इस IPO ने ग्रे मार्केट में मचा दिया तहलका, अभी भी मौका है निवेश करने का एक्सपोर्ट ने दी अपनी राय।

IPO created panic in the gray market

आज हम आपको एक ऐसे आईपीओ के बारे में बता रहे हैं जिसने ग्रे मार्केट में तहलका मचा दिया है निवेशकों ने इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को देखते ही अपने आप को रोक नहीं पाए। इस कंपनी ने पहले दिन ही अपने निवेशकों को खुश कर दिया और अपना सब्सक्राइबर भी फुल कर लिया है। चलिए देखते हैं इस आईपीओ ने ऐसा 1 दिन में क्या तहलका मचा दिया है। कंपनी ने 26 जून सोमवार को ही अपना सब्सक्राइब पर पूरा कर लिया है।

IdeaForge IPO: हम बात कर रहे हैं आइडियाफोर्ज कंपनी के बारे में जिसने पहले दिन ही अपने ग्रे मार्केट के अंदर हड़कंप मचा दिया है।इस कंपनी के अंदर निवेशकों द्वारा एक भारी समर्थन देखने को मिला है। यहां तक कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने अपने निवेशक सब्सक्राइबर को भी पूरा कर लिया है। इस कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम देखकर अच्छे अच्छे बड़े-बड़े निवेशक भी हैरान हो गए हैं।

बडी बडी कंपनी ने भी किया है निवेश

इस कंपनी के अंदर कई सारे निवेशकों ने अपना दाम लगाया है यहां तक कि आपको बता दें कि इस कंपनी में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भी निवेश किया है इसमें से एक सबसे बड़ी कंपनी का नाम आता है जो कि आईटी सेक्टर से आती है उस कंपनी का नाम Infosys है। यानी कि इस कंपनी ने आईपीओ में ही अपना कमाल दिखा दिया है। यह आईपीओ 29 जून तक चलेगा अभी भी विनेशको के पास इसके अंदर दाव लगाने का यह को शानदार मौका है।

IdeaForge IPO का GMP

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹638 से ₹672 तय किया था। लेकिन इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखने पर लगता है कि इस कंपनी के शेयर की लिस्टिंग ₹1200 या फिर उससे अधिक पर हो सकती हैं क्योंकि इसके आईपीओ ने ग्रे मार्केट प्रीमियम को 500 पॉइंट से भी ऊपर क्रॉस कर दिया है। निवेशक इसके अंदर लगातार अपना दांव लगा रहे हैं जिसकी वजह से यह प्रीमियम और भी ऊपर जा सकता है।

IdeaForge IPO की जानकारी

हम आपको इस कंपनी के आईपीओ के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बता रहे हैं जिसके अंदर कंपनी ने अपने आईपीओ के द्वारा 567 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने 48.6 लाख इक्विटी के शेयर को मार्केट के अंदर इश्यू किया है।

ध्यान देने योग्य बात।

The direct business किसी भी आईपीओ मैं निवेश करने की सलाह नहीं देता है आप निवेश अपने जोखिम पर करें या फिर अपने एडवाइजर से परामर्श अवश्य करें।

Share Now

Leave a Comment