एलन मस्क को पीछे छोड़ बने विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति | बर्नार्ड अरनॉल्ट कौन से बिजनेस करते है, जानिए इनकी टोटल इनकम

arnault bernard business

अरनॉल्ट और उनके फैमिली की नेटवर्थ को मिला दिया जाए तो दिसंबर 2022 में यह लगभग 188.6 बिलीयन डॉलर के आसपास उनकी नेट वर्थ है। हाल ही में विश्व में सबसे अमीर व्यक्ति बने बर्नार्ड अरनॉल्ट के कई सारी कंपनियां विदेशों में मौजूद है जिसमें वाइन, घड़ियां, ज्वेलरी, होटल, फैशन व लेदर गुड्स के साथ-साथ परफ्यूम और कॉस्मेटिक्स के धंधे इनके पूरे विश्व में काफी ज्यादा मुनाफे के साथ चल रहे हैं।

बर्नार्ड अरनॉल्ट के बिजनेस LVMH के कुल 5500 स्टोर्स पूरे विश्व में मौजूद है। अमेरिका के एलन मस्क को विश्व में सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पछाड़कर पहले नंबर पर आ गए हैं फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट।

Bernard Arnault ने बतौर इंजीनियर शुरू किया करियर

दुनिया भर में प्रसिद्ध एलवीएमएच के नाम से जाने जाने वाली ब्रांड के सीईओ और अध्यक्ष बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट का जन्म 5 मार्च 1929 को फ्रांस के ही रूबैक्स में स कारोबारी परिवार में हुआ था। बतौर इंजीनियर अपने करियर की शुरुआत करने वाले विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति अरनॉल्ट ने ईकोली पॉलिटेक्निक से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फेवरेट सविनय कंस्ट्रक्शन कंपनी में सर्वप्रथम बतौर इंजीनियर काम किया था। यहां इंजीनियर के रूप में काम कर कर अपने स्वयं के दम पर 1978 तक अरनॉल्ट ने सारे प्रमोशन हासिल करें जो कि कंपनी के अध्यक्ष पद तक पहुंचने के लिए एक सीढ़ी का काम करते हैं।

अरनॉल्ट ने इंजीनियर के रूप में काम करने के साथ ही फिइनांसियर अगाचे होल्डिंग कंपनी का ढांचा बना लिया। यह कंपनी बनाने के बाद एंड अरनॉल्ट दिन प्रतिदिन फैशन में अपनी रुचि दिखाने लगे और उसके कुछ ही समय बाद उन्होंने एक लग्जरी ब्रांड को बना लिया और उस ब्रांड को एक मुनाफा कमाने वाला ग्रुप बना दिया।

अपनी कंपनी के स्टार्स में काम करने वाले व्यक्तियों के साथ करते थे सीधी बातें, परिवार में दो बीवियों से है 5 बच्चे।

विश्व के सबसे अमीर शख्स अरनॉल्ट के 5 बच्चे हैं जो कि उनकी दो बीवियों के हैं। इन 5 बच्चों में से चार लड़के हैं जिनका नाम फ्रेडरिक, डेल्फिन, एंटोनी और एलेग्जेंडर लुइस विटॉन है। अरनॉल्ट कि इस बेशुमार दौलत का मालिक इन चारों में से कौन बनेगा यह बात सिर्फ बर्नार्ड अरनॉल्ट ही तय करेंगे। इन चारों में से किसी को भी अपनी संपत्ति का मालिक बना सकते हैं या फिर अपनी सारी संपत्ति दान भी कर सकते हैं।

पिछले कुछ दिनों पहले अर्नाल्ड ने अपनी ढेरों कंपनियों में से एक क्रिस्टियन बियर कंपनी में अपने दूसरे बेटे एंटोनी को एक खास पद पर नियुक्त किया है। फोर्ब्स की रिपोर्ट की माने तो दुनिया के सबसे अमीर शख्स अरनॉल्ट हर शनिवार को अपने 550 स्टोर्स में से 25 स्टार्स का दौरा करते हैं और वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों से सीधा बात करते हैं।

Leave a Comment