Warren Buffet को कौन नहीं जानता यह निवेश जगत के भगवान माने जाते हैं उन्होंने बचपन से ही निवेश की दुनिया में अपना कदम रख दिया था जिसके बाद से ही इन्हें लगातार निवेश की दुनिया में ऊंचाइयों पर देखा गया। जो भी स्टॉक मार्केट के अंदर निवेश करते हैं वह वॉरेन बफेट के बारे में तो जरूर जानते ही होंगे।
वॉरेन बफेट अमेरिकी निवासी है पूरे विश्व में अमीरों की लिस्ट में भी शामिल है। लेकिन वॉरेन बफेट जितना अधिक निवेश करते हैं उससे कहीं ज्यादा वह दान भी करते हैं। हाल ही में वॉरेन बफेट ने अपने एक को स्टॉक का दान किया है। आइए देखते हैं इस स्टॉक के बारे में ।
Berkshire Hathaway: हाल ही में वॉरेन बफेट फिल्म बर्कशायर हैथवे नामक कंपनी के स्टॉक का दान कर दिया है। Warren Buffett ने बुधवार को इस स्टॉक का दान किया है। इस बात का खुलासा बर्कशायर के सीईओ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा किया है।
Table of Contents
कितने स्टॉक का किया दान?
बर्कशायर के सीईओ ने बताया कि वॉरेन बफेट ने बुधवार को “A” स्टॉक में 9000 मिलियन को लगभग 13.7 मिलियन “B” स्टॉक मैं एक्सचेंज कर दिया है। उन्होंने कई सारी फाउंडेशन के अंदर अपने स्टॉक का दान किया है।
कितने रूपए के थे स्टॉक ?
जैसा कि बर्कशायर के सीईओ ने बताया तब जब वारेन बुफेट बुधवार को अपने स्टॉक का दान किया तब उनके इस शौक की कीमत लगभग 5 मिलियन डॉलर के आसपास अपना कारोबार कर रही थी। इनकी भारतीय रूपया में कीमत लगभग 500 करोड़ रुपए है। यानी कि वारेन बुफेट में 500 करोड़ रुपए के स्टॉक का दान कर दिया ।
किस फाऊंडेशन को मिला दान?
वॉरेन बफेट अपने अपने स्टॉक को अलग-अलग फाउंडेशन के अंदर दान किया है। उन्होंने 10.5 मिलियन स्टॉक बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को, 732000 स्टॉक शेरवुड फाउंडेशन , हावर्ड जी, Nova foundation, बफेट फाउंडेशन और एक मिलियन के लगभग स्टॉक को सुसान थॉमसन बेफेट फाउंडेशन को दान किए हैं।
लगातार दान कर रहें हैं Warren Buffett
प्रसिद्ध निवेशक वारेन बफेट आज से ही नहीं बल्कि कई सालों पहले से ही दान करते आ रहे हैं और उन्होंने अपने कई सारे फाऊंडेशन को दान किया है। यानी की खबर अमेरिका मैं दान देने वालों की बात आती है तो उसमें वारेन बुफेट का नाम भी आता है। अगर बात करें वॉरेन बफेट के दान की तो उनके द्वारा किए गए दान के मूल्य पर आधार पर उन्होंने लगभग 50 बिलीयन डॉलर का दान कर दिया है।
जरूर पढ़े: फिर बड़ी अदानी ग्रुप की मुश्किलें, SEBI और US Regulatory कर रही हैं Adani Group की जांच