मात्र ₹65000 से भी कम की कीमत में आती है ये 4 शानदार माइलेज वाली मोटरसाइकिल

These 4 great mileage motorcycles come in less than rs 65000
These 4 great mileage motorcycles come in less than rs 65000

आप भी अगर अपने लिए एक माइलेज वाली मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए चार ऐसी मोटरसाइकिल लेकर आए हैं जिन्हें आप मात्र ₹65000 से भी कम की कीमत में खरीद सकते हैं और यह मोटरसाइकिल माइलेज के मामले में भी काफी शानदार और फीचर्स के मामले में भी काफी बेहतरीन है। आज जैसा कि आपको पता ही है कि भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है लेकिन आज भी लोगों को ज्यादा माइलेज वाली और कम कीमत वाली बाइक ज्यादा पसंद आती है क्योंकि यह काफी दमदार होती है और यह काफी बढ़िया भी होती है। तो अगर आप भी माइलेज वाली मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इन चार मोटरसाइकिल की ओर अपना रुख कर सकते हैं।

Bajaj Platina 100 (बजाज प्लेटिना)

इसमें हम सबसे पहले बात कर रहे हैं तो बजाज की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक बजाज प्लैटिना 100cc के बारे में इस बाइक को बाजार के अंदर काफी ज्यादा पसंद इसके माइलेज और इसकी कीमत के वजह से पसंद किया जाता है इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 102 सीसी का एक पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जिसे मात्र 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर तक आसानी के साथ चलाया जा सकता है वहीं इस बाइक की कीमत महज ₹65000 हैं।

Honda Shine 100 (होंडा शाइन)

हौंडा शाइन को भी बाजार के अंदर इसके माइलेज के वजह से काफी ज्यादा है रिस्पांस मिला है। इसके अंदर कंपनी ने 98 सीसी का एक दमदार इंजन दिया है वहीं अगर बात की जाए इसके माइलेज ही तो यह 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 से 70 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है साथ ही इस बाइक की कीमत महज ₹65000 हैं जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है।

Bajaj City 100 ( बजाज सिटी 100)

यह बाइक माइलेज के मामले में काफी शानदार है इस बाइक के अंदर कंपनी ने 102 सीसी का एक पावरफुल इंजन दिया है। इस बाइक को 1 लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर तक आसानी के साथ चलाया जा सकता है वहीं इस बाइक की कीमत महज ₹52000 से शुरू होती है।

Hero HF 100 (हीरो एचएफ 100)

हीरो की इस बाइक कॉफी कॉफी जाता इसके माइलेज की वजह से पसंद किया जाता है। इस बाइक को कंपनी ने काफी अलग तरीके से डिजाइन किया है इसलिए भारत के युवा इस बाइक को इसकी डिजाइनिंग की वजह से भी पसंद करते हैं। कंपनी ने इस बाइक के अंदर 97 सीस का एक दमदार इंजन दिया है। वही यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹57000 से शुरू होती है।

Share Now

Leave a Comment