इस आईटी कंपनी ने किया ₹15 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान , जाने रिकॉर्ड डेट

This IT company announced a dividend of Rs 15 per share, know the record date
This IT company announced a dividend of Rs 15 per share, know the record date

आप भी अगर शेयर बाजार के अंदर निवेश कर रहे हैं और किसी कंपनी के डिविडेंड का इंतजार कर रहे हैं या फिर आपके पोर्टफोलियो में भी यह आईटी कंपनी मौजूद है तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए हैं एक आईटी कंपनी जिसने अपने जो कि निवेशकों के लिए ₹15 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है साथ ही कंपनी ने इसकी रिकॉर्डेड भी जारी कर दी है। शेयर बाजार के अंदर निवेशकों के लिए एक अच्छी इनकम डिविडेंड भी होती है क्योंकि यहां से निवेशक एक अच्छी इनकम लेते हैं डिविडेंड बहुत सारी कंपनियां देती है कोई एक महीने में देती है कोई 3 महीने में तो कोई साल भर में भी देती है।

Dividend Stock : आज हम जिस डिविडेंड देने वाली कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं वह एक आईटी सेक्टर की कंपनी है जिसने अपने योग्य निवेशकों के लिए ₹15 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है इस कंपनी का नाम एक्सचेंजिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड (Xchanging Solution Limited)है। जिसने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड देने का ऐलान किया है जिसके लिए कंपनी ने अपनी रिकॉर्डेड भी जारी कर दी है चलिए जानते हैं इस कंपनी की रिकॉर्ड डेट और अन्य कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में विस्तार से।

Xchanging Solution Limited Dividend रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान 10 जुलाई 2023 को अपनी बोर्ड मीटिंग के अंदर लिया है इसके लिए कंपनी ने अपनी रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई 2023 तक की है। यानी कि इस आईटी कंपनी के निवेशकों को 28 जुलाई 2023 को डिविडेंड देगी। कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 150% का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी प्रति शेयर ₹15 का डिविडेंड देगी।

Xchanging Solution Limited ने दिया 5 साल में 157 फ़ीसदी का रिटर्न

अगर हम इस आईटी कंपनी के कुछ परफॉर्मेंस की बात करें और इससे कुछ पिछले रिकॉर्ड की ओर जाए तो इस कंपनी ने अपनी विश्व को कोई एक अच्छा खासा रिटर्न भेज दिया है। अगर हम इसके पिछले 5 साल के रिकॉर्ड की बात करें तो कंपनी ने पिछले 5 साल के अंदर अपने निवेशकों को लगभग 157% का रिटर्न दिया है। वही पिछले 1 साल के अंदर कंपनी ने 64% का तो वही पिछले 1 महीने के अंदर कंपनी ने लगभग 75% तक का रिटर्न दिया है। यानी कि कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों के अंदर और महीनों के अंदर भी एक अच्छा खासा रिटर्न दिया है।

Xchanging Solution Limited की डिटेल्स

अगर हम इस कंपनी के कुछ फंडामेंटल्स की ओर नजर डालें तो इस कंपनी का मार्केट कैप 1,287 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के करंट शेयर प्राइस अभी ₹115 के आसपास अपना कारोबार कर रही है वही कदर कंपनी के हम स्टॉक प्राइस अर्निंग की बात करें तो इस समय कंपनी का स्टॉक प्राइस अर्निंग 28.7 प्रतिशत है। वही इस कंपनी का बुक वैल्यू ₹60.7 है। इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹10 और अगर हम इस कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो इस कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट 44 करोड़ रुपए लगभग है।

Note – The Direct Business किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं देता है आप निवेश अपने जोखिम के अधीन करें हम किसी भी कंपनी का प्रचार नहीं करते हैं।

Share Now

Leave a Comment