Amway News 2021 | Amway की भारत में 170 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना

अमेरिकन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे ने भारत में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अगले 2 से 3 सालों मैं 170 करोड रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है जिसे वह भारत में अपने अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं | ( Amway News 2021 )

कंपनी ने अपने न्यूट्रिशन पोर्टफोलियो को मजबूत करने की भी योजना बनाई है जो कि कंपनी की इनकम का 60% से ज्यादा हिस्सा है

जिसके लिए

Amway ने भारत में अगले 2-3 वर्षों के लिए 170 करोड रुपए का निवेश निर्धारित किया है। Amway News 2021

“Amway India CEO Anshu Budhraja ने कहा इस राशि का उपयोग अनुसंधान एवं विकास विनिर्माण संचालन नवाचार और विज्ञान को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमारी डिजिटल क्षमताओं को मजबूत और कुशल कामकाज सुनिश्चित करने में किया जाएगा “

उन्होंने कहा कि 2021 में आगे बढ़ते हुए Amway India के विकास को बढ़ावा देने के लिए खास बातों पर ध्यान दिया जाएगा जैसे पोषक (nutrition) और प्रतिरक्षा (immunity) के बारे में जागरूकता बढ़ाना, बढ़ते डिजिटलाइजेशन को अपनाना और सप्लाई चैन में वृद्धि लाना शामिल है

वर्ष 2021 में इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च की एक मजबूत पाइपलाइन देखी जाएगी जिसमें Supplements k एडवांस वर्जन और उत्पादों के नए प्रारूप (formats) जो युवाओं के लिए अधिक आकर्षण और मनोहर होने वाले हैं और भी बहुत कुछ,

उन्होंने कहा हम हर्बल श्रेणी (category) पर अधिक ध्यान देने के साथ-साथ किफायती हर्बल न्यूट्रिशन सप्लीमेंट (Nutrition Supplement) को विकसित करेंगे और इस सेगमेंट में और मजबूती लाएंगे,

एमवे इंडिया के न्यूट्रीशन पोर्टफोलियो ने 2020 में कंपनी के व्यापार को 61 प्रतिशत से अधिक का योगदान करते हुए दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की थी

भारत में कुल 140 उत्पादों में से एमवे के न्यूट्रीशन पोर्टफोलियो में लगभग 42 उत्पाद है (Amway News 2021)

Nutrition और Immunity suppliments की निरंतर मांग के साथ हम अपने न्यूट्रीशन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं जो उपभोक्ताओं की उभरती मांगो को पूरा करेगा,

बुधराजा जी ने कहा कि हम मौजूदा पोर्टफोलियो को मजबूत करने, पारंपरिक जड़ी बूटियों की श्रेणी में नए उत्पादों को विकसित करने, किफायती सप्लीमेंट्स मैं विकल्पों को देखने जैसे कई नवीन समाधानो पर विचार कर रहे हैं

कंपनी न्यूट्रीशन सेगमेंट के आसपास और विस्तारित जगहों को की भी तलाश कर रही है

हाल ही में एमवे इंडिया ने कमजोर प्रतिरक्षा (weak immunity) वाले लोगों के लिए न्यूट्रीलाइट विटामिन सी चेरी प्लस टेबलेट लॉन्च किया

इस साल की शुरुआत में एमवे इंडिया न्यूट्रीलाइट द्वारा चवनप्राश के लॉन्च के साथ एक नई श्रेणी में प्रवेश किया ताकि इम्यूनिटी सपोर्टिंग पोर्टफोलियो को मजबूत किया जा सके

बुधराजा ने कहा कि इस साल Amway India किफायती पारंपरिक जड़ी बूटियों के पोषक समाधान विकसित करने और बच्चों के पोषक पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी

हम प्रमुख ब्रांड के साथ रणनीतिक साझेदारी की दिशा में काम कर रहे हैं जिसका लक्ष्य अपने उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम उत्पाद और समाधान प्रदान करना है

जैसे कि कंपनी ने 2020 में आईटीसी के साथ रणनीतिक साझेदारी की थी

2020 में, आईटीसी और एमवे इंडिया ने स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले क्षेत्र में उत्पादों की एक नई संख्या को संयुक्त रूप से वितरित करने के लिए रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया था. एमवे भारत में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अगले 2 से 3 सालों मैं 170 करोड रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है जिसे वह भारत में अपने अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं

Please share if you think this helpfull…

Share Now

Leave a Comment