B2B रिटेल के क्षेत्र में रिलायंस ने बढ़ाया कदम, इस बार किया जर्मन कंपनी का अधिग्रहण, जानिये कैसी है यह डील

भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में जर्मन कंपनी मेट्रो एजी का 2850 करोड़ की कीमत पर पूर्ण अधिग्रहण किया है। रिलायंस के इस डील से मुकेश अंबानी अब विशाल खुदरा क्षेत्र में अपनी पकड़ को और भी अधिक मजबूत करने वाले है।

Reliance to acquire Metro AG
Reliance to acquire Metro AG

बता दें कि कैश एंड कैरी के क्षेत्र में जर्मन मूल की कंपनी मैट्रो एजी ने 2003 मे भारतीय बाजार में दस्तक दी थी। समय के साथ इसमें ग्रोथ रेट बड़ती गई।

Metro AG का भारत मे बिजिनेस

वर्तमान समय में मैट्रो एजी कंपनी भारत के अलग अलग राज्यों में 3500 कर्मचारियों के साथ 31 स्टोर का संचालन सुचारू रूप से चला रही है। यह B2B प्रक्रिया पर आधारित होलसेल कंपनी है और अभी के समय में इस पर 10 लाख से अधिक ग्राहक जुड़े हुए हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस अधिग्रहण से रिलायंस रिटेल मैट्रो एजी के स्टोर्स से जुड़कर पहले से अधिक और ज्यादा मजबूत नेटवर्क का निर्माण करेगी। इस बड़े बदलाव से सिर्फ कंपनी को ही नहीं अपितु उपभोक्ता और छोटे व्यापारियों को लाभ के साथ कठिनाईयों से राहत मिलेगी।

डील मे रहा ईशा अंबानी का महत्वपूर्ण योगदान

ख़बरों के अनुसार पता चला है कि अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का इस करोड़ों की डील मे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईशा अंबानी ने कहा है कि मैट्रो इंडिया और रिलायंस रिटेल के साथ मिल कर एक नयी और मजबूत वाणिज्य नीति का निर्माण करेंगे। उनका कहना है कि रिलायंस रिटेल, मैट्रो इंडिया के साथ मिलकर B2B के क्षेत्र में छोटे व्यवसायों और व्यापारीयो की मल्टीचैन द्वारा मदद करेगा।

जरूर पढ़े : 63 हजार करोड़ के भारी कर्जे में है एशिया के सबसे रईस आदमी अडानी-अंबानी, कहने मात्र के लिए है रईस

Leave a Comment