मात्र 50 हज़ार रुपए के निवेश के गए करोड़ों रुपए, अब डिविडेंड भी दे रही है कंपनी

Crores of rupees spent on investment of only 50 thousand rupees, now the company is also giving dividend

भारतीय शेयर बाजार के अंदर ऐसी कई सारी कंपनियां हैं जो अपने निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न देती आ रही है जहां इन कंपनियों के शेयर की प्राइस कुछ साल पहले बहुत कम हुआ करते थे आज उन शेयर की प्राइस काफी हद तक बढ़ गई है। यानी कि यह कंपनियां इतना ज्यादा रिटर्न दे रही है कि इन्हें हम हजारों प्रतिशत में देखते हैं। आजा में से ही कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें महज 50 हजार रुपए के निवेश को करोड़ों में बदल दिया है।

Multibagger Return Stock: दोस्तों आज हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उस कंपनी का नाम Kirloskar Ferrous के शेयर के बारे में जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति तो बना दिया है लेकिन अब कंपनी डिविडेंड देने जा रहे हैं इस कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। इस कंपनी ने लगातार अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

1.इस कंपनी ने दिया दमदार रिटर्न।

अगर हम इस कंपनी के रिटर्न की बात करें तो इस कंपनी ने शानदार रिटर्न दिया है जहां इस कंपनी के शेयर की कीमत आज से 22 साल पहले यानी की जुलाई 2001 के अंदर इसकी कीमत ₹2 के आसपास अपना कारोबार कर रही थी वही जुलाई 2023 के अंदर इस शेयर की कीमत ₹487 पर पहुंच गई है। यानी कि इस कंपनी ने लंबे समय में लगभग 25942 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

2.60% का डिविडेंड का भी किया ऐलान।

इतने शानदार रिटर्न के बाद अब कंपनी द्वारा इसके डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है हाल ही में हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग के अंदर अपने योग्य निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया गया है मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो यह कंपनी अपने निवेशकों को ₹3 प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 14 जुलाई तय की गई है।

3.50 हज़ार के निवेश से बन गए करोड़ो रुपए।

आज से 5 साल पहले यानी कि 2001 के अंदर इस कंपनी के शेयर महज ₹2 के आसपास अपना कारोबार कर रहे थे अगर उस समय इस कंपनी के अंदर महज 50 हजार रुपए का निवेश किया गया होता तो आज उस 50 हजार रुपए के निवेश के करोड़ों रुपए बन गए होते क्योंकि इस कंपनी ने इन सालों के अंदर शानदार ग्रोथ की है और एक दमदार रिटर्न दिया है।

4.Kirloskar Ferrous कम्पनी डिटेल्स।

कंपनी द्वारा Metals – Ferrous को ऑपरेट किया जाता है। कंपनी भारत के अंदर 1991 से स्थापित है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। बात की जाए इस कंपनी के मार्केट कैप की तो इस कंपनी का मार्केट कैप 6,716.58 करोड़ रुपए हैं। अगर हम इस कंपनी के रेवेन्यू को देखें तो इस कंपनी के 1 साल का टोटल रिवेन्यू 900.56 करोड़ों पर है।

Note – the direct business किसी भी कंपनी या शहर के अंदर निवेश करने की सलाह नहीं देता है हम केवल जारी हुए आंकड़ों के ऊपर जानकारी देने का प्रयास करते हैं आप निवेश अपने जोखिम के अधीन करें हम केवल शिक्षा के लिए जानकारी देने का कार्य करते हैं।

Share Now

Leave a Comment