Tata Nano Electric की नैया डुबाने आ रही है एक और शानदार सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, बेहतरीन फीचर्स से है लेस

Ligier Myli Electric Car

Tata Nano Electric की नैया डुबाने के लिए एक और शानदार फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार ऑटो मोबाइल सेक्टर के अंदर एंट्री करने वाली है। यह कार टाटा नैनो से भी छोटी कार होने वाली है और फीचर्स के मामले में काफी शानदार और रेंज भी काफी बेहतरीन मिलने वाली है। अगर आप भी किसी छोटी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में बैठे हुए हैं तो वफा की तलाश खत्म होने वाली है क्योंकि अब एक और शानदार छोटी इलेक्ट्रिक कार बाजार के अंदर एंट्री कर चुकी है। तो चलिए जानते हैं इस कंपनी के बारे में थोड़ा विस्तार से।

Ligier Myli Electric Car: फ्रांस की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में शामिल Ligier कंपनी ने भारतीय बाजार के अंदर अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है ऐसा कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है। यह कंपनी फ्रांस की सबसे छोटी कार बनाने वाली कंपनी है और साथ ही यह कंपनी अपने कार निर्माण के अंदर बेहतरीन फीचर्स को अलग प्रकार की डिजाइन देने के कारण काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यह कार निर्माता कंपनी अब भारत में अंदर भी अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि यह कार टाटा नैनो की कार से भी काफी ज्यादा छोटी हो सकती है।

Ligier Myli Electric Car जल्द आ सकती है भारतीय सड़क पर कमाल दिखाने

Motorbeam की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में फ्रांस की इस बेहतरीन कार निर्माता कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारतीय सड़कों पर अपना कमाल दिखा सकती हैं। हालांकि यह कार यूरोपियन मार्केट के अंदर पहले से ही अपना कमाल दिखा रही है। यह कार बेहतरीन लुक और शानदार रेंज के कारण काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।

Ligier Myli Electric Car की लॉन्चिंग डेट

अभी केवल इस कार को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों के ऊपर देखा गया है। अभी इस बात का अंदाजा लगाना नामुमकिन है कि यह कार बाजार के अंदर कब तक आ सकती है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि यह कारण बहुत जल्द 2023- 24 तक भारतीय बाजार के अंदर प्रवेश कर सकती है।

Ligier Myli Electric Car के फिचर्स और रेंज

यह कार 2 डोर वाली कार है। इस कार की लंबाई महज 2960 मीटर है। यह कार आइडियल, एपिक और रेबल वैरीअंट के अंदर उपलब्ध है। अगर हम बात करें इस कार की रेंज की तो अभी यह कार यूरोपीय बाजार के अंदर मौजूद है। जहां पर यह कार 120 से लेकर 125 किलोमीटर तक की रेंज दे रही है ऐसा कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है। इस कार के बाहर के मार्केट के अंदर कीमत €12,499 से लेकर €17,099 तक है।

Share Now

Leave a Comment