फ्लिपकार्ट दिवाली ऑफर के चलते दे रहा है इतने सस्ते मोबाइल, 5000 सैलेरी वाला भी खरीद सकता है यह मोबाइल
Flipkart Mobile Offer: त्योहार के दिनों में कई लोगों को नए नए गैजेट्स खरीदने होते है क्योकि Mobile offer के कारण उनकी प्राइस में डिस्काउंट मिलता है। यदि आप मोबाइल की शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो यह 5 मोबाइल आपको असल में कम कीमत पर इनके फीचर्स के अनुसार प्राप्त हो जाएंगे।
Flipkart Mobile Offer शुरू हो गया है जिसके बाद कई गैजेट्स की कीमत में भारी डिस्काउंट देखने को मिला है,लेकिन यूजर्स को उन प्रोडक्ट के बारे में जानकारी नहीं होती है। Iphone से लेकर Redmi तक कई mobiles पर Flipkart Diwali Offer के चलते भारी डिस्काउंट है । ऐसे मे Mobiles Emi करवाने मे भी यूजर्स को आसानी होती हैं।
Flipkart Mobile Offer के चलते Mobile Emi पर लेने का सुनहरा अवसर
फ्लिपकार्ट में कुछ दिनों पहले अपने कई ईएमआई ऑफर बंद कर दिए थे लेकिन दिवाली नजदीक आते ही दोबारा से आकर्षक EMI ऑफर शुरू कर दिए हैं। जहा कुछ दिनों पहले Bajaj finance credit card पर Emi सुविधा मौजूद नही थी वह अब फिर से लागू हो गई है । Flipkart Mobile Offer के चलते Mobile Emi की किस्ते ₹499 से शुरू है । इस ऑफर का यूजेस दिवाली परभरपूर लाभ उठाकर अच्छी शॉपिंग कर रहे हैं आप भी इन 5 स्मार्टफोन की जानकारी देखकर अच्छे फीचर्स वाला कम कीमतों में मोबाइल खरीद ले।
iPhone 13 आईफोन 13
Iphone अपने फीचर्स और कीमतों के आधार पर काफी प्रसिद्ध है लेकिन दिवाली में iphone का वेरिएंट 13 अच्छे ऑफर के साथ मिल रहा है । यह मोबाइल फ्लिपकार्ट पर 14% के दिवाली ऑफर डिस्काउंट के साथ 59,999 मैं मिल रहा है जिसकी वास्तविक कीमत मार्केट मैं 64000 से भी ज्यादा की है। आईफोन 13 को खरीदने के लिए एक भारी यूज़रबेस कबसे इस ऑफर की तलाश कर रहा था।
Iphone 13 Specification की बात की जाए तो इसमे A 15 Bionic Chip Hexa core प्रोसेसर आता है। Flipkart Diwali offer की प्राइस 59,999 वाला यह मोबाइल 128 GB Rom Or 8 GB Ram के साथ है । जिसमे 6.1 inch की Super Retina XDR Display आती है । यह मोबाइल 5G, 4G, 3G और 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है । इस प्राइस रेंज का मोबाइल 5 कलर में आता है रेड, ब्लू ,ग्रीन, मिडनाइट, पिंक, स्टार लाइट,
Poco M3 पोको एम 3
यह 11000 प्राइस रेंज तक टेस्ट बेहतरीन स्मार्टफोन में आता है जिसकी कीमत मे Flipkart Mobile Offer के चलते काफी बदलाव आया है । 8% भारी डिस्काउंट के साथ पोको M3 मोबाइल 10999 रुपए में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। यह मोबाइल यदि आप अभी फ्लिपकार्ट से परचेज करते हैं तो विशेष बैंक डिस्काउंट के तौर पर आपको हजार रुपए कम देने पड़ेंगे। फ्लिपकार्ट दिवाली सेल का यह सबसे बेस्ट ऑफर ग्राहकों को मिला है। फ्लिपकार्ट दिवाली ऑफर के चलते यह मोबाइल ₹429 की आसान किस्तों के साथ EMI पर उपलब्ध हैं।
Poco m3 specification की बात की जाए तो यह मोबाइल फ्लिपकार्ट दिवाली सेल प्राइस पर 4GB रैम और 64GB रोम के साथ उपलब्ध है। इस मोबाइल में 48 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। Poco M3 मे 4G 3G 2G आदि नेटवर्क आसानी से कार्य करते हैं। पोको M3 मोबाइल स्नैप ड्रैगन 662 के प्रोसेसर के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
Realme C35
बड़े-बड़े स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला Realme C35 मोबाइल Flipkart Diwali Offer के चलते 16% के बेहतरीन डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर मौजूद हैं। रियल मी C35 मोबाइल की वास्तविक कीमत 14999 है लेकिन फ्लिपकार्ट दिवाली सेल के चलते इसकी कीमत में 16% का भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। Realme C35 मोबाइल Flipkart Sell के दौरान ₹434 की आसान किस्तों पर Emi पर उपलब्ध है।
Redmi Note 11 SE
रेडमी का लेटेस्ट मोबाइल Redmi Note 11 SE मोबाइल Flipkart Diwali sell के चलते सबसे ज्यादा 31% के भारी डिस्काउंट के साथ 11699 मे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। यह मोबाइल आज के दौर में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और स्टोरेज के लिए प्रसिद्धि हासिल कर रहा है। आपके पास इस मोबाइल को Flipkart Diwali offer के दोरान खरीदने का सुनहरा अवसर है । यह मोबाइल Flipkart mobile offer 2022 के चलते 406 रुपए की आसान किस्तों के साथ Emi पर उपलब्ध हैं। यह मोबाइल Flipkart Mobile Offer 2022 के चलते ₹1000 के अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट पर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Oppo F 17 Pro फ्लिपकार्ट मोबाइल ऑफर के साथ मिल रहा है सस्ते दामों पर
Oppo का हाल फिलहाल में 20000 तक के बजट वाला सबसे बेस्ट फोन Oppo F17 Pro फ्लिपकार्ट दिवाली मोबाइल ऑफर के चलते 38% के भारी डिस्काउंट के साथ ₹15990 में उपलब्ध है । इस मोबाइल की ओरिजिनल प्राइस ₹25990 हैं लेकिन फ्लिपकार्ट दिवाली मोबाइल ऑफर के चलते इसके प्राइस में ₹10000 यानी 38% का भारी डिस्काउंट मिला है। यदि आप इस मोबाइल को इस ऑफर के दौरान ईएमआई पर लेते हैं तो आपको 555 रुपए की आसान किस्तों पर मिल जाएगा। साथ ही Flipkart Mobile offer 2022 के चलते इस मोबाइल पर ₹1000 का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट है।
ALSO, READ THIS :
3 thoughts on “Flipkart Mobile Offer:बेस्ट फीचर्स वाले इन 5 फोन की कीमत इतनी कम कैसे जानिए”