ने हाल ही में अपने निवेशकों को दो खुशखबरी एक साथ दी है।जिसके बाद इस कंपनी का शेयर रॉकेट की तेजी के साथ भागता हुआ दिखाई दे रहा है। इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों के अंदर तो अच्छा रिटर्न दिया है लेकिन कंपनी ने इस बार अपने निवेशकों को डबल खुशी दी है यानी कि कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों के लिए डिविडेंड के साथ बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है।

Thangamayil Jewellery देगी डिविडेंड

हाल ही में देश की जानी मानी और एक दिग्गज ज्वेलरी कंपनी Thangamayil Jewellery अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर ₹6 डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने ₹10 प्रति शेयर फेस वैल्यू के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है जिसके लिए कंपनी ने 5 जुलाई 2023 को हुई अपनी बोर्ड मीटिंग के अंदर डिविडेंड का फैसला लिया था साथ ही कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2023 तारीख तय की है। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि कंपनी उससे पहले भी अपने निवेशकों को डिविडेंड दे सकती हैं।

Thangamayil Jewellery ने Bonus Share भी जारी किए

इस दिग्गज कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों के लिए डिविडेंड के साथ बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है इस कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है यानी कि यह कंपनी 1:1 के रेशों मैं अपने निवेशकों को बोनस शेयर देगी। कंपनी द्वारा बोनस शेयर के लिए 5 जुलाई 2023 को हुई बोर्ड मीटिंग के अंदर फैसला लिया गया था और कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जुलाई 2023 तक की है।

3 साल में दिया मल्टी बैगर रिटर्न

यह भारत की एक स्मॉलकैप ज्वेलरी निर्माता कंपनी है।यह कंपनी लगातार अपने निवेशकों को खुश करती आ रही है अगर बात की जाए इसके पिछले 3 साल के रिकॉर्ड की तो उसने पिछले 3 सालों के अंदर अपने निवेशकों को लगभग 650% का रिटर्न दिया है। इस कंपनी ने पिछले 1 साल के अंदर लगभग 60% का रिटर्न दिया है। जहां इस शेयर की कीमत 3 साल पहले ₹225 के आसपास अपना कारोबार कर रही थी वही यह बढ़कर जुलाई 2023 में 1655 पर आ गई है।

Note – यहां किसी भी प्रकार की कंपनी का प्रचार नहीं किया जाता है ना ही किसी भी शेयर को खरीदने की सलाह दी जाती है आप निवेश अपने जोखिम के अधीन करें।

Share Now

Leave a Comment