अगर आप शेयर मार्केट के अंदर निवेश करते हैं तो आपके लिए यह खबर काफी खास हो सकती है। आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत मात्र ₹2.80 हैं लेकिन विदेशी निवेशकों ने इसके ऊपर करोड़ों रुपए का निवेश कर दिया है। इस छोटे से पेनिस्टों के ऊपर विदेशी निवेशकों ने कुछ ही समय में करोड़ों रुपए के शेयर्स खरीद डालें और कंपनी द्वारा इन शेयर्स को निवेशकों को आवंटित भी कर दिया है।
Vikas Ecotech LTD : विकास ईकोटेक लिमिटेड कंपनी के ऊपर मोरिशियस कि विदेशी कंपनी में निवेश किया है। विकास ईकोटेक लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसके अंदर AG Dynamic Funds Limited नामक कंपनी ने निवेश किया है। विकास ईकोटेक लिमिटेड ने डायनेमिक फंड लिमिटेड और इसके अलावा अन्य कंपनियों के साथ भी अपनी हिस्सेदारी साझा की है। कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी में सभी को इक्विटी दी हैं।
Join us on Whatsapp | Click Here |
Join us on Telegram | Click Here |
कितने रूपये का शेयर हुआ आवंटित?
विकास ईकोटेक लिमिटेड एक पेनी स्टॉक कंपनी है जिसके ऊपर विदेशी कंपनियों ने अपना विश्वास जताते हुए इसके अंदर अपनी हिस्सेदारी ली है। इस कंपनी के शेयर को सभी निवेशकों ने 2.80 रुपए के प्रति शेयर के भाव से इन्हें खरीदा है। वही कंपनी ने अपनी शेयर्स को सभी निवेशकों के बीच आवंटित भी कर दिया है।
AG Dynamic Funds Limited ने खरीदें 22.51 करोड़ के शेयर।
कंपनी ने अपने शेयर को आवंटित कर दिया है जिसके अंदर मोरिशियस मुख्यालय एफआईआई को 8 करोड़ 4 लाख के शेयर, विकास ग्लोबल फंड पीसीसी यूबेलिया केपिटल पार्टनर्स फंड को 8 कोरोड 3 लाख के शेयर, AG Dynamic Funds Limited को 22.51 कोरोड़ के शेयर और केलिस्पो ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड 1 करोड़ 78 लाख रुपए के शेयर आवंटित किए हैं। जैसे ही विदेशी निवेशकों ने इस पेनी स्टॉक के ऊपर निवेश किया उसी के बाद इस स्टॉक के अंदर हलचल देखी गई। इस कंपनी का शेयर अपने वैल्यू से ₹3 के आसपास ट्रेड करने लग गया ।
Note – the direct business किसी भी कंपनी या शेयर का प्रचार नहीं करता है। हमारा लक्ष्य केवल आपको सही जानकारी देना है। हम किसी भी प्रकार की निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देते हैं। आप निवेश करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च और अपने फाइनेशियल एडवाइजर से सलाह अवश्य ले।
जरूर पढ़े: 2 महीने में अपने निवेशकों के पैसे को किया डबल, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया अनलिमिटेड रिटर्न।