जेब को कर लो अच्छे से तैयार क्योंकि 12 जुलाई को आ रहा है इस कंपनी IPO, जाने इसकी पुरी डिटेल यहां

Upcoming ipo utkarsh small finance bank

शेयर बाजार के अंदर एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है दोस्तों अगर आप भी आईपीओ के अंदर पैसा निवेश करते हैं या फिर निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपके लिए एक ऐसी कंपनी लेकर आई है जो कि 12 जुलाई को अपना आईपीओ पेश करने जा रहे हैं जिसके अंदर दांव लगाने का एक अच्छा मौका है। जेब को आप भी अच्छे से तैयार कर लीजिए क्योंकि 12 जुलाई को आ रहा है इस शानदार कंपनी का आईपीओ शानदार कंपनी का आईपीओ।

Upcoming IPO: दोस्तों आज हम जिस अपकमिंग आईपीओ के बारे में बात कर रहे हैं वह एक वाराणसी की स्मॉल फाइनेंस बैंक है इसका नाम उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) है जो कि अगले हफ्ते 12 जुलाई को अपना आईपीओ भारतीय शेयर बाजार के अंदर पेश करने जा रही हैं दोस्तों आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए यह एक अच्छा दाव हो सकता है। चलिए जानते हैं इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां The Direct Business के साथ।

Utkarsh Small Finance Bank IPO डिटेल्स।

Utkarsh small finance Bank अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की माने तो बैंक अपने आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपए के नए शेयर अपने निवेशकों के लिए इश्यू करेगी। यह आईपीओ 12 जुलाई के दिन खुलेगा लेकिन एंकर निवेशक इस आईपीओ के अंदर 11 जुलाई से निवेश करना प्रारंभ कर सकते हैं। एक जानकारी के मुताबिक इस बैंक के प्रमोटर अभी अपने होल्ड किए हुए शेयर नहीं बेचेंगे। बैंक का यह आईपीओ 14 जुलाई तक चलेगा।

Utkarsh Small Finance Bank IPO से जुटाए पैसों का उपयोग टीयर -1 में करेंगी।

बैंक ने अपनी रिपोर्ट के अंदर बताया कि बैंक अपने जुटाए हुए आईपीओ के पैसे को टीयर -1 कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए और अपने अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए उपयोग में लाएगी। बैंक अपने शेयर का अलॉटमेंट 19 जुलाई को करेगी साथ ही बैंक एनएससी और बीएससी दोनों पर अपना रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई तक करेगी।

Utkarsh Small Finance Bank की जानकारी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी वाराणसी में स्थित है और यह बैंक अपने सर्विस के रूप में ग्राहकों को सेविंग अकाउंट करंट, अकाउंट और सैलरी अकाउंट के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की माने तो इस बैंक के भारत में लगभग 26 राज्यों में ऑफिस है वही इसके अंदर 15,000 से ज्यादा एंप्लॉय काम करते हैं। इस बैंक का नेट प्रॉफिट 404.50 करोड रुपए हैं। इस बैंक के अंदर टोटल डिपॉजिट्स 13710.14 करोड रुपए हैं।

ध्यान रखें।

The direct business किसी भी आईपीओ के अंदर निवेश की सलाह नहीं देता है आप निवेश अपने जोखिम के अधीन करें या फिर अपने सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार से परामर्श कर निवेश करें।

Share Now

Leave a Comment