लॉन्च से पहले हुआ Iphone 16 लुक्स और फीचर्स लीक, जाने कैसा होने वाला है iphone16

लॉन्च से पहले हुई Iphone 16 के कुछ प्रोटोटाइप की तस्वीरे लीक

दोस्तो Apple एक ऐसी फोन निर्माता कंपनी है जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं, लग्जरी फोन सेगमेंट में अगर किसी फोन का नाम सबसे पहले आता है तो वह है Apple का Iphone और Iphone Pro, आज केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में Iphone के दीवानों की कमी नही है और इस बात का अंदाजा आप इससे भी लगा सकते है की केवल भारत में ही Iphone 15 के launch होते ही 1.5 मिलियन यूनिट्स बेची गई थी और अब आईफोन की चाह रखने वालो के बीच Iphone 15 लॉन्च होते ही Iphone 16 की चर्चा शुरू हो चुकी है।

Iphone के प्रति लोगो का क्रेज इतना है की लोग New Iphone Launch होते ही अपना पुराना आईफोन बेचकर नया लेटेस्ट Iphone खरीद लेते है। ऐसे में आप समझ सकते है की लोगो को Iphone 16 का कितना इंतजार होगा। आपको बता दे की Apple अपने Iphone 16 लाइनअप को सितंबर 2024 में लॉन्च करने वाली है लेकिन उससे पहले ही Iphone 16 के फीचर्स, डिजाइन और लुक सामने आ चुके है।

iPhone 15 की तुलना में Iphone 16 में होने वाले है कही सारे नए और एडवांस फीचर्स

MAC Rumers की एक रिपोर्ट के मुताबिक iphone 16 में आपको Apple का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला चिपसेट A18 Advance Bionic चिपसेट मिलने वाला है, और इस बार iphone16 सीरीज को कही सारे एडवांस और न्यू फीचर्स के साथ लांच किया जाएगा जिसमे सबसे बड़ा आकर्षण होगा Capture Button, यह कैप्चर बटन वीडियोग्राफी के लिए दिया जाएगा, और जब बात वीडियोग्राफी की आ रही है तो इसमें डिस्प्ले का अहम रहता है तो ऐसे में रयूमर्स की माने तो Iphone 16 के Pro models में कंपनी बड़ी डिस्प्ले दे सकती है। इसी के साथ Iphone 16 WiFi 7 सपोर्ट के साथ आने वाला है।

Share Now

Leave a Comment