सिर्फ 50 हजार से शुरू करे यह स्मॉल बिजनेस, कमा सकते हैं लाखो में

positive grains business idea
positive grains business idea

Small Business Idea : आज के समय में युवा नौकरी की बजाय बिजनेस में अपनी क़िस्मत आज़माना चाहते हैं। लेकिन उनमें से कई के मन में कोई बिजनेस आइडिया नहीं होता है। कुछ के पास आइडिया होता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि निवेश केसे और कहां करना है।

आज युवाओ के साथ सभी की मदद के लिए हम बिजनेस प्लान और बिजनेस आइडिया के साथ हाजीर है। अगर आप इस बिजनेस आइडिया पर काम करने को तैयार है तो सफलता के साथ साथ आपको एक अच्छा प्रॉफिट भी मिलेगा।

हर बिजनेस की शुरूआत आम लोगों की दिक्कतों को समाप्त या कम करने से ही होती है। बढ़ती हुयी आधुनिकता के साथ लोगों मे बीमारियाँ भी बढ़ती जा रही है। सादा भोजन ग्रहण करने वाले भी किसी ना किसी बीमारी से जुझ रहे हैं। न्यूट्रिशन एक्सपर्ट का मानना है कि भोजन के रूप में ग्रहण किये जाने वाले गेहूं और चावल ज़रूरत से अधिक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। हालांकि यह शरीरिक परिश्रम करनेवालों के लिए उपयुक्त है। कुर्सी पर बैठ कर काम करने वालों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।

लोगों की इसी प्रॉब्लम का हल निकालने के लिए यह बिजनेस आइडिया सही है। हम बात कर रहे हैं positive grains के बिजनेस की। positive grains गेहूं और चावल की तरह आधे घंटे में ही ऊर्जा उत्पन्न नहीं करता है, बल्कि यह लगभग 8 घंटे तक थोड़ी थोड़ी ऊर्जा उत्पन्न करता है। इसके उपयोग से लोग डायबिटीज, हार्ट संबंधित डिसीज, किडनी फैलियर, ब्लड प्रेशर यहां तक कि कैंसर जैसी बीमारियों से बच सकते हैं।

अगर आपको बिजनेस में सफल होना है तो आप आज की प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय की सोचे, जरूर सफल होंगे।

Positive grains का बिजनेस प्लान

आपको अपने ही स्थानीय इलाके से अच्छे बाजरा, ज्वार, रागी और प्रोसो के दानों को चूस करना है। अपनी पूंजी के अनुसार स्वयं की चक्की ला कर उसमे पीस सकते हैं या शुरुआती दिनों में किसी चक्की वाले से पिसा सकते हैं। पिसे आटे के 1-1 किलोग्राम के पैकेट बनाने है। पैकेट पर प्रोडक्ट की अच्छी बातों के साथ यह भी लिखे कि यह आटा मानसिक काम करने वाले के लिए अति उत्तम।

इसकी शुरुआत अपने आस-पास से ही करे। धीरे धीरे मांग के साथ आपके अनाज की लोकप्रियता भी बढ़ेगी। कमाई हुई पूंजी को आप बिजनेस को बढ़ाने के लिए निवेश कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन लगभग 90 पर्सेन्ट मिलेगा।

Leave a Comment