Business Idea: यह सदाबहार बिजनेस बना देगा आपको अपने इलाके का सेठ, आज से ही करे शुरुवात

Small Business Idea: दोस्तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिसमे ना तो आपको कोई भारी इन्वेस्टमेंट करना होगी और ना ही इस बिजनेस को करने के लिए आपको अपना ज्यादा समय देना होगा, अगर आप हमारे बताए हुए तरीके को इस्तमाल करते है तो हमारा दावा है धीरे धीरे इस बिजनेस को करते हुए आगे चल कर आप एक बड़े कारोबारी के रूप में निकल कर आयेंगे तो चलिए जानते है क्या ही आखिर वो बिजनेस आइडिया।

कम निवेश में शुरू होगा यह सदाबहार बिजनेस आइडिया

दोस्तो आज हम आपको जिस बिजनेस की जानकारी दे रहे है वो हिंदुस्तान के हर घर की जरूरत है और इसकी खपत भी अच्छी खासी है, हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वो बिजनस है चाय पत्ती का, अब आप यह सोच रहे होंगे आखिर चाय के बिजनेस से कोई बड़ा कारोबारी केसे बन सकता है? तो घबराए नहीं इस लेख के अंत तक आपको इस बिजनेस की पूरी जानकारी मिलने वाली है अथवा हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताएंगे जिसका इस्तमाल कर के आप बड़ी आसानी से कम निवेश में बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते है।

कहा से शुरू करे चाय पत्ती का बिजनेस

चायपत्ती का बिजनेस शुरू करना बेहद आसान है इसके लिए आपके पास दो विकल्प है या तो आप किसी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर अपने शहर या गांव की दुकानों पे जाकर बेच सकते है या फिर आप किसी बड़ी व्यापारी से माल लेकर उसे छोटी छोटी पैकिंग में घर घर जाकर बेच सकते है। अगर आप एक बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते है तो हमारी सलाह होगी आप दूसरे विकल्प से इस बिजनेस की शुरुवात करे।

केसे शुरू करे चाय पत्ती का बिजनेस

अगर आपने दूसरा विकल्प चुना है तो निश्चित ही आप एक बड़ी सोच वाले वायक्ति है, आपको बता दे की चाय पत्ती की खेती देश में कुछ ही जगह की जाती है जिसमे आसाम और दार्जलिंग की चाय पत्ती की मांग भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से सबसे अधिक है। जहा मार्केट में  पैकेट वाली चाय की कीमत 450 से 500 रुपए प्रति किलो है वही खुली चाय पत्ती बाजारों में 150 से 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलती है। लेकिन यदि आप थोक भाव में चाय पत्ती किसी बड़ी डीलर से खरीदते है तो वही खुली चाय आपको 50 से 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल जायेगी आपको बस अपनी जरूरत और बिक्री के हिसाब से 250grm, आधा किलो और 1 किलो की पैकिंग तैयार कर के घर घर जाकर कस्टमर बनने होंगे।

हर महीने होगी कमाई चाय पत्ती के बिजनेस से

अब आपके पास फिर से दो विकल्प है इस बिजनेस के माध्यम से पैसा कमाने के या तो आप अपने इलाके को लोकल दुकानों पर जाकर अपने माल को बंदी करवा सकते है या तो आप स्वयं घर घर जाकर आपने माल को बेच सकते है, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। यदि आप चाहे तो दोनो ही तरह से इस बिजनस को कर सकते है। इस बिजनेस में आपको कम से कम 10000 की लागत के सात शुरुवात करना चाहिए जिससे की आपको उचित भाव में माल मिल सके, जो लोग इस तरह का बिजनेस कर रहे है वे लोग हर 10000 की लागत पर 50000 का व्यवसाय कर लेते है।

केवल 100 रुपए लगा कर इस बिजनेस से कमाए महीने के लाखो रुपए, 2024 में कमाई के ज्यादा अवसर

Share Now

Leave a Comment