नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपके लिए लेकर आ गए हैं 1 को नया डिविडेंड स्टॉक जोकि अपने निवेशकों को डिविडेंड देगा फार्मा सेक्टर की दिव्य कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है साथ ही कंपनी द्वारा उसकी रिकॉर्ड डेट दी जारी कर दी गई है। दोस्तों शेयर बाजार के अंदर लोग जितना रिटर्न से पैसा कमाते हैं लोग डिविडेंड से भी इतना पैसा कमा सकते हैं। आए दिन कंपनियां अपने डिविडेंड के बारे में बाजार में काफी रहती है लेकिन आज हम फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी के बारे में जानकारी देंगे जिसमें डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
Dividend Stock: साथियों देश की जानी-मानी को एक दिग्गज फार्मा कंपनी Divi’s Laboratories ने अपने योग्य निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है साथ ही में कंपनी ने इसकी रिकॉर्डेड भी जारी कर दी है कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को ₹30 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया गया है। इस बात का फैसला कंपनी की बोर्ड मीटिंग द्वारा किया गया है कि प्रत्येक शेयरधारक को प्रति शेयर ₹30 का डिविडेंड दिया जाएगा।
Divi’s Laboratories Dividend रिकॉर्ड डेट
दोस्तों कंपनी ने अपने डिविडेंड के साथ में उसकी रिपोर्ट डेट भी साझा कर दी है मनीकंट्रोल की माने तो कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने के लिए 11 अगस्त 2023 को डिविडेंड रिकॉर्ड के लिए तय किया है। जानी की आने वाली 11 अगस्त 2023 डिविज लैबोरेट्रीज के योग्य निवेशकों को डिविडेंड डिविडेंड के लिए चुना जाएगा।
जरूर पढ़े: इस पेनी स्टॉक कंपनी ने मात्र 7 सप्ताह के अंदर दिया 120% का रिटर्न, बाजार में खरीदने की मच गई होड़
Divi’s Laboratories कंपनी शेयर कीमत
अगर हम इस कंपनी के करंट शेयर प्राइस की बात करें तो इस कंपनी के शेयर की करंट प्राइस ₹3550 के आसपास अपना कारोबार कर रही है। अगर बात करें कंपनी के शेयर थे 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर का तो कंपनी के 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹3976 है वहीं इसके 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर ₹2730 हैं।
1 लाख रुपए के बन गए 3.30 लाख रुपए
किस कंपनी ने अपने निदेशकों को लगातार रूप से शानदार रिटर्न दिया है बात की जाए इसके पिछले 1 महीने की तो इस कंपनी में 1 महीने के अंदर अपने निवेशकों को 2.60% का रिटर्न दिया है वहीं उसने पिछले 5 सालों के अंदर लगभग 231 परसेंट का रिटर्न दिया है। यानी कि अगर आपने इस कंपनी के अंदर 5 साल पहले महज 1 लाख निवेश किए होते तो आज आपके एक लाख के 3.30 लाख रुपए बन जाते।
Note – the direct business किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं देता है और ना ही हम किसी भी कंपनी का प्रचार करते हैं हम केवल जारी जानकारी के ऊपर शिक्षा और मनोरंजन के क्षेत्र में जानकारी देने का काम करते हैं आप निवेश अपने जोखिम के अधीन करें या फिर अपने सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार से परामर्श करें।