Tim Cook कोन है? जाने Apple के CEO टीम कुक की नेटवर्थ

Apple CEO Tim Cook
Apple CEO Tim Cook

टीम कुक कौन है साथ ही यह एप्पल के सीईओ कैसे बने साथ ही आज हम आपके टीम कुक की एप्पल के अंदर कितनी सैलरी है साथ टीम कुक की कुल संपत्ति कितनी है आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। एप्पल देश की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियों के अंदर शामिल है साथ ही एप्पल फोन के अलावा वॉच और अन्य मोबाइल एसेसरीज ब्रांड के प्रोडक्ट बनाने की नाम से विख्यात है। एप्पल कंपनी के सीईओ टीम कुक के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

Apple CEO Tim Cook: टीम कुक अभी हाल फिलहाल में भारत के दौरे पर चल रहे हैं। इनका सबसे बड़ा मकसद यह है कि यह भारत के अंदर अलग-अलग शहरों के अंदर एप्पल के आधिकारिक स्टोर खोलने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए यह कई दिनों से भारत के दौरे पर चल रहे हैं।इसके साथ में आज एप्पल के सीईओ करोड़ संपत्ति के मालिक हैं इनकी महीने की सैलरी करोड़ों रुपए में आती है साथ ही यह फोर्ब्स के 500 अमीर की लिस्ट में भी शामिल है।

Tim Cook कोन है

टिम कुक आज पूरे 12 वर्षों से लगातार रूप से एप्पल के सीईओ के रूप में अपना पद संभाल रहे हैं। इन्होंने सर्वप्रथम एप्पल के अंदर परिचालक संचालक के रूप में काम किया था इन्होंने वर्ष 1998 के अंदर अपना सर्वप्रथम साक्षात्कार एप्पल के मलिक स्टीव जॉब्स के सामने दिया था। टीम कुक लगातार रूप से एप्पल के अपने सीईओ पद को संभाल रहे हैं। साथी अगर हम एप्पल की सक्सेस की बात करें तो इसके अंदर टीम कुक कभी एक बहुत बड़ा योगदान है।इन्होंने वर्ष 2011 के अंदर एप्पल के सीईओ के रूप में अपने पद को संभाला था।

टीम कुक 1 करोड़ से भी ज्यादा की सैलरी है महीने की

टिम कुक एप्पल के सीईओ के रूप में कई वर्षों से कम कर रहे हैं। कई सारी रिपोर्ट्स के अंदर यह दावा किया गया है कि उनकी एप्पल के अंदर एक करोड रुपए से भी ज्यादा की महीने की सैलरी है। और उनके पास एप्पल के कुछ परसेंटेज शेयर होने का भी दावा किया जाता है हालांकि इसके बारे में किसी भी प्रकार का उपभोक्ता सब होता अभी तक सामने नहीं आया।

टिम कुक की कुल संपत्ति

अगर हम इनकी कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो टीम को की मासिक सैलरी एक करोड रुपए बताई जा रही है जिसके बाद कई सारे सर्वे में यह पता चला है कि उनकी कुल संपत्ति 1.8 अरब डॉलर है जो कि भारतीय रूपों में लगभग 1400 करोड रुपए के बराबर होती है साथ ही यह आज फोब्स की 500 सबसे अमीरों की लिस्ट में भी शामिल है।

Share Now

Leave a Comment