बजट में DSLR कैमरा क्वालिटी देगा Galaxy A34, 48MP का प्राइमरी कैमरे के साथ जाने और क्या है खास

अगर आप भी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हो जो आपको बजट सेगमेंट में 120Hz Amoled डिस्प्ले के साथ DSLR लेवल कैमरा क्वालिटी और 11 से 12 घंटे चलने वाली बैटरी बैकअप डेटा हो तो यह खबर आपके लिए स्पेशल होने वाली है ध्यान से पढ़ें।

Samsung Galaxy A34 – Features

Samsung के बजट में आने वाले स्मार्टफोन में आपको 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी और सैमसंग का एक धाकड़ प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जिसके बारे में हमने नीचे एक-एक करके बारीकी से बताया है।

Samsung Galaxy A34 – Camera

अच्छी वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में आपको 48MP का प्राइमरी कैमरे के साथ दो सपोर्टिव कैमरा जिसमें 8MP Ultra Wide और 5MP Macro lens सेंसर के साथ बेहतर क्वालिटी देने वाले हैं साथ ही इसमें आपको 13MP का धाकड़ क्वालिटी वाला सोनी सेंसर के साथ सेल्फी कैमरा मिलने वाला है जो की 1080*720 की रेजोल्यूशन पर आपकी सेल्फी वीडियो और वीडियो कॉलिंग को अच्छी क्वालिटी के साथ दिखाएगा।

Samsung Galaxy A34 – Display

Samsung Galaxy A34 5G मैं आपको 120Hz की सुपरफास्ट रिफ्रैश रेटिंग के साथ 6.6 इंच की Super Amoled डिस्पले देखने को मिलने वाली है जो कि आपको प्रीमियम कलर्स के साथ 950 nits की पिक ब्राइटनेस कैपेसिटी और बॉर्डरलेस डिस्प्ले लुक देने वाली है।

Samsung Galaxy A34 – Battery

सुपर फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी देखने को मिलती है जो की एक बार 100% चार्ज होने के बाद 10 से 11 घंटा का बैटरी बैकअप आसानी से देने वाली है।

Samsung Galaxy A34 – Ram

8GB रैम के साथ स्मार्टफोन में आपको 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलने वाली है जो कि आपके पुराने से पुराने फोटोस को बिना एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड डालें आपके डिवाइस में स्टोरेज के रूप में बिना हैंग हुए रखेगी।

Samsung Galaxy A34 – Price

Samsumg ने अपने Galaxy A34 धाकड़ स्मार्टफोन को 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को ₹39999 की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया है और अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर इस पर आपको सीधा ₹6000 का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जो कि आपके लिए फायदेमंद सौदा हो सकता है।

बजट में Samsung का धाकड़ फोन होगा आपका, आज ही खरीदे ये तूफानी स्मार्टफोन

Share Now

Leave a Comment