Top 10 Business Man of India 2022

Top Business Man of India – भारत के बिजनेसमैन दुनिया में धीरे धीरे अपना परचम लहरा रहे हैं। 1947 में आजादी के बाद भारत आर्थिक तरीके से जूझ रहा था, तब भारतीय बिजनेसमेनो भारत की आर्थिक व्यवस्था को संभाला था और उज्जवल भविष्य में अपना योगदान दिया था।

Top Business Man of India

2022 में भारत के कई बिजनेसमैन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल है उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को नए दौर पर पहुंचा दिया है। आज हम इस पोस्ट में top 10 businessman of india, richest man of india, indian businessman daily income, ratan tata daily income, mukesh ambani daily income, gautam adani daily income जैसे पूछे जाने वाले कई सवालो के बारे में बात करने वाले हे।

Table of Contents

भारत मे दस सबसे अमीर आदमी

Top 10 Richest Man in India (September – October 2022)

  • Gautam Adani (india’s richest man)
  • Mukesh Ambani (मुकेश अंबानी)
  • Shiv Nadar (शिव नादर)
  • Cyrus Poonawalla (साइरस पूनावाला)
  • Radhakishan Damani ( राधाकिशन दमानी)
  • lakshmi Mittal (लक्ष्मी मित्तल)
  • Dilip Sanghavi (दिलीप सांघवी)
  • Savitri Jindal (richest business women in India)
  • Kumar birla (कुमार बिरला)
  • Uday kotak (उदय कोटक)

भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों के बिजनेस Businesses of India’s Richest People

किसी व्यक्ति को अमीर Rich उसका बिजनेस बनाता है, आइए अब हम जानते हैं कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति आखिर क्या क्या बिजनेस करते हैं।

गौतम अड़ानी के बिजिनेस एवं कंपनी लिस्ट (gautam adani business and company list)

गौतम अडानी हाल फिलहाल में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है। गौतम अडानी ने अपने बिजनेस को ना केवल इंडिया बल्कि पूरे विश्व में फैला रखा है। gautam adani 137 billion dollar networth के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है।

विश्व में भी गौतम अडानी सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है उनसे आगे जैफ बेजॉस और एलन मस्क है। गौतम अडानी भारत में रियल एस्टेट के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर और कई सारे प्रोडक्ट के उत्पादन का कार्य करते हैं।

Gautam adani share market listed company – गौतम अडानी ने अपनी कंपनियों को शेयर मार्केट में भी लिस्टेड कर रखा है जिससे उन्हें अच्छा खासा टर्नओवर हो जाता है। बताया जाता है कि गौतम अदानी को इतने कम समय में सफलता दिलाने मैं सबसे ज्यादा श्रेया शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट को जाता है।

Gautam Adani Share Market Listed Companies

  • Adnai Enterprises
  • Adani Total Gas
  • Adani Green Energy
  • Adani Power
  • Adani Wilmar
  • Adani Ports

मुकेश अंबानी के बिजिनेस एवं कंपनी लिस्ट (Mukesh Ambani Business and Company List)

मुकेश अम्बानी भारत के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट list of richest man in India में दूसरे नंबर पर आते हैं। 2021 से पहले मुकेश अंबानी भारत के पहले नंबर पर थे लेकिन गौतम अडानी ने उन्हें साल 2022 की शुरुआत में पिछड़ दिया था।

मुकेश अंबानी 103 billion dollar के साथ world richest man list मे 10 वे नंबर पर है। मुकेश अंबानी ने 2016 में रिलायंस जिओ की सिम की शुरुआत करके अपने टर्नओवर को काफी ज्यादा बढ़ाया है।

मुकेश अंबानी के कंपनियों की लिस्ट (Mukesh Ambani all Companies List)

  • Network 18
  • Reliance Retail
  • Reliance life Sciences
  • Reliance Petroleum
  • Reliance Industrial Infrastructure Limited

Mukesh Ambani Shares List – मुकेश अंबानी ने अपनी कंपनियों को शेयर मार्केट में listed करके रखा है, जिसकी वजह से उनका अच्छा turn over बन जाता है।

Mukesh Ambani Shares List

  • Reliance Industries Limited
  • Hathway Cable & Datacom Limited
  • Reliance Industrial Infrastructure Limited
  • Den Networks Limited
  • Hathway Bhawani Cabletel & Datacom

शिव नादर के बिजिनेस एवं कंपनी लिस्ट (Shiv nadar business and company list)

HCL Enterprise के फाउंडर शिव नादर  28.9 billion dollar के साथ भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। एक के राज में काम करने से लेकर ए सी एल कंपनी के फाउंडर नेम उन्होंने काफी मेहनत की है। Hcl enterprise Information Technology (IT) के क्षेत्र में कार्य करती है। जिसमे प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा आदि शामिल है।

शिव नादर की कंपनी HCL Enterprise के Business Area’s (Business areas of HCL Companies)

HCL Research And Development – HCL कंपनी के इस एरिया में रिसर्च research का कार्य होता है। इस सेक्टर नई टेक्नोलॉजी की खोज के साथ-साथ कंपनी के वृद्धि project में भी सहयोग होता है।

HCL Health Care – यह सेक्टर विभिन्न हेल्थ सेंटर Health centre को बेहतर बनाने के लिए कार्य करता है। यह सेक्टर हेल्थ के उपकरणों एवं नई नई बीमारियों के इलाज में सहयोग करता है।

HCL Technologies – यह कंपनी सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करती और नई नई टेक्नोलॉजी की खोज करती है।

HCL consultancy – इस एरिया में क्लाइंट को सपोर्ट दिया जाता है। HCL enterprises के इस सेक्टर में ग्राहको से डिजिटली संपर्क किया जाता है।

Shivnadar all Stock list in Hindi

  • COFORGE Limited
  • HCL IENFOCYS Limited
  • HCL TECHNOLOGIES Limited
  • SWISS MILITARY CONSUMER GOODS LTD
  • UNIVERSAL OFFICE AUTOMATION LTD

साइरस पूनावाला के बिजिनेस एवं कंपनी लिस्ट (Cyrus Poonawala Business and Company List)

भारत के साइरस पूनावाला 25.3 billion dollar के साथ भारत के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति है। Serum Institute of India के Founder साइरस पूनावाला पूरे विश्व में अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में बहुत तरह नंबर पर आते हैं।

साइरस पूनावाला दवाइयों और बायोलॉजिकल प्रोडक्ट को बनाने में मशहूर है। इन्होंने भारत में मेडिसिन के नए दौर को उजागर किया है। serum Institute of india company भारत मे दवाइयों और Biological Product का उत्पादन करने का कार्य करता है। Serum Institute की स्थापना Cyrus Poonawala ने 1966 में की थी।

Cyrus Poonawalla Share List

  • Sundaram finance.
  • Poonawall finance.
  • LIC housing Finance.

राधाकिशन दमानी के बिजिनेस एवं कंपनी लिस्ट (Radhakishan damani business and company list)

भारत के राधाकिशन दमानी 21.3 billion dollar के साथ भारत के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल Dmart के owner रधाकिशन दमानी है।

डी मार्ट कंपनी को 2002 में राधाकिशन दमानी द्वारा मार्केट में लाया गया जिसमें काफी कम समय में भारतीय मार्केट को कैप्चर कर लिया है। इसके साथ राधाकिशन दमानी में अपने कंपनी के share listed कर रखे है। Worlds Richest Man List मे Radhakishan Damani 82 वे स्थान पर है।

Radhakishan Damani Share List

  • VST Industries
  • Sundaram Finance
  • Trent Lt
  • India Cements
  • United Breweries
  • 3M India Limited
  • Blue Dart Express
  • Metropolis Healthcare

लक्ष्मी मित्तल के बिजिनेस एवं कंपनी लिस्ट (Lakshmi Mittal Business and Company List)

भारत के लक्ष्मी मित्तल (lakshmi mittal) 18  billion dollar के साथ भारत के छट्टे सबसे अमीर व्यक्ति है। lakshmi mittal एक Entrepreneur, Businessperson और Investor है। लक्ष्मी मित्तल ने अपनी company Arcelor Mittal को 2006 मे शुरू किया, ArcelorMittal भारत की सबसे बड़ी steel company है।

Lakshmi Mittal Share List

  • GM MITTAL STAINLESS STEEL LIMITED
  • MITTAL LIFE STYLE LIMITED
  • ARCELORMITTAL NIPPON STEEL INDIA LTD

दिलीप सांघवी के बिजिनेस एवं कंपनी लिस्ट (Dilip Sanghavi Business and Company List)

भारत के दिलीप सांघवी 14.1 billion dollar के साथ भारत के आठवे सबसे अमीर व्यक्ति है। Sun Pharmaceutical Industries के founder Dilip sanghvi दुनिया के 116 वे सबसे अमीर आदमी है। यह company भारत मे Pharmaceutical products बनाने का काम करती है.दिलीप सांघवी ने अपने share market मे listed करके रखे है।

Dilip Sanghavi Share List

  • ASTRAL PRIVATE LIMITED
  • INDIAMART PRIVATE LIMITED
  • HINDPETRO PRIVATE LIMITED
  • DELTACORP PRIVATE LIMITED
  • COROMANDEL PRIVATE LIMITED

कुमार बिरला के बिजिनेस एवं कंपनी लिस्ट (Kumar Birla Business and Company list)

कुमार बिरला 18.1 billion dollar के साथ भारत के सातवे सबसे अमीर व्यक्ति है। Aditya Birla Group के Chairman Kumar Birla दुनिया के 114 सबसे अमीर व्यक्ति है। Kumar Birla आदित्य बिरला के बेटे है।

Kumar Birla Companies List

  • Birla Carbon
  • Aditya Birla Chemicals
  • Hindalco Industries Ltd
  • Grasim Industries Ltd

Kumar Birla Share List

  • HINDALCO INDUSTRIES LIMITED.
  • CENTURY ENKA LIMITED.
  • GRASIM INDUSTRIES LTD.
  • ULTRATECH CEMENT LIMITED
  • JAYSHREE TEA AND INDUSTIES LIMITED
  • ADITYA BIRLA FASHION AND RETAIL LIMITED
  • ADITYA BIRLA SUN LIFE AMC
  • BIRLA TIRES LIMITED
  • VODAFONE IDEA LIMITED
  • KESORAM INDUSTRIES LIMITED

उदय कोटक के बिजिनेस एवं कंपनी लिस्ट (Uday kotak business and company list)

कोटक महिंद्रा बैंक Kotak mahindra bank के फाउंडर   उदय कोटक 14.8 billion dollar के साथ भारत के दसवें सबसे अमीर व्यक्ति है। उदय कोटक कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर होने के साथ-साथ के चेयरमैन भी है। साथ ही उदय कोटक ने kotak mahindra bank limited के share मर्केट listed कर रखे है।

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद जरूर आई होगी यदि आपको हमारे आर्टिकल से जानकारी मिलती है तो अपने दोस्तों के साथ इसे साझा जरूर करें और हमारी वेबसाइट पर मौजूद अन्य आर्टिकल को पड़े जिससे आपको कुछ ना कुछ जानकारी प्राप्त होगी।

इन्हे भी पढ़े :

Share Now

10 thoughts on “Top 10 Business Man of India 2022”

Leave a Comment

Network Marketing में सफल होने के लिए जरुर पढ़े ये 8 Books पैसा कमाने वाली स्किल्स भारत सरकार के साथ जुड़े और इस योजना से लाखो कमाए 10 Impact of Technology on Business Process of how Numbers are selected on Mega Millions Drawing
Network Marketing में सफल होने के लिए जरुर पढ़े ये 8 Books पैसा कमाने वाली स्किल्स भारत सरकार के साथ जुड़े और इस योजना से लाखो कमाए 10 Impact of Technology on Business Process of how Numbers are selected on Mega Millions Drawing