जितना एक आम आदमी अपनी पूरी जिंदगी में नही कमा पाता, उतना तो ये YouTubers एक वीडियो से कमा लेते है

10 biggest YouTubers who earn crores of rupees per month

Top 10 Most Famous Youtuber In India भारत के ऐसे 10 सबसे बड़े यूट्यूब जो कमाते हैं महीने के करोड रुपए, और जीते हैं लग्जरी लाइफ कोई नहीं जनता इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में आज हम आपको भारत के 10 सबसे बड़े ऐसे युटूबर के बारे में बताएंगे जो की करोड़ों रुपए महीने के कमाते हैं और साथ में जीते हैं। जहां इन्होंने एक छोटे से अपने करियर की शुरुआत की थी वही आज यह करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। आज हम आपको भारत के 10 सबसे मोस्ट पॉपुलर और टॉप फेमस युटूबर के बारे में जानकारी देंगे।

YouTube एक सोशल प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग मनोरंजन के लिए यूट्यूब का उपयोग करते हैं अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी या फिर एंटरटेनमेंट से रिलेटेड वीडियो कंटेंट चाहिए तो आप सबसे पहले यूट्यूब के ऊपर ही जाते हैं। YouTube के ऊपर डेली करोड़ों लोग वीडियो देखते हैं अगर कोई वीडियो देख रहा है तो कोई वीडियो वहां पर बनाकर डाल भी रहा होगा तो क्या आपने कभी सोचा है कि जो लोग वीडियो डाल रहे हैं वह कितना पैसा कमाते होंगे। अगर आपके मन में भी यह विचार आता है तो आज हम आपको हम बताएंगे कि भारत के 10 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले और फेमस युटूबर के बारे में।

#1 Ajay Nagar उर्फ Carry Minati

भारत के 10 सबसे फेमस युटूबर की लिस्ट में सबसे पहले नाम अजय नगर उर्फ़ कैरी मीनाटी का आता है। अजय नगर के चैनल का नाम कैरी मीनाटी है। जो की रोस्ट वीडियो के साथ में गेमिंग के वीडियो डालते रहते हैं यह भारत के सबसे बड़े युटूबर के साथ में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले युटूबर भी है। इसी के साथ में आज उनके यूट्यूब के ऊपर लगभग 4 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर है। साथ में अजय नगर रैप सॉन्ग भी भी करते हैं आज यह भारत के 10 सबसे बड़े युटूबर की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं।

#2 shafik Natya उर्फ Chotu Dada

भारत के 10 सबसे बड़े फेमस युटूबर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शफीक नत्या का नाम आता है। जिन्हें लोग छोटू दादा के नाम से भी जानते हैं इनके यूट्यूब चैनल के ऊपर लगभग 37 लाख सब्सक्राइबर है। छोटू दादा के यूट्यूब चैनल का नाम JkK Entretenment है यह ज्यादातर कॉमेडी वीडियो के वीडियो बनाते हैं और यहां भारत के 10 सबसे फेमस युटूबर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं।

#3 Ajay उर्फ अज्जू भाई

भारत के अंदर सबसे फेमस युटूबर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अजय उर्फ अज्जू भाई का नाम आता है। जो की एक गेमिंग चैनल चलते हैं इन्होंने जैसे ही गेमिंग चैनल की शुरुआत की उससे बात लोगों का गेमिंग के प्रति काफी ज्यादा रुझान बढ़ गया था। आज उनके यूट्यूब चैनल के ऊपर लगभग 35 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। वही उनके चैनल का नाम Total Gaming है।

#4 उज्ज्वल उर्फ Tecno Gamerz

भारत के अंदर सबसे फेमस युटूबर की लिस्ट में चौथे नंबर पर उज्जवल उर्फ टेक्नो गेमर का नाम आता है। इनके यूट्यूब चैनल के ऊपर 35 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। यह ज्यादातर एंड्रॉयड गेमिंग के वीडियो बनाते हैं। वही उनके यूट्यूब चैनल का नाम Tecno Gamerz है।

#5 दिलराज सिंह उर्फ Mr. Indian Hacker

दिलराज सिंह उर्फ मिस्टर इंडियन हैकर को कौन नहीं जानता यह साइंस एक्सपेरिमेंट के साथ-साथ में लाइफ के बहुत सारे एक्सपेरिमेंट करते हैं। जिनके ऊपर यह वीडियो बनाकर यूट्यूब के ऊपर डालते हैं। यह भारत के 10 सबसे फेमस युटूबर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। इनके यूट्यूब के ऊपर लगभग 32 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। इनके यूट्यूब चैनल का नाम मिस्टर इंडियन हैकर है।

#6 Wasim Ahmad

भारत के 10 सबसे फेमस युटूबर की लिस्ट में छठवें नंबर पर वसीम अहमद का नाम आता है। यह यूट्यूब के ऊपर मनोरंजन के वीडियो बनाने का काम करते हैं। यह और उनके तीन दोस्त मिलकर यूट्यूब चैनल चलते हैं। आज उनके यूट्यूब चैनल के ऊपर लगभग 30 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और उनके यूट्यूब चैनल का नाम Round2hell है।

#7 Ashish Chanchlani

अगर हम आशीष चंचलानी के बारे में बात करें तो आशीष चंचलानी के यूट्यूब के ऊपर आज 29 मिलियन से भी ज्यादा का सब्सक्राइबर बेस है। यह मनोरंजन वीडियो बनाने का काम करते हैं। इसी के साथ में उनके चैनल का नाम आशीष चंचलानी वाइंस है। यह भारत के 10 सबसे फेमस युटूबर की लिस्ट में सातवें नंबर पर आते हैं।

#8 Sandeep Maheshwari

संदीप महेश्वरी भारत के 10 सबसे फेमस यूट्यूब की लिस्ट में आठवें नंबर पर आते हैं। यह मोटिवेशनल वीडियो बनाने का काम करते हैं। यह यूट्यूब के ऊपर इसलिए भी फेमस है। क्योंकि आज तक इन्होंने यूट्यूब पर ना ही तो किसी भी प्रकार का प्रमोशन किया और ना ही अभी तक यह एडसेंस से पैसा कमाते हैं। इनके यूट्यूब चैनल के ऊपर 27 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।

#9 Amit Sharma

अमित शर्मा भी भारत के 10 सबसे फेमस युटूबर की लिस्ट में 9 वे नंबर पर आते हैं। इनके चैनल का नाम CrazyXYZ है। यह भी अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर लाइफ हैक्स और साइंस एक्सपेरिमेंट के रिलेटेड वीडियो बनाने का काम करते हैं। आज उनके यूट्यूब के ऊपर लगभग 27 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।

#10 Bhuvan Bam

भुवन बम का यूट्यूब चैनल के ऊपर BB ki vines नाम से चैनल है। जो की यूट्यूब के ऊपर लगभग 26 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर के साथ जुड़ा हुआ है। यह अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर कॉमेडी के वीडियो डालते हैं। साथ ही यह पहले एक सिंगर भी रह चुके हैं साथ ही आज इनकी एक वेब सीरीज भी आ चुकी है।

जरूर पढ़े: 5 Online Business जो बना सकते है आपको घर बैठे लखपति, 2025 तक और अधिक बढ़ जाएगी डिमांड

Share Now

Leave a Comment