इस कंपनी ने अपने निवेशकों के पैसे को कर दिया 8 गुना लॉन्ग टर्म पोजीशनल वाले निवेशक बन गए मालामाल

shreeji Translogistics Bonus Share

नमस्कार दोस्तों आज के शेयर बाजार कि इस खबर के अंदर हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी कंपनी का शेयर जिसने अपने निवेशकों के पैसे को 8 गुना कर दिया है। वही लॉन्ग टर्म पोजीशनल वाले निवेशक इस कंपनी के अंदर मालामाल बन गए हैं। अगर आप भी शेयर बाजार के अंदर निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी हो सकती है क्योंकि लंबे समय तक किसी भी कंपनी के शेयर को होल्ड करके रखना एक और बड़ी अपॉर्चुनिटी रहती है क्योंकि कंपनी समय-समय पर बोनस शेयर और डिविडेंड देती रहती है।

Bonus Share: Shreeji Translogistics कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है क्योंकि कंपनी अपने आईपीओ के लॉन्च होने के बाद अभी तक अपने निवेशकों को दो बोनस शेयर दे चुकी है। जिसकी वजह से निवेशकों के पैसे में भी वृद्धि हुई है। जहां कंपनी की लोट साइज के हिसाब से निवेशकों के पास मात्र 1000 शेयर थे वही बोनस शेयर देने के बाद 15000 शेयर में बदल गए हैं जिसकी वजह से निवेशक मालामाल हो गए हैं।

Shreeji Translogistics कंपनी ने बना दिया निवेशकों को मालामाल

Shreeji Translogistics कंपनी ने अपने लंबे समय वाले शेरहोल्डर्स को मालामाल कर दिया इस कंपनी का आईपीओ वर्ष 2017 के अंदर लॉन्च हुआ था। जिसके लिए कंपनी ने ₹130 की प्राइस में तय की थी वही 1000 की इसकी लॉट साइज थी। इस कंपनी के शेरहोल्डर्स मालामाल हो चुके हैं क्योंकि यह कंपनी अभी तक अपने योग्य निवेशकों को दो बोनस शेयर दे चुकी है।

Shreeji Translogistics दे चुकी है दो बोनस शेयर

यह कंपनी अपने निवेशकों को अभी तक दो बोनस शेयर दे चुकी हैं कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों के लिए एक शेयर के ऊपर दो बोनस शेयर दिए हैं। अगर किसी भी निवेशक ने इस कंपनी के आईपीओ के अंदर एक लोट साइज का निवेश किया होता यानी कि उसने मात्र 1.30 लाख रुपए निवेश किए होते हैं तो आज वह मालामाल हो जाता। क्योंकि कंपनी के आईपीओ के अंदर निवेशकों को 1000 शेयर अलॉट किए थे। इसके बाद कंपनी ने बोनस शेयर दिए थे। आज फोन लॉन्ग टर्म पोजीशनल वाले शेरहोल्डर्स के पास लगभग इस कंपनी के 15000 शेयर हो चुके हैं।

मात्र 6 साल में कंपनी के निवेशक हो गए मालामाल

इस कंपनी के निवेशक मात्र 6 साल के अंदर मालामाल हो गए हैं क्योंकि जब इस आईपीओ के अंदर निवेशकों ने दांव लगाया था तब उन्हें मात्र 1.30 लाख रुपए का निवेश करना पड़ा था लेकिन वह 6 साल बाद वह पैसा 10.30 लाख रुपए में बदल गया है यानी कि कंपनी ने निवेशकों के पैसे को आठ गुना कर दिया है।

Note – The Direct Business किसी भी कंपनी के शेयर को ना तो खरीदने की सलाह देता है ना ही उन्हें बेचने की सलाह देता है आप निवेश अपने जोखिम के अधीन करें।

Share Now

Leave a Comment