18 अगस्त को खुलने वाला है एक और नई कंपनी का आईपीओ जाने ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है इसका प्रीमियम

Pyramid Technoplast Ipo on 18 august

आईपीओ के अंदर निवेश करने वालों के लिए एक और बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी बनती दिखाई दे रही है क्योंकि 18 अगस्त को एक और नई कंपनी अपना आईपीओ खोलने वाली है। जिसके अंदर कंपनी ने इसकी ओपनिंग डेट के साथ-साथ लॉट साइज और प्राइस बैंड भी सही कर दिया है। साथ ही ग्रे मार्केट का प्रीमियम भी आईपीओ के पक्ष में देखने को मिल रहा है।

Upcoming IPO: देश की एक और जानी-मानी और दिग्गज कंपनी Pyramid Technoplast अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है। निवेशकों के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि तभी इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम काफी बेहतर देखने को मिल रहे हैं। निवेशक इस आईपीओ के अंदर दम लगा सकते हैं। आज हम इस आईपीओ के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

Pyramid Technoplast लॉन्च करने वाली है अपना आईपीओ

यह भारत की एक दिग्गज कंपनी है जो कि पॉलीमर बेस्ड मोल्टेड प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती हैं। यह कंपनी 18 अगस्त 2023 को अपना आईपीओ खुलने वाली है जो कि निवेशकों के लिए 22 अगस्त तक खुला रहेगा निवेशक इस बीच अपना था इस आईपीओ के अंदर लगा सकते हैं। कंपनी ने अपने आईपीओ के अंदर 90 शेयर का एक लोट साइज सही किया है। वहीं कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 151 – 166 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी इस आईपीओ के अंदर 92,200,00 के शेयर इश्यू करने वाली है।

जरूर पढ़े: रोज निकल रहे हैं नए नए IPO, क्या होता है IPO? और आप कैसे कमा सकते हैं IPO से पैसा, यहां देखें पूरी जानकारी

ग्रे मार्केट में भी कर रही है शानदार प्रदर्शन

Pyramid Technoplast कंपनी के आईपीओ से पहले इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम के अंदर शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम अभी ₹19 पर चल रहा है इस हिसाब से इस कंपनी के निवेशकों को लिस्टिंग तक 11% से भी ज्यादा का फायदा मिल सकता है। हालांकि अभी इसके अंदर और भी बदलाव देखे जा सकते हैं।

Pyramid Technoplast IPO से जुड़ी अन्य जानकारी

किसी भी निवेशक को इस आईपीओ के अंदर दांव लगाने के लिए ₹14940 का निवेश करना पड़ेगा। वही इस कंपनी के आईपीओ के अंदर 50% का कोटा खुदरा निवेशकों के लिए तय किया गया है वहीं 30% QIB निवेशकों के लिए तो वहीं 20% नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए तय किया गया है। वही इस कंपनी के शेयर 25 अगस्त को अलॉट कर दिए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ के अंदर शेयर आलोट नहीं हुए हैं। उन्हें 28 अगस्त तक रिफंड कर दिया जाएगा वही 29 अगस्त को शेयर निवेशकों के डिमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे। इस कंपनी की लिस्टिंग से और बीएससी दोनों पर 30 अगस्त को की जाएगी।

Note – The Direct Business किसी भी आईपीओ के अंदर निवेश की सलाह नहीं देता है आप निवेश अपने जोखिम के अधीन करें।

Share Now

Leave a Comment