लेदर डिजाइन के साथ धांसू लुक में लॉन्च Moto G84, कैमरा क्वालिटी है शानदार

मोटोरोला ने आप सैमसंग और वो को टक्कर देने के लिए अपने स्मार्टफोंस में अच्छी कैमरा क्वालिटी और धांसू डिजाइन के साथ लॉन्च करने वाला है स्मार्टफोन की खासियत यह है कि बजट में स्मार्टफोन में आपको अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ प्रीमियम लुक्स और क्लासिक डिजाइन देखने को मिलती है अगर आप भी स्मार्टफोन के बारे में और अधिक जानना चाहते हो तो नीचे खबर को पूरी पड़े।

Moto G84-Specification

5000mAh की बड़ी बैटरी वाले इस Motorola स्मार्टफोन DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी के साथ 6.55 इंच की Full HD+ pOLED डिस्प्ले देने वाला है जिसमें आपको 1300 nits की धाकड़ ब्राइटनेस कैपेसिटी और HDR 10+ का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Moto G84-Discount offer

Motorola ने Moto G84 को ₹19999 की कीमत पर लॉन्च किया था और लॉन्च के समय काफी चर्चा में था लेकिन त्योहारों के सीजन में मोटोरोला ने इस 5G स्मार्टफोन पर हजार रुपए का स्पेशल डिस्काउंट ऑफर दिया है जिसके बाद इसकी कीमत ₹18999 हो चुकी है।

Moto G84- Camera and Disign

बता दे कि स्मार्टफोन में आपको प्रीमियम लेदर बैक डिजाइन के साथ धांसू लुक्स और 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और सपोर्टिव कैमरा के तौर पर 8 मेगापिक्सल का Ultra Wide कैमरा देखने को मिलता है फ्रंट में सेल्फी रिकॉर्ड करने के लिए स्मार्टफोन में आपको 16MP का Sony imx सेंसर वाला धाकड़ कैमरा जो 1080 * 720@30fps पर आपकी सेल्फी वीडियो को रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है।

Moto G84- Battery and ram

5000mAh की धाकड़ बैटरी के साथ स्मार्टफोन में आपको 40 मिनट में 100% चार्ज करने के लिए 33W का Motorola का सुपर फास्ट चार्जर देखने को मिलता है जो की एक बार 100% चार्ज होने के बाद लगातार 11 से ज्यादा घंटे तक आपको अच्छी खासी बैटरी बैकअप दे देती है अगर आप इसमें हाई ग्रैफिक्स में गेम खेलते हो तो 7 से 8 घंटे का बैटरी बैकअप बिना हैंग हुए आराम से मिल जाता है।

Moto G84-Power

मोटरोला के स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज के साथ 1TB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इस धमाकेदार स्टोरेज टाइप के साथ इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 698 का धमाकेदार प्रोसेसर मिलता है जो इसकी परफॉर्मेंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है उसके साथ आप हाई ग्राफिक गेम को 60fps पर खेल सकते हो।

>> हुस्न की हसीनाओं को दिवाना बनाने आया Realme का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी में OnePlus का बाप 

Share Now

Leave a Comment