अगले हफ्ते यह कंपनियां करा सकती है दमदार कमाई, जाने एक्सपर्ट से टारगेट प्राइस और रेटिंग

Stock To Buy in July 2023

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको भी एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन कंपनियों के शेयर के बारे में जानना जरूरी है क्योंकि एक्सपर्ट ने इन कंपनियों को रेटिंग दी है साथ ही उनके टारगेट प्राइस लिए हैं बताया जा रहा है कि यह कंपनियां अगले हफ्ते एक अच्छी कमाई का मौका दे सकती है। हालांकि हम किसी भी कंपनी का प्रचार नहीं करते हैं लेकिन जारी हुए आंकड़ों के ऊपर जानकारी देने का प्रयास करते हैं हमें यह जानकारी कुछ एक्सपर्ट और वेबसाइट से मिली है।

Stock To Buy: शेयर बाजार के अंदर अगर आप भी निवेश करते हैं तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में कुछ ऐसे कंपनियों के शेयर लेकर आए हैं। जो अगले हफ्ते एक अच्छी कमाई दे सकते हैं सिर्फ अपने उनके टारगेट प्राइस और रेटिंग भी दी है सभी जानते हैं विस्तार के साथ उन सभी कंपनियों के बारे में। इन कंपनियों की जानकारी IIFL Securites के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता द्वारा दी गई है और हमें यह जानकारी मनीकंट्रोल की वेबसाइट से मिली है।

  1. Suzlon Energy

यह भारत की प्रमुख एनर्जी बढ़ाने वाली कंपनियों में शामिल है।एक्सपर्ट शेयर को खरीदने की सलाह दी है यह शेयर अभी चार्ट पर काफी मजबूत बना हुआ है। साथी एक्सपर्ट के मुताबिक शेयर का टारगेट प्राइस 23 रुपए और इसका स्टॉपलॉस 14.50 होते हैं।

  1. Wipro technologies LTD

यह भारत की एक आईटी कंपनी है। एक्सपर्ट ने किस कंपनी के शेयर को खरीदने की रेटिंग दी है इस कंपनी के शेयर का करंट प्राइस अभी 395 रुपए के आसपास अपना कारोबार कर रहे हैं।एक्सपर्ट के मुताबिक इसका टारगेट प्राइस 435 और इसका स्टॉप लॉस ₹370 रखा गया है।

  1. Tata Motors

टाटा मोटर्स को कौन नहीं जानता टाटा मोटर्स देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल है टाटा मोटर्स को एक्सपर्ट द्वारा खरीदने की रेटिंग दी गई हैं और इसका टारगेट प्राइस 670 और स्टॉप लॉस ₹575 तय किया गया है। वही कंपनी का यह शहर अभी 622.90 रुपए के आसपास अपना कारोबार कर रहा है।

  1. Reliance Industries

यह भारत की प्रमुख प्राइवेट सेक्टर कंपनी में शामिल है और इस कंपनी के शेयर का करंट प्राइस अभी ₹2629 के आसपास अपना कारोबार कर रहा है साथ में एक्सपर्ट ने इसे खरीदने की रेटिंग दी है। एक्सपर्ट ने इसका टारगेट प्राइस ₹2760 और इसका स्टॉप लॉस ₹2544 तय किया है।

Note – the direct business किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं देता है आप निवेश अपने सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार से लेकर करें अगर आप निवेश करते हैं तो आप उसके पूर्णतया भागीदार आप स्वयं होंगे।

Share Now

Leave a Comment