OnePlus के इस फोन के आगे बड़े बड़े भरते है पानी, सस्ते फोन में मिलते है iphone जिसे फीचर्स

OnePlus Nord 3

जबसे OnePlus ने अपनी Nord सीरीज को भारतीय बाजार में लॉच किया है तब से लोगो में OnePlus के smartphone को लेकर दिलचस्पी बढ़ती हुई नजर आ रही है, OnePlus की Nord सीरीज एक मिड सेगमेंट के Smartphone की सीरीज है जिसमे आधुनिक कैमरा, दमदार प्रॉसेसर और पावरफुल बैटरी का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसी सीरीज को आगे बढ़ते हुए हाल ही में OnePlus ने Nord 3 को भारतीय बाजार में उतार दिया है, तो चलिए आपको विस्तार से बताते है OnePlus Nord 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेश के बारे में।

OnePlus Nord 3 में मिलने वाला है जबर्दस्त डिस्प्ले

OnePlus Nord 3 के Display की बात की जाए तो इस 5G smartphone में आपको 6.73 इंच का Super Fluid Amoled Display मिलता है, वो भी एक्स्ट्रा लार्ज 120 Hz के डायनेमिक Frame Rate के साथ जो की आपके फोन चलाने के एक्सपीरियंस को और अधिक बड़ा देता है। इसी के साथ इस फ़ोन में आपको 1450Nits की Brightness देखने को मिलती है।

OnePlus Nord 3 के processor और battery पर भी डाल लीजिए एक बार नजर

दोस्तो अब बात करते है इस जबरदस्त फोन के प्रोसेसर के बारे में, Nord 3 में आपको मीडिया टेक dimensity 9000 चिपसेट का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जिसको सपोर्ट करने के लिए कंपनी ने इस फोन में दमदार 5000mAh की बैटरी दी है जिसे 80W के सुपरवुक चार्जर के साथ मिनटों में चार्ज किया जा सकता है।

जाने क्या है खास OnePlus Nord 3 के Camera में

दोस्तो OnePlus Nord 3 में आपको Dual Camera with Triple Lens Setup के साथ देखने को मिलता है, जिसमे 50MP का मैन कैमरा सोनी आईएमएक्स 890 सेंसर के साथ, 8MP अल्ट्रा वाइल्ड लेंस और 2MP का माइक्रो लेंस मिलता है, इस बार OnePlus ने अपने मिड सेगमेंट रेंज वाले फोन में अपने फ्लैगशिप फोन का कैमरा सेटअप दिया है इस तरह का कैमरा आपको OnePlus के Flagship Model 11 और 11R में मिलता है।

अब जान लेते है OnePlus Nord 3 की कीमत के बारे में

OnePlus Nord 3 5G अभी 2 वेरिएंट में अवेलेबल है, जिसमे 8GB RAM और 128GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रखी गई है, और इसी तरह 16RAM और 256GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रखी गई है। कम्पनी के Instore Discounts के साथ आपको इस फोन पर कही सारे ऑफर्स भी देखने को मिल सकते है।

Share Now

Leave a Comment