नमस्कार दोस्तों शेयर बाजार की आज की इस खबर के अंदर आपका स्वागत है आज हम आपको बता रहे हैं। भारतीय रेल के एक ऐसे शेयर के बारे में जिसने 1 साल के अंदर बाजार के अंदर तूफान मचा रखा है। यह रेलवे का शेयर धांसू तरीके से रिटर्न दे रहा है। वही एक्सपर्ट ने इस शेयर को लेकर अपनी राय भी जारी की है। आज हम आपको इस रेलवे के शेयर से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।
RVNL Share: भारत की एक दिग्गज रेल कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड लगातार रुप से भाग रही है। इस कंपनी ने पिछले 1 साल के अंदर रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न दिया है। साथ ही इसके अंदर पिछले 1 साल के अंदर भारी उछाल देखने को मिली है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर लगातार रूप से भाग रहे हैं। पिछले 1 साल के अंदर इस रेल कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
पिछले 1 साल से भाग रहे हैं RVNL Share
इस रेल कंपनी के शेयर लगातार रूप से भाग रहे हैं। जहां 10 अगस्त 2022 को इस कंपनी के शेयर ₹31 के आसपास अपना कारोबार कर रहे थे। वही यह बढ़कर 10 अगस्त 2023 को ₹126.50 पर पहुंच गए हैं। इस रेलवे कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल के अंदर लगभग 305% तक का रिटर्न दिया है तो पिछले 2 सालों के अंदर कंपनी ने 332% का तो पिछले 3 सालों के अंदर 562% का रिटर्न दिया है।
RVNL Share के 52 हफ्तों का हाई और लो
अगर हम इस रेलवे शेयर के पिछले 52 हफ्तों के हाई और इसके लो प्राइस की बात करें तो इस कंपनी के शेयर 52 हफ्तों में 30.55 के लो पर गए हैं। वहीं यह 52 हफ्तों में 146.55 के उच्चतम स्तर को टच करके आए हैं।
RVNL Share को लेकर एक्सपर्ट ने जारी की अपनी राय
देश के प्रमुख निवेशकों ने इस शेयर को लेकर अपनी राय साझा की है। जिसके अंदर दिग्गज निवेशक आदित्य गगर ने इस शेयर को लेकर टारगेट प्राइस दिया है। जिसके अंदर उन्होंने इस शेयर के लिए 199 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। वही देश के एक और दिग्गज निवेशक टिप्स 2ट्रेड्स के अभिजीत ने इस कंपनी के शेयर के लिए ₹144 का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।