Mukesh Ambani news: इस कंपनी को खरीदने के बाद बन सकते है सबसे अमीर व्यक्ति

इस बड़ी कंपनी को खरीदने के बाद मुकेश अंबानी बन सकते हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

देश के दूसरे और दुनिया के 8वे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अब एक नई कंपनी को खरीदने की होड़ में लग गए हैं। मुकेश अंबानी ने जर्मन कंपनी Metro Ag मैं भागीदारी लेने के लिए डील करना शुरू कर दी है। ब्लूमर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी अपने गिरते कारोबार की रिकवरी करने के लिए नहीं-नहीं कंपनियों में निवेश करेंगे।

Cordale High School Class of 87 raises 10000 for new library wing Mukesh Ambani news: इस कंपनी को खरीदने के बाद बन सकते है सबसे अमीर व्यक्ति
Mukesh Ambani And Metro Ag group deal

उन्होंने भारत में कारोबार चला रही मेट्रो एजी कंपनी को खरीदने की राय बना ली है । रिलायंस ग्रुप और मेट्रो एजी के बीच इस डील के लिए बात हो रही है जो सूचना के अनुसार अगले महीने तक पूरी हो जाएगी।

Mukesh Ambani News: मुकेश अंबानी गौतम अडानी की होड करते हुए नए-नए सेक्टर मे दबदबा बनाने का प्रयास कर रहे है । मेट्रो एजी कंपनी को खरीदने के लिए Pokphand Group और रिलायंस ग्रुप के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी लेकिन हाल ही में मिली खबर के अनुसार Pokphand Group ने डील करने से इनकार कर दिया है । रिलायंस ग्रुप में मेट्रो कैश एंड कैरी बिजनेस को पूरी तरीके से भागीदारी में लेने का फैसला कर लिया है इसी के चलते हाल ही में मेट्रो एजी ग्रुप के साथ मीटिंग भी की है। दोनों कंपनियों के बीच हुई डील 1.2 अरब डॉलर तक हो सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि मेट्रो एजी कंपनी कर्ज के दबाव में आकर अपने (Metro cash & carry) बिजनेस को सेल कर रही है । मेट्रो एजी कंपनी कै share दिन-ब-दिन गिर रहे हैं और कंपनी पर अयास्मिक कर्ज का दबाव बन गया है । metro ag and mukesh ambani new deal के चलते रिलायंस ग्रुप को रिटेल सेक्टर में मजबूती मिल जाएगी।

दोनों कंपनियों के बीच वैल्यूएशन समेत शेयर होल्डर के सेलिंग की भी बात हो रही है। Metro Ag group रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ यह डील कंप्लीट करते हुए अपने ऊपर चल रहे कर्ज के दबाव को कम करने की कोशिश कर रहा है। मेट्रो एजी कंपनी 2003 में भारतीय बाजार को कैप्चर करने के लिए लिस्टेड हुई थी उसके बाद इस कंपनी ने 31 होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर भारत में बनाएं। रिलायंस देश की सबसे बड़ी टेलिंग एंड मोटर्स कंपनी है लेकिन इस बड़ी होलसेलर कंपनी के साथ डील के बाद रिलायंस ग्रुप एक बड़ी मजबूती हासिल कर लेगा।

Metro Ag And Mukesh Ambani की यह है पूरी डील

हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी ने पेट्रोल पंप की तरह स्टेशन बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया है जिसमे इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को चार्ज किया जाएगा । इस सेक्टर में महिंद्रा कंपनी के साथ साझेदारी करते हुए रिलायंस ग्रुप मेट्रो ऐसी कंपनी से डील करने पर फोकस करेगा। ब्लूमर्ग की रिपोर्ट के मुताबित यह डील नवंबर में पूरी हो जाएगी। ऐसे मे मेट्रो एजी की कैश एंड कैरी बिजनेस को खरीदने की होड़ में केवल मुकेश अंबानी बच गए हैं। metro ag के साथ मुकेश अंबानी की यह डील लगभग तय मानी जा रही है यानी Metro Ag And Mukesh ambani के बिजिनेस मे साझेदारी भी हो सकती है ।

ALSO READ THIS

Best online business ideas hindi

Gautam adani latest news

Share Now

1 thought on “Mukesh Ambani news: इस कंपनी को खरीदने के बाद बन सकते है सबसे अमीर व्यक्ति”

Leave a Comment